इनमें से कौन सी नदी बिहार में बहते है?
A) ब्रह्मपुत्र
B) ताप्ती
C) गंगा
D) गोदावरी
Answer : C
Description :
गंगा का उद्गम उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के 3900 मी. की ऊँचाई पर स्थित गोमुख के निकट गंगोत्री हिमानी से हुआ है। इसे भागीरथी के नाम से भी जानते हैं। जब यह देव प्रयाग में भागीरथी अलकनन्दा से मिलती है तो इसकी संयुक्त धारा को गंगा के नाम से जानते है। हरिद्वार के पास गंगा मैदान में प्रवेश करती है और इलाहाबाद में इसमें यमुना का संगम होता है उसके पश्चात् गंगा आगे बढ़ती हुई चौसा के निकट बिहार में प्रवेश करती है। उत्तर दिशा में गंगा में मिलने वाली प्रमुख नदियाँ-घाघरा, गंडक, बागमती, कमला, बलान, बूढ़ी गंडक और महानंदा है और दक्षिण से आकर मिलने वाली प्रमुख नदियाँ है-कर्मनासा, सोन, पुनपुन, फल्गु, किउल आदि। जब यह नदी बांग्लादेश में प्रवेश करती है तो इसे पद्मा कहते है।
Related Questions - 1
बिहार के उस क्षेत्र की पहचान कीजिए, जहाँ संथालों ने 1855-56 में अपनी सरकार की घोषणा की थी?
A) मुंगेर-भागलपुर
B) भागलपुर-राजमहल
C) गया-मुंगेर
D) शाहाबाद-गया
Related Questions - 2
जायद की फसल उगाने वाले जिलों में कौन-सा जिला शामिल नहीं है?
A) दरभंगा
B) मुजफ्फरपुर
C) सहरसा
D) बांका
Related Questions - 3
दक्षिण बिहार की प्रधान नदी सोन का उदगम् स्थल कौन सा है?
A) अमरकंटक
B) विंध्याचल की पहाड़ी
C) छोटानागपुर की पहाड़ी
D) हिमालय श्रेणी
Related Questions - 4
बिहार में दक्षिणा-पश्चिमी मानसून के पूर्व की चक्रवातीय वर्षा का सर्वाधिक लाभ किन जिलों के फसलों को मिलता है?
A) किशनगंज-कटिहार-अररिया
B) किशनगंज-पटना-गया
C) किशनगंज-औरंगाबाद-गया
D) अररिया-मुजफ्फरपुर-सारण
Related Questions - 5
सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दौरान छपरा जेल कैदियों ने नंगी हड़ताल किस मांग को लेकर की थी?
A) रिहाई की मांग
B) स्वदेशी वस्त्र की मांग
C) सजा कम करने की मांग
D) अच्छी एवं नए वस्त्रों की मांग