Question :

राजगीर में पर्यटकों के लिए क्या दर्शनीय है?


A) जरासंध का अखारा
B) गृध्रकूट पर्वत
C) मखदुम साहब का हुजरा
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


राजगीर अथवा राजगृह नालंदा से 19 किलोमीटर और पटना से 103 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है। यह हिन्दू, बौद्ध एवं जैन धर्मो का पवित्र तीर्थ स्थल है। यह प्राचीन काल में मगध राज्य की राजधानी था। राजगीर में पर्यटकों के लिए दर्शनीय स्थल है- जरासंध का अखाड़ा, गृध्रकूट पर्वत, जापानी मंदिर, रज्जूमार्ग, सप्तपर्णी गुफा, जीवकाश्रवण, सोनभंडार गुफाएँ, मनियार मठ, बिम्बसार की जेल, मखदूम साहब का हुजरा (प्रार्थना करने की गुफा), गर्म पानी के कुण्ड आदि।


Related Questions - 1


पुराना बिहार का कितना प्रतिशत जमीन लेकर झारखण्ड राज्य बना है?


A) 38.40%
B) 45.85%
C) 43.35%
D) 51.74%

View Answer

Related Questions - 2


पूर्वी चम्पारण जिले के केसरिया नामक गाँव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है साथ ही केसरिया नामक स्थान की खोज एलेक्जेण्डर कनिंघम ने किस चीनी यात्री के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर की थी?


A) फाहियान
B) इत्सिंग
C) ह्वेनसांग
D) मैनरीक

View Answer

Related Questions - 3


शेर खाँ के पिता हसन खाँ कहाँ के जागीरदार थे?


A) वैशाली के
B) दरभंगा के
C) सासाराम के
D) बिहारशरीफ के

View Answer

Related Questions - 4


हर्षवर्द्धन के मृत्यु के बाद मगध के अन्तर्गत एक विस्तृत साम्राज्य स्थापित करने वाला प्रथम शासक कौन था?


A) आदित्य सेन
B) माधवगुप्त
C) देवगुप्त
D) कुमारगुप्त

View Answer

Related Questions - 5


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव के तृतीय चरण में कितने सीटों पर मतदान हुए थे?


A) 41
B) 48
C) 61
D) 69

View Answer