Question :

बौद्ध साहित्य विनयपिटक एवं दीर्घनिकाय से किसके बारे में जानकारी मिलती है?


A) मगध के राजतंत्र एवं वैशाली के गणतंत्रों के बाले में
B) मौर्योत्तर बिहार के बारे में
C) उपर्युक्त (1) एवं (2) दोनों के बारे में
D) न ही (1) और न ही (2) के बारे में

Answer : C

Description :


बौद्ध साहित्य विनयपिटक एवं दीर्घनिकाय से मगध के राजतंत्र एवं वैशाली के गणतंत्रों तथा मौर्योत्तर बिहार के बारे में जानकारी प्राप्त होती है। बौद्ध धर्म के सर्वप्रमुख पिटक है इनको तीन भागों सें विभाजित किया जाता है। सुत्तपिटक-बुद्ध के वचन

 

विनयपिटक-संघ के नियम

 

अभिधम्मपिटक-पहली दो पिटकों का दार्शनिक विवेचन


Related Questions - 1


बिहार में दियारा भूमि को क्या कहा जाता है?


A) गंगा से पूरब ऊँचा-टीला क्षेत्र
B) जलोढ़ मैदान
C) वर्षा ऋतु में डूबे हुए विशेष क्षेत्र
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाले जिले का सही क्रम (बढ़ते क्रम में) है-


A) कैमूर-जमुई-बाँका-पश्चिम चम्पारण
B) जमुई-कैमूर-बाँका-औरंगाबाद
C) जमुई-कैमूर-बाँका-पश्चिम चम्पारण
D) कैमूर-जमुई-बाँका-औरंगाबाद

View Answer

Related Questions - 3


सन् 2011 के जनगणना के अनुसार साक्षरता की दृष्टि से भारत के राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में बिहार का स्थान कौन-सा है?


A) 31वाँ
B) 32वाँ
C) 34वाँ
D) 35वाँ

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रदेश के कुल क्षेत्रफल में कितना क्षेत्र सिंचित है?


A) 43.67 लाख हेक्टेयर
B) 40.12 लाख हेक्टेयर
C) 56.67 लाख हेक्टेयर
D) 46.67 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के उत्तरी मैदानी खण्ड को कौन-सी नदी दो भागों में बाँटती है?


A) बूढ़ी गंडक
B) गंडक
C) गंगा
D) बागमती

View Answer