Question :

मध्यकालीन बिहार से संबंधित इन स्रोतों को सही सुमेलित करें।

 

रचना रचनाकार
 A. रियाज-उस्सलातीन  1. गुलाम हुसैन सलीम
 B. तारीखे शेरशाही  2. अब्बास सर्वानी
 C. वाकियाते मुश्ताकी  3. रिज्कुलाह
 D. अफसनाएँ जहाँ  4. शेख कबीर

 

कूटः A B C D


A) 1 3 4 5
B) 1 2 3 4
C) 4 5 3 2
D) 2 5 3 1

Answer : B

Description :


रियाज-उस्सलातीन-गुलाम हुसैन सलीम

तारीखे शेरशाही-अब्बास सर्वानी

वाकियाते मुश्ताकी-रिज्कुलाह

अफसनाएँ जहाँ-शेख कबीर

वसातीनुल उन्स-इखत्सान देहलवी


Related Questions - 1


किस नदी की हुगली नदी के नाम से जाना जाता है?


A) कमला
B) चौसा
C) कोसी
D) सकरी

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर बिहार के कर्नाट शासकों का अंत किस सुल्तान के द्वारा हुआ था ?


A) गयासुद्दीन तुगलक
B) मुहम्मद बिन तुगलक
C) फिरोज शाह तुगलक
D) बाबर

View Answer

Related Questions - 3


पूरे बिहार में आर्द्रता न्यूनतम किस माह में रहता है?


A) अप्रैल
B) मई
C) जून
D) जुलाई

View Answer

Related Questions - 4


लोकाइन सिंचाई योजना बिहार में कहाँ है?


A) पश्चिमी चंपारण
B) पूर्वी चंपारण
C) नालंदा
D) रोहतास

View Answer

Related Questions - 5


चम्पारण जिला के मौलनिया डकैती केस के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह राजनैतिक डकैती थी।
B) इस केस के सिलसिले में योगेन्द्र शुक्ल को 22 साल की सजा हुई।
C) इस कांड में शामिल होने वाले कई व्यक्ति लाहौर षड्यंत्र केस से संबंधित थे।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer