Question :

राजगीर में पर्यटकों के लिए क्या दर्शनीय है?


A) जरासंध का अखारा
B) गृध्रकूट पर्वत
C) मखदुम साहब का हुजरा
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


राजगीर अथवा राजगृह नालंदा से 19 किलोमीटर और पटना से 103 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है। यह हिन्दू, बौद्ध एवं जैन धर्मो का पवित्र तीर्थ स्थल है। यह प्राचीन काल में मगध राज्य की राजधानी था। राजगीर में पर्यटकों के लिए दर्शनीय स्थल है- जरासंध का अखाड़ा, गृध्रकूट पर्वत, जापानी मंदिर, रज्जूमार्ग, सप्तपर्णी गुफा, जीवकाश्रवण, सोनभंडार गुफाएँ, मनियार मठ, बिम्बसार की जेल, मखदूम साहब का हुजरा (प्रार्थना करने की गुफा), गर्म पानी के कुण्ड आदि।


Related Questions - 1


बिहार शिक्षा परियोजना में खर्च का वहन यूनिसेफ, केन्द्र सरकार और बिहार सरकार द्वारा किस अनुपात में किया जाता है?


A) 2 : 3 : 1
B) 3 : 2 : 1
C) 1 : 3 : 2
D) 3 : 1 : 2

View Answer

Related Questions - 2


किसान समाचार के संस्थापक कौन थे?


A) स्वामी स्वरूपानंद
B) स्वामी श्रद्धानंद
C) स्वामी अग्निवेश
D) स्वामी विद्यानंद

View Answer

Related Questions - 3


मगध के किस परवर्तीगुप्त शासक ने मौखरी शासक को पराजित किया था ?


A) कृष्णगुप्त
B) कुमारगुप्त-III
C) दामोदर गुप्त
D) माधवगुप्त

View Answer

Related Questions - 4


देश की स्वतन्त्रता के समय पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे?


A) सर एडवर्ड चामियार
B) सर थॉमस रो
C) सर सैदय फजल अली
D) सर क्लिफर्ड मोहन अग्रवाल

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य से कुल कितने राष्ट्रीय उच्च पथ NH गुजरते हैं?


A) 25
B) 27
C) 30
D) 18

View Answer