Question :

इनमें से कौन सी नदी बिहार में बहते है?


A) ब्रह्मपुत्र
B) ताप्ती
C) गंगा
D) गोदावरी

Answer : C

Description :


गंगा का उद्गम उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के 3900 मी. की ऊँचाई पर स्थित गोमुख के निकट गंगोत्री हिमानी से हुआ है। इसे भागीरथी के नाम से भी जानते हैं। जब यह देव प्रयाग में भागीरथी अलकनन्दा से मिलती है तो इसकी संयुक्त धारा को गंगा के नाम से जानते है। हरिद्वार के पास गंगा मैदान में प्रवेश करती है और इलाहाबाद में इसमें यमुना का संगम होता है उसके पश्चात् गंगा आगे बढ़ती हुई चौसा के निकट बिहार में प्रवेश करती है। उत्तर दिशा में गंगा में मिलने वाली प्रमुख नदियाँ-घाघरा, गंडक, बागमती, कमला, बलान, बूढ़ी गंडक और महानंदा है और दक्षिण से आकर मिलने वाली प्रमुख नदियाँ है-कर्मनासा, सोन, पुनपुन, फल्गु, किउल आदि। जब यह नदी बांग्लादेश में प्रवेश करती है तो इसे पद्मा कहते है।


Related Questions - 1


किसी राज्य में विधान परिषद् की संरचना अथवा विघटन किया जा सकता है-


A) उस राज्य की विधानसभा द्वारा
B) संसद द्वारा
C) संसद द्वारा, राज्यसभा की अनुशंसा पर
D) राष्ट्रपति द्वारा, राज्यसभा की अनुशंसा पर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में उत्तरी गंगा के मैदान में निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी नहीं पाई जाती है?


A) दलदली मिट्टी
B) नवीन जलोढ़ मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) बल सुन्दरी मिट्टी

View Answer

Related Questions - 3


सूर वंश की स्थापना किसने की थी?


A) शेरशाह
B) हसन खाँ
C) मुहम्मद नूहानी
D) दरिया खाँ

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में निर्वाचित लोकप्रिय सरकार सर्वप्रथम कब बनी थी?


A) 1935 ईᵒ में
B) 1940 ईᵒ में
C) 1937 ईᵒ में
D) 1947 ईᵒ में

View Answer

Related Questions - 5


किस पहाड़ियों से अमर सिंह, अंग्रेजों की सेना के विरुद्ध छापामार युद्ध करता रहा?


A) राजगीर की पहाड़ियाँ
B) कैमूर की पहाड़ियाँ
C) सोमेश्वर की पहाड़ियाँ
D) नेपाल की पहाड़याँ

View Answer