इनमें से कौन सी नदी बिहार में बहते है?
A) ब्रह्मपुत्र
B) ताप्ती
C) गंगा
D) गोदावरी
Answer : C
Description :
गंगा का उद्गम उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के 3900 मी. की ऊँचाई पर स्थित गोमुख के निकट गंगोत्री हिमानी से हुआ है। इसे भागीरथी के नाम से भी जानते हैं। जब यह देव प्रयाग में भागीरथी अलकनन्दा से मिलती है तो इसकी संयुक्त धारा को गंगा के नाम से जानते है। हरिद्वार के पास गंगा मैदान में प्रवेश करती है और इलाहाबाद में इसमें यमुना का संगम होता है उसके पश्चात् गंगा आगे बढ़ती हुई चौसा के निकट बिहार में प्रवेश करती है। उत्तर दिशा में गंगा में मिलने वाली प्रमुख नदियाँ-घाघरा, गंडक, बागमती, कमला, बलान, बूढ़ी गंडक और महानंदा है और दक्षिण से आकर मिलने वाली प्रमुख नदियाँ है-कर्मनासा, सोन, पुनपुन, फल्गु, किउल आदि। जब यह नदी बांग्लादेश में प्रवेश करती है तो इसे पद्मा कहते है।
Related Questions - 1
बिहार में प्रोजेक्ट टाइगर के अंतर्गत आने वाले अभयारण्य कौन हैं??
A) वाल्मीकि नगर
B) भीम बाँध
C) संजय गाँधी जैविक अद्यान
D) अ एवं ब दोनों
Related Questions - 2
बिहार राज्य के किस जिले के गाँव चिनबेरिया को आदर्श गाँव बनाने के लिए दक्षिण कोरिया ने गोद लिया है?
A) जमुई
B) नालंदा
C) सारण
D) अरवल
Related Questions - 3
श्री जगत नारायण लाल की पत्नी का नाम क्या था?
A) श्रीमती रामप्यारी
B) श्रीमती सुन्दरी देवी
C) श्रीमती भगवती देवी
D) श्रीमती मंगला देवी
Related Questions - 4
चिरांद का पुरातत्वीय स्थल किससे सम्बद्ध है?
A) मेगालिथिक संस्कृति से
B) हड़प्पन संस्कृति से
C) नियोलिथिक संस्कृति से
D) मौर्यकाल से
Related Questions - 5
बिहार राज्य प्रशासनिक सुधार आयोग के अनुशंसा पर बिहार में किसकों भंग किया गया था?
A) बिहार इंटरमीडिएड कॉसिल
B) विश्वविद्यालय सेवा आयोग
C) कॉलेज सेवा आयोग
D) उपर्युक्त सभी