Question :

इनमें से कौन सी नदी बिहार में बहते है?


A) ब्रह्मपुत्र
B) ताप्ती
C) गंगा
D) गोदावरी

Answer : C

Description :


गंगा का उद्गम उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के 3900 मी. की ऊँचाई पर स्थित गोमुख के निकट गंगोत्री हिमानी से हुआ है। इसे भागीरथी के नाम से भी जानते हैं। जब यह देव प्रयाग में भागीरथी अलकनन्दा से मिलती है तो इसकी संयुक्त धारा को गंगा के नाम से जानते है। हरिद्वार के पास गंगा मैदान में प्रवेश करती है और इलाहाबाद में इसमें यमुना का संगम होता है उसके पश्चात् गंगा आगे बढ़ती हुई चौसा के निकट बिहार में प्रवेश करती है। उत्तर दिशा में गंगा में मिलने वाली प्रमुख नदियाँ-घाघरा, गंडक, बागमती, कमला, बलान, बूढ़ी गंडक और महानंदा है और दक्षिण से आकर मिलने वाली प्रमुख नदियाँ है-कर्मनासा, सोन, पुनपुन, फल्गु, किउल आदि। जब यह नदी बांग्लादेश में प्रवेश करती है तो इसे पद्मा कहते है।


Related Questions - 1


बख्तियार खिलजी की बिहार में पहली महत्वपूर्ण विजय कहाँ की थी?


A) बिहार शरीफ (ओदंतपुरी)
B) अजीमाबाद
C) गया
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 2


अथर्ववेद में 'व्रात्य' शब्द का प्रयोग किस राज्य के लोगों के लिए किया गया है ?


A) विदेह
B) मगध
C) वज्जि
D) अंग

View Answer

Related Questions - 3


चौकीदारी कर बंदी आंदोलन के प्रणेता कौन थे?


A) गंगा प्रसाद
B) जगन्नाथ प्रसाद
C) अनुराग सिंह
D) सत्यनारायण सिंह

View Answer

Related Questions - 4


मौर्यकालीन पाटलिपुत्र नगर प्रशासन क सम्बन्ध में जानकारी का प्रमुख स्रोत कौन-सा है?


A) अर्थशास्त्र
B) मुद्राराक्षस
C) इण्डिका
D) देवबर्नाक अभिलेख

View Answer

Related Questions - 5


भारत के राज्यों में बिहार आम उत्पादन में कौन-सा स्थान रखता है?


A) तीसरा
B) चौथा
C) पांचवाँ
D) छठा

View Answer