Question :

मध्यकालीन बिहार से संबंधित इन स्रोतों को सही सुमेलित करें।

 

रचना रचनाकार
 A. रियाज-उस्सलातीन  1. गुलाम हुसैन सलीम
 B. तारीखे शेरशाही  2. अब्बास सर्वानी
 C. वाकियाते मुश्ताकी  3. रिज्कुलाह
 D. अफसनाएँ जहाँ  4. शेख कबीर

 

कूटः A B C D


A) 1 3 4 5
B) 1 2 3 4
C) 4 5 3 2
D) 2 5 3 1

Answer : B

Description :


रियाज-उस्सलातीन-गुलाम हुसैन सलीम

तारीखे शेरशाही-अब्बास सर्वानी

वाकियाते मुश्ताकी-रिज्कुलाह

अफसनाएँ जहाँ-शेख कबीर

वसातीनुल उन्स-इखत्सान देहलवी


Related Questions - 1


फलों के राष्ट्रीय उत्पादन में बिहार राज्य की हिस्सेदारी कितनी है?


A) 5.8%
B) 5.6%
C) 4.6%
D) 6.4%

View Answer

Related Questions - 2


सर स्टैफोर्ड क्रिप्स दिल्ली कब पहुंचे थे?


A) 23 जनवरी, 1941
B) 22 मार्च, 1942
C) 23 जून, 1942
D) 23 अक्तूबर, 1942

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र पर बोयी जानेवाली फसल है-


A) धान
B) गेहूँ
C) मक्का
D) रागी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित का सही अनुक्रम बताइये-

 

(i)  पाटलिपुत्र में गुप्त राजवंश की स्थापना

(ii) ह्वेनसांग की बिहार यात्रा

(iii) कर्णाट वंश के प्रभुत्व का अन्त

(iv) फिरोजशाह का बिहार अभियान

 

कूट:


A) (i), (ii), (iii), (iv)
B) (iv), (iii), (ii), (i)
C) (ii), (iii), (iv), (i)
D) (iii), (iv), (ii), (i)

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के किस भाग में अपोढ़ मिट्टी की प्रधानता है?


A) गंगा का उत्तरी मैदान
B) गंगा का दक्षिणी मैदान
C) छोटानागपुर का पठार
D) कैमूल पहाड़ी

View Answer