Question :

इनमें से कौन सी नदी बिहार में बहते है?


A) ब्रह्मपुत्र
B) ताप्ती
C) गंगा
D) गोदावरी

Answer : C

Description :


गंगा का उद्गम उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के 3900 मी. की ऊँचाई पर स्थित गोमुख के निकट गंगोत्री हिमानी से हुआ है। इसे भागीरथी के नाम से भी जानते हैं। जब यह देव प्रयाग में भागीरथी अलकनन्दा से मिलती है तो इसकी संयुक्त धारा को गंगा के नाम से जानते है। हरिद्वार के पास गंगा मैदान में प्रवेश करती है और इलाहाबाद में इसमें यमुना का संगम होता है उसके पश्चात् गंगा आगे बढ़ती हुई चौसा के निकट बिहार में प्रवेश करती है। उत्तर दिशा में गंगा में मिलने वाली प्रमुख नदियाँ-घाघरा, गंडक, बागमती, कमला, बलान, बूढ़ी गंडक और महानंदा है और दक्षिण से आकर मिलने वाली प्रमुख नदियाँ है-कर्मनासा, सोन, पुनपुन, फल्गु, किउल आदि। जब यह नदी बांग्लादेश में प्रवेश करती है तो इसे पद्मा कहते है।


Related Questions - 1


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत है-


A) 11.29%
B) 8.12%
C) 11.34%
D) 16.25%

View Answer

Related Questions - 2


मुगल शासक फर्रुखशियर के शासनकाल में बिहार में कितने गवर्नर बने ?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के किस नेता ने महात्मा गाँधी के साथ किसान आंदोलन का नेतृत्व किया था?


A) बाबा रामचन्द्र
B) डा. राजेन्द्र प्रसाद
C) राजकुमार शुक्ल
D) रफी अहमद किदवई

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य के श्रुति जयसवाल किस खेल से संबंधित हैं?


A) टेनिस
B) शतरंज
C) बास्केटबॉल
D) निशानेबाजी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार प्रांतीय सम्मेलन के 12वें अधिवेशन 28 एवं 29 अगस्त 1920 को असहयोग का समर्थन तथा प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। यह अधवेशन कहाँ हुआ था?


A) भागलपुर
B) पटना
C) मुजफ्फरपुर
D) गया

View Answer