Question :

मध्यकालीन बिहार से संबंधित इन स्रोतों को सही सुमेलित करें।

 

रचना रचनाकार
 A. रियाज-उस्सलातीन  1. गुलाम हुसैन सलीम
 B. तारीखे शेरशाही  2. अब्बास सर्वानी
 C. वाकियाते मुश्ताकी  3. रिज्कुलाह
 D. अफसनाएँ जहाँ  4. शेख कबीर

 

कूटः A B C D


A) 1 3 4 5
B) 1 2 3 4
C) 4 5 3 2
D) 2 5 3 1

Answer : B

Description :


रियाज-उस्सलातीन-गुलाम हुसैन सलीम

तारीखे शेरशाही-अब्बास सर्वानी

वाकियाते मुश्ताकी-रिज्कुलाह

अफसनाएँ जहाँ-शेख कबीर

वसातीनुल उन्स-इखत्सान देहलवी


Related Questions - 1


बिहार प्रांतीय सम्मेलन के 12वें अधिवेशन 28 एवं 29 अगस्त 1920 को असहयोग का समर्थन तथा प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। यह अधवेशन कहाँ हुआ था?


A) भागलपुर
B) पटना
C) मुजफ्फरपुर
D) गया

View Answer

Related Questions - 2


नालंदा जिले में स्थित हैं-


A) राजगीर की पहाड़ियाँ
B) गिरियक की पहाड़ियाँ
C) बिहार शरीफ की बड़ी पहाड़ियाँ
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


पटना स्थित विश्व-विख्यात खुदा बख्श लाईब्रेरी की स्थापना कब हुई थी?


A) 1882 में
B) 1885 में
C) 1889 में
D) 1891 में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में गरीबी का मुख्य कारण है-


A) अर्द्ध बेरोजगारी एवं कृषि का परम्परागत स्वरुप
B) भूमि सुधार का अभाव
C) गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों का गलत लक्ष्य निर्धारण एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन में व्याप्त भ्रष्टाचार
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


अलीवर्दी खां ने बिहार में अफगानों को किस युद्ध में पराजित किया था ?


A) बक्सर के युद्ध
B) पटना के युद्ध
C) दरभंगा के युद्ध
D) गया के युद्ध

View Answer