Question :

राजगीर में पर्यटकों के लिए क्या दर्शनीय है?


A) जरासंध का अखारा
B) गृध्रकूट पर्वत
C) मखदुम साहब का हुजरा
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


राजगीर अथवा राजगृह नालंदा से 19 किलोमीटर और पटना से 103 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है। यह हिन्दू, बौद्ध एवं जैन धर्मो का पवित्र तीर्थ स्थल है। यह प्राचीन काल में मगध राज्य की राजधानी था। राजगीर में पर्यटकों के लिए दर्शनीय स्थल है- जरासंध का अखाड़ा, गृध्रकूट पर्वत, जापानी मंदिर, रज्जूमार्ग, सप्तपर्णी गुफा, जीवकाश्रवण, सोनभंडार गुफाएँ, मनियार मठ, बिम्बसार की जेल, मखदूम साहब का हुजरा (प्रार्थना करने की गुफा), गर्म पानी के कुण्ड आदि।


Related Questions - 1


बिहार के किस जिले में काँप मिट्टी की प्रधानता है?


A) सीवान
B) नालंदा
C) मधुबनी
D) भागलपुर

View Answer

Related Questions - 2


वैशाली का मेला, जो चैत्रशुल्क के त्रयोदशी को आयोजित की जाती है किस धर्म से संबंधित है?


A) बौद्ध धर्मावलम्बी से
B) जैन धर्मावलम्बी से
C) वैष्णव धर्म से
D) ईसाई धर्म से

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में बड़े पैमाने पर उत्खनन कार्य करवाने वाला तथा कई प्राचीन स्थलों की खोज करने वाले पुरातत्ववेत्ता कौन थे?


A) मार्टिमर ह्वीलर
B) दयाराम साहनी
C) विलियम जोंस
D) कनिघम

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) दलहन अनुसंधान केंद्र - मोकामा
B) फल अनुसंधान संस्थान - भागलपुर
C) महावीर कैंसर संस्थान - हाजीपुर
D) राष्ट्रीय लीची अनुसंधान संस्थान - मुजफ्फरपुर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य का लिंगानुपात है-


A) 907
B) 911
C) 918
D) 929

View Answer