Question :

राजगीर में पर्यटकों के लिए क्या दर्शनीय है?


A) जरासंध का अखारा
B) गृध्रकूट पर्वत
C) मखदुम साहब का हुजरा
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


राजगीर अथवा राजगृह नालंदा से 19 किलोमीटर और पटना से 103 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है। यह हिन्दू, बौद्ध एवं जैन धर्मो का पवित्र तीर्थ स्थल है। यह प्राचीन काल में मगध राज्य की राजधानी था। राजगीर में पर्यटकों के लिए दर्शनीय स्थल है- जरासंध का अखाड़ा, गृध्रकूट पर्वत, जापानी मंदिर, रज्जूमार्ग, सप्तपर्णी गुफा, जीवकाश्रवण, सोनभंडार गुफाएँ, मनियार मठ, बिम्बसार की जेल, मखदूम साहब का हुजरा (प्रार्थना करने की गुफा), गर्म पानी के कुण्ड आदि।


Related Questions - 1


बिहार में सैनिक अभियान आयोजित करनेवाला पहला सुल्तान कौन था ?


A) कुतुबद्दीन
B) इल्तुतमिश
C) बलबन
D) अलाउद्दीन खलजी

View Answer

Related Questions - 2


मगध के किस शासक को 'कलि का अंश' परशुराम अवतार' 'क्षत्रियों का नाशक', सर्वक्षत्रांतक, 'एकछत्र' और 'एकराट' कहा गया है?


A) घनानंद
B) महापद्मनंद
C) अजातशत्रु
D) उदयिन

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में आदिमानव के उपस्थिति के आरंभिक साक्ष्य किस युग के हैं?


A) पूर्व प्रस्तर
B) मध्य प्रस्तर
C) नव प्रस्तर
D) हड़प्पा

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रांतीय किसान सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


A) स्वामी सहजानंद
B) राजेन्द्र प्रसाद
C) शाह मुहम्मद जुब्वेर
D) बाबू श्रीकृष्ण सिंह

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में लॉन टेनिस से संबंधित कौन-से-कथन सत्य है?


A) लॉन टेनिस की शुरुआत 1912 के पूर्व, पटना में ही बांकीपुर एवं पटना न्यू क्लब में हुई
B) 1930 में ब्रिटिश टीम के साथ लॉन टेनिस में डेविस कप का आयोजन हुआ।
C) 1970 में पाकिस्तान की टीम के साथ पटना में डेविस कप का मैच आयोजित हुआ।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer