Question :

इनमें से कौन सी नदी बिहार में बहते है?


A) ब्रह्मपुत्र
B) ताप्ती
C) गंगा
D) गोदावरी

Answer : C

Description :


गंगा का उद्गम उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के 3900 मी. की ऊँचाई पर स्थित गोमुख के निकट गंगोत्री हिमानी से हुआ है। इसे भागीरथी के नाम से भी जानते हैं। जब यह देव प्रयाग में भागीरथी अलकनन्दा से मिलती है तो इसकी संयुक्त धारा को गंगा के नाम से जानते है। हरिद्वार के पास गंगा मैदान में प्रवेश करती है और इलाहाबाद में इसमें यमुना का संगम होता है उसके पश्चात् गंगा आगे बढ़ती हुई चौसा के निकट बिहार में प्रवेश करती है। उत्तर दिशा में गंगा में मिलने वाली प्रमुख नदियाँ-घाघरा, गंडक, बागमती, कमला, बलान, बूढ़ी गंडक और महानंदा है और दक्षिण से आकर मिलने वाली प्रमुख नदियाँ है-कर्मनासा, सोन, पुनपुन, फल्गु, किउल आदि। जब यह नदी बांग्लादेश में प्रवेश करती है तो इसे पद्मा कहते है।


Related Questions - 1


मगध साम्राज्य का उत्कर्ष कहाँ हुआ था?


A) जरासंध के शासनकाल में
B) बिम्बिसार के शासनकाल में
C) अजातशत्रु के शासनकाल में
D) चन्द्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में

View Answer

Related Questions - 2


पटना के 1857 के विद्रोह के नेता पीर अली को फांसी कब हुई थी-


A) 7 जुलाई, 1858
B) 7 जुलाई, 1857
C) 7 अगस्त, 1858
D) 7 अगस्त, 1857

View Answer

Related Questions - 3


किस पर तिरहुत षड्यंत्र केस का मुकदमा चला था?


A) योगेन्द्र शुक्ल
B) बंकिमचंद्र मित्र
C) योगेन्द्र सिन्हा
D) सचिन सान्याल

View Answer

Related Questions - 4


सन् 1956 में भारत राज्य पुनर्गठन के समय पुराने बिहार का कौन-सा जिला पश्चिम बंगाल में शामिल किया गया था?


A) किशनगंज
B) रानीगंज
C) मानभूम
D) साहेबगंज

View Answer

Related Questions - 5


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की सबसे कम जनसंख्या है?


A) शिवहर
B) अरवल
C) शेखपुरा
D) कैमूर

View Answer