Question :

1619-1620 ई. में किस ईरानी ने बिहार की यात्रा करके प्रसिद्ध पुस्तक की रचना की थी?


A) मुल्ला बहबहानी
B) मुहम्मद सादिक
C) अब्दुल लतीफ
D) बरनी

Answer : B

Description :


1619-1620 ई. में मुहम्मद सादिक नामक ईरानी ने पटना तथा बिहार के प्रमुख क्षेत्रों की यात्रा की थी। उसने अपनी प्रसिद्ध पुस्तक 'सुबहे सादिक' में अपने यात्रा प्रसंगों को लिखा है। इस पुस्तक में उसने पटना की सुंदरता और इसके गौरव का वर्णन किया है साथ ही यहाँ के प्रसिद्ध विद्वानों की भी चर्चा की है। इस पुस्तक से तत्कालीन बिहार की सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक दशा की विस्तृत जानकारी प्राप्त होती है।


Related Questions - 1


बिहार में पूर्वी कोसी नहर कहाँ से निकाली गई है?


A) हनुमान नगर
B) पटना
C) टिहरी
D) तिलैया

View Answer

Related Questions - 2


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या में पुरुषों की संख्या कितना है?


A) 43,143,795
B) 54,278,157
C) 43,343,795
D) 43,443,795

View Answer

Related Questions - 3


पाटलिपुत्र की शासन व्यवस्था का विस्तृत वर्णन किस विदेशी यात्री के वृतांत में मिलता है?


A) स्ट्रैबो
B) फाहियान
C) मेगास्थनीज
D) ह्वेनसांग

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में सकरी नदी से सिंचाई की जाती है-


A) गया
B) नालंदा
C) पटना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?


A) बिहार राज्य क्रिकेट संघ एवं बिहार राज्य शतरंज संघ की स्थापना 1937 में हुई
B) बिहार फुटबॉल संघ एवं बिहार हॉकी संघ की स्थापना 1986 में हुई।
C) 1975-76 में स्पोर्टस अथॉरिटी का गठन हुआ।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer