राजगीर में पर्यटकों के लिए क्या दर्शनीय है?
A) जरासंध का अखारा
B) गृध्रकूट पर्वत
C) मखदुम साहब का हुजरा
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
Description :
राजगीर अथवा राजगृह नालंदा से 19 किलोमीटर और पटना से 103 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है। यह हिन्दू, बौद्ध एवं जैन धर्मो का पवित्र तीर्थ स्थल है। यह प्राचीन काल में मगध राज्य की राजधानी था। राजगीर में पर्यटकों के लिए दर्शनीय स्थल है- जरासंध का अखाड़ा, गृध्रकूट पर्वत, जापानी मंदिर, रज्जूमार्ग, सप्तपर्णी गुफा, जीवकाश्रवण, सोनभंडार गुफाएँ, मनियार मठ, बिम्बसार की जेल, मखदूम साहब का हुजरा (प्रार्थना करने की गुफा), गर्म पानी के कुण्ड आदि।
Related Questions - 1
बिहार प्रांतीय सम्मेलन का 28वाँ सम्मेलन मुंगेर में 1929 में हुआ था, जिसमें-
A) स्वाधीनता का प्रतिपादन किया
B) कांग्रेस को अनुशंसा किया गया कि 1 जनवरी, 1930 को अपना लक्ष्य पूर्ण स्वाधीनता घोषित करें।
C) वायसराय की 31 अक्टूबर की घोषणा की निंदा
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
क्षेत्रफल की दृष्टिकोण से बिहार में नलकूप द्वारा सर्वाधिक सिंचाई होती है-
A) पूर्वी चंपारण
B) नालंदा
C) पूर्णियाँ
D) भोजपुर
Related Questions - 3
बिहार का वह कौन-सा तीन जिला है जो राज्य की कुल चावल उत्पादन का 27% पैदा करता है?
A) दरभंगा, रोहतास, औरंगाबाद
B) गोपालगंज, नालंदा, रोहतास
C) रोहतास, औरंगाबाद, कैमूर
D) रोहतास, औरंगाबाद, पटना
Related Questions - 4
बी.ओ.टी. व्यवस्था के अन्तर्गत राज्य में किस क्षेत्र के विकास के लिए निवेश को बुलाया जाता है?
A) सड़क
B) विद्युत
C) संचार
D) रेल परिवहन
Related Questions - 5
तिब्बती इतिहासकार धर्मस्वामी तिरहुत कब आया था ?
A) 1142 ई. में
B) 1234 ई. में
C) 1321 ई. में
D) 1134 ई. में