राजगीर में पर्यटकों के लिए क्या दर्शनीय है?
A) जरासंध का अखारा
B) गृध्रकूट पर्वत
C) मखदुम साहब का हुजरा
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
Description :
राजगीर अथवा राजगृह नालंदा से 19 किलोमीटर और पटना से 103 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है। यह हिन्दू, बौद्ध एवं जैन धर्मो का पवित्र तीर्थ स्थल है। यह प्राचीन काल में मगध राज्य की राजधानी था। राजगीर में पर्यटकों के लिए दर्शनीय स्थल है- जरासंध का अखाड़ा, गृध्रकूट पर्वत, जापानी मंदिर, रज्जूमार्ग, सप्तपर्णी गुफा, जीवकाश्रवण, सोनभंडार गुफाएँ, मनियार मठ, बिम्बसार की जेल, मखदूम साहब का हुजरा (प्रार्थना करने की गुफा), गर्म पानी के कुण्ड आदि।
Related Questions - 1
बिहार गैर सरकारी प्रारंभिक विद्यालय (नियंत्रण ग्रहण) अधिनियम पारित कब हुआ था?
A) 1956 में
B) 1965 में
C) 1976 में
D) 1946 में
Related Questions - 2
महानंदा नदी किस स्थान पर गंगा में मिलती है?
A) मनिहारी से थोड़ा पूरब
B) मनिहारी से थोड़ा पश्चिम
C) जमुई के पास
D) भागलपुर के पास
Related Questions - 3
बिहार में सैनिक अभियान आयोजित करनेवाला पहला सुल्तान कौन था ?
A) कुतुबद्दीन
B) इल्तुतमिश
C) बलबन
D) अलाउद्दीन खलजी
Related Questions - 4
बिहार शिक्षा परियोजना में खर्च का वहन यूनिसेफ, केन्द्र सरकार और बिहार सरकार द्वारा किस अनुपात में किया जाता है?
A) 2 : 3 : 1
B) 3 : 2 : 1
C) 1 : 3 : 2
D) 3 : 1 : 2
Related Questions - 5
बिहार राज्य सरकार ने किसे भंग कर दिया है?
A) अमीर दास आयोग
B) कृषि बाजार समिति
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों को
D) इनमें से कोई नहीं