Question :

राजगीर में पर्यटकों के लिए क्या दर्शनीय है?


A) जरासंध का अखारा
B) गृध्रकूट पर्वत
C) मखदुम साहब का हुजरा
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


राजगीर अथवा राजगृह नालंदा से 19 किलोमीटर और पटना से 103 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है। यह हिन्दू, बौद्ध एवं जैन धर्मो का पवित्र तीर्थ स्थल है। यह प्राचीन काल में मगध राज्य की राजधानी था। राजगीर में पर्यटकों के लिए दर्शनीय स्थल है- जरासंध का अखाड़ा, गृध्रकूट पर्वत, जापानी मंदिर, रज्जूमार्ग, सप्तपर्णी गुफा, जीवकाश्रवण, सोनभंडार गुफाएँ, मनियार मठ, बिम्बसार की जेल, मखदूम साहब का हुजरा (प्रार्थना करने की गुफा), गर्म पानी के कुण्ड आदि।


Related Questions - 1


जैन तीर्थंकर वसु पूज्य की जन्म स्थली कहाँ थी?


A) गया नगरी
B) चम्पा नगरी
C) वैशाली नगरी
D) पटना नगरी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य के ‘जे◦ पी◦ आंदोलन या संपूर्ण क्रांति’ से सम्बंधित कौन-सा कथन असत्य है?


A) जय प्रकाश नारायण ने इस आंदोलन का नेतृत्व अपने हाथ में इस शर्त पर लिया कि आंदोलन शांतिपूर्ण होगा।
B) बिहार के वर्तमान नेता लालू प्रसाद यादव, नीतिश कुमार, रविशंकर प्रसाद सुशील मोदी इस आंदोलन से संबंधित हैं।
C) यह आंदोलन सन् 1975 की इमरजेंसी लगाने के कारणों में एक था।
D) इस आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन प्राप्त था।

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के कौन-कौन से व्यक्ति है जो भारत सरकार के रेल मंत्री रह चुके हैं?


A) ललित नारायण मिश्र, राम विलास पासवान, लालू प्रसाद, जगजीवन राम
B) राम विलास पासवान, नीतिश कुमार, लालू प्रसाद, जार्ज फर्नाडीस
C) केवल (2) सत्य है
D) (1) एवं (2) दोनों सत्य है

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में बरौनी तेलशोधक कारखाना की स्थापना कब हुई थी?


A) 1964 में
B) 1966 में
C) 1962 में
D) 1956 में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए किन-किन अधिनियमों को पारित किया गया है?


A) सिंगल विन्डो अधिनियम-2006
B) वैट सरलीकरण अधिनियम-2006
C) बिहार इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट अधिनियम-2006
D) उपर्युक्त सभी

View Answer