1619-1620 ई. में किस ईरानी ने बिहार की यात्रा करके प्रसिद्ध पुस्तक की रचना की थी?
A) मुल्ला बहबहानी
B) मुहम्मद सादिक
C) अब्दुल लतीफ
D) बरनी
Answer : B
Description :
1619-1620 ई. में मुहम्मद सादिक नामक ईरानी ने पटना तथा बिहार के प्रमुख क्षेत्रों की यात्रा की थी। उसने अपनी प्रसिद्ध पुस्तक 'सुबहे सादिक' में अपने यात्रा प्रसंगों को लिखा है। इस पुस्तक में उसने पटना की सुंदरता और इसके गौरव का वर्णन किया है साथ ही यहाँ के प्रसिद्ध विद्वानों की भी चर्चा की है। इस पुस्तक से तत्कालीन बिहार की सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक दशा की विस्तृत जानकारी प्राप्त होती है।
Related Questions - 1
बिहार के क्षेत्र में 1757-58 के मध्य मीर जाफर एवं अंग्रेजों का विरोध किसने आरंभ किया था?
A) राजा रामनारायण ने
B) पहलवान सिंह ने
C) कामगार खां एवं सुंदर सिंह ने
D) उपर्युक्त सभी ने
Related Questions - 2
राज्य के राज्यपाल को किसे नियुक्ति करने की शक्ति प्राप्त है?
A) राज्य की महाधिवक्ता
B) अधीनस्थ न्यायालयों की न्यायधीशों की
C) राज्य लोक सेवा आयोग्य की अध्यक्ष तथा सदस्यों की
D) उपर्युक्त सभी को
Related Questions - 3
किस राज्य के पहल पर भारत सरकार ने गंगा नदी में पाए जाने वाले डॉल्फिन को राष्ट्रीय जलीय जीव के रुप में घोषणा की?
A) उत्तर प्रदेश
B) उतराखंड
C) पश्चिम बंगाल
D) बिहार
Related Questions - 4
जनगणना 2011 के आधार पर बिहार में कुल मृत्यु दर प्रतिदर (प्रति हजार) है-
A) 8.1
B) 8.5
C) 8.4
D) 8.6
Related Questions - 5
शेरशाह के मकबरा के सम्बन्ध में क्या सत्य है?
A) यह झील के मध्य में स्थिर अष्टकोणी आकार का है
B) यह मकबरा चौकोर चबूतरे पर बना है, जिसके चारों ओर सीढ़ियां है
C) इसकी छत एक भव्य गुंबद के रूप में है
D) उपर्युक्त सभी