Question :

राजगीर में पर्यटकों के लिए क्या दर्शनीय है?


A) जरासंध का अखारा
B) गृध्रकूट पर्वत
C) मखदुम साहब का हुजरा
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


राजगीर अथवा राजगृह नालंदा से 19 किलोमीटर और पटना से 103 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है। यह हिन्दू, बौद्ध एवं जैन धर्मो का पवित्र तीर्थ स्थल है। यह प्राचीन काल में मगध राज्य की राजधानी था। राजगीर में पर्यटकों के लिए दर्शनीय स्थल है- जरासंध का अखाड़ा, गृध्रकूट पर्वत, जापानी मंदिर, रज्जूमार्ग, सप्तपर्णी गुफा, जीवकाश्रवण, सोनभंडार गुफाएँ, मनियार मठ, बिम्बसार की जेल, मखदूम साहब का हुजरा (प्रार्थना करने की गुफा), गर्म पानी के कुण्ड आदि।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित है?


A) जीवितगुप्त - देवबर्नाक अभिलेख
B) राजा बलपुत्र देव - पाटलिपुत्र
C) कुतुबुद्दीन ऐबक - पटना
D) सिकन्दर लोदी - रोहतासगढ़

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में मौर्यकालीन अभिलेख कहाँ से मिले हैं?


A) लौरिया अरेराज (चंपारण)
B) लौरिया नंदनगढ़ (चंपारण)
C) रामपुरवा (चंपारण)
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय उचच पथ (NH) कौन है?


A) 85
B) 83
C) 84
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में पुनपुन नदी किस स्थान पर गंगा में मिलती है?


A) पटना
B) दानापुर
C) बाढ़
D) फतुहा

View Answer

Related Questions - 5


गार्गी संहिता में पाटलिपुत्र पर यवनों के आक्रमण का उल्लेख है। यह आक्रमण किसके शासनकाल में हुआ ?


A) चंद्रगुप्त द्वितीय
B) वसुदेव
C) घनानंद
D) पुष्यमित्र शुंग

View Answer