Question :

ई. पू. में छठी शताब्दी में मगध में कौन-सा राज्य स्थापित था ?


A) हर्यक वंश
B) नन्द वंश
C) मौर्य वंश
D) शाक्य वंश

Answer : A

Description :


ईसा पूर्व में छठी शताब्दी में मगध में प्रथम राजवंश हर्यक वंश की स्थापना हुई थी। हर्यक वंश का प्रथम शासक बिम्बिसार था। बिम्बिसार ने अपने पड़ोसी राज्य अंग को मगध में मिला लिया।


Related Questions - 1


सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान किसकी अध्यक्षता में मुसलमानों ने पटना में एक संगठन की स्थापना की थी?


A) अली इमाम
B) सैय्यद हसन इमाम
C) मौलाना हुसैन अहमद
D) प्रो. अब्दुल बारी

View Answer

Related Questions - 2


महालया का बिहार में क्या तात्पर्य हैं?


A) देवोत्थान
B) गोवर्धन
C) पितृपक्ष
D) गणेश पूजन

View Answer

Related Questions - 3


भारत में वहाबी आंदोलन किसने आरंभ किया था ?


A) विलायत अली एवं इनायत अली
B) सैय्यद अहमद शहीद
C) अहमदुल्ला
D) फतह अली

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य की सर्वाधिक महत्व की नदी कौन-सी है?


A) कोसी नदी
B) गण्डक नदी
C) गंगा नदी
D) दामोदर

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। में बिहार में किसानों की श्रेणी दी गई है, सूची-।। में जोतों का प्रतिशत दिया गया है, सह-संबधित कीजिए और सही कूट का चयन कर सही उत्तरी दीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 (a) छोटी (1-2 हेक्टेयर)  5.7%
 (b) अर्द्ध-मध्यम (2-4 हेक्टेयर)  0.1%
 (c) मध्यम (4-10 हेक्टेयर)  9.6%
 (d) बड़ी (10 हेक्टेयर से ऊपर)  1.7%

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 4 2 1 3
C) 4 3 2 1
D) 3 1 4 2

View Answer