Question :

राजगीर में पर्यटकों के लिए क्या दर्शनीय है?


A) जरासंध का अखारा
B) गृध्रकूट पर्वत
C) मखदुम साहब का हुजरा
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


राजगीर अथवा राजगृह नालंदा से 19 किलोमीटर और पटना से 103 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है। यह हिन्दू, बौद्ध एवं जैन धर्मो का पवित्र तीर्थ स्थल है। यह प्राचीन काल में मगध राज्य की राजधानी था। राजगीर में पर्यटकों के लिए दर्शनीय स्थल है- जरासंध का अखाड़ा, गृध्रकूट पर्वत, जापानी मंदिर, रज्जूमार्ग, सप्तपर्णी गुफा, जीवकाश्रवण, सोनभंडार गुफाएँ, मनियार मठ, बिम्बसार की जेल, मखदूम साहब का हुजरा (प्रार्थना करने की गुफा), गर्म पानी के कुण्ड आदि।


Related Questions - 1


भारत के स्वंतत्रता के बाद स्वतंत्र बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?


A) महामाया प्रसाद
B) जय रामदास दौलतराम
C) श्री कृष्ण सिंह
D) श्री अनुग्रह नारायण सिन्हा

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में चिरांद (सारण) एवं चेचर (वैशाली) से किस युग के अवशेष प्राप्त हुए हैं?


A) मध्य प्रस्तर
B) पूर्व प्रस्तर
C) मध्यवर्ती प्रस्तर
D) नव प्रस्तर

View Answer

Related Questions - 3


नवनालंदा महाविहार किसके लिए प्रसिद्ध है?


A) पालि स्नातोकोत्तर शोध संस्थान
B) जैन मंदिर
C) जीव आम्रवन
D) मनियार मठ

View Answer

Related Questions - 4


गंगा के उत्तरी मैदानी भाग में कांप, मिट्टी और बालू से निर्मित भाग को क्या कहा जाता है?


A) ताल
B) तराई
C) दियारा
D) चौर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में लोक-स्वास्थाय अभियंत्रण विभाग को निम्नलिखित में कौन-सी जिम्मेवारी सौंपी गयी है?


A) त्वरित ग्रामीण जलापूर्ति परियोजना
B) त्वरित शहरी ज जलापूर्ति परियोजना
C) संपूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम
D) उपर्युक्त सभी

View Answer