1619-1620 ई. में किस ईरानी ने बिहार की यात्रा करके प्रसिद्ध पुस्तक की रचना की थी?
A) मुल्ला बहबहानी
B) मुहम्मद सादिक
C) अब्दुल लतीफ
D) बरनी
Answer : B
Description :
1619-1620 ई. में मुहम्मद सादिक नामक ईरानी ने पटना तथा बिहार के प्रमुख क्षेत्रों की यात्रा की थी। उसने अपनी प्रसिद्ध पुस्तक 'सुबहे सादिक' में अपने यात्रा प्रसंगों को लिखा है। इस पुस्तक में उसने पटना की सुंदरता और इसके गौरव का वर्णन किया है साथ ही यहाँ के प्रसिद्ध विद्वानों की भी चर्चा की है। इस पुस्तक से तत्कालीन बिहार की सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक दशा की विस्तृत जानकारी प्राप्त होती है।
Related Questions - 1
महात्मा गाँधी पर चम्पारण सत्याग्रह के लिए कब अभियोग चलाया गया था?
A) 1916
B) 1917
C) 1918
D) 1919
Related Questions - 2
बिहार में प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक तथा छात्र अनुपात निर्धारित किया गया है-
A) 1 : 21
B) 1 : 60
C) 1 : 40
D) 1 : 50
Related Questions - 3
1830 के दशक में पटना किस विद्रोह का केंद्र था?
A) गोदरवाड़ी विद्रोह
B) संन्यासी विद्रोह
C) संथाल विद्रोह
D) वहाबी विद्रोह
Related Questions - 4
कुँवर सिंह ने अपने अंतिम समय में किस अंग्रेज कैप्टन के साथ युद्ध किया था ?
A) टेलर
B) डगलस
C) डनवर
D) लुगार्ड
Related Questions - 5
बिहार प्रदेश के मैदानी भागों में औसत वर्षा कितनी होती है?
A) 100-200 सेमीᵒ
B) 150-200 सेमीᵒ
C) 100-150 सेमीᵒ
D) 50-100 सेमीᵒ