Question :

वर्ष 2001 के भारत रत्न से सम्मानित शहनाई वादक उस्ताद बिस्मल्ला खाँ का जन्म स्थान कहाँ है?


A) डुमरांव
B) आरा
C) वाराणसी
D) पटना

Answer : A

Description :


शहनाई वादक बिस्मिल्ला खाँ का जन्म बिहार में डुमरांव (बक्सर) में हुआ था। इन्हें वर्ष 2001 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया।


Related Questions - 1


रोहतासगढ़ में स्थित दर्शनीय स्थल कहाँ है?


A) महादेव मंदिर
B) हरिश्चंद्र मंदिर
C) रोहतासन मंदिर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में सर्वशिक्षा अभियान का आरंभ हुआ है-


A) 1999 में
B) 2000 में
C) 2001 में
D) 2002 में

View Answer

Related Questions - 3


महात्मा बुद्ध ने पाटलिपु6 के विनाश के कारणों की भविष्यवाणी की थी। उनमें क्या सम्मिलित थी?


A) बाढ़
B) अग्नि
C) आंतरिक कलह
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत कितने किमी राष्ट्रीय उच्च पक्ष के सड़कों को फोर लेन में परिवर्तित किया जा रहा है?


A) 1600 किमी
B) 10206 किमी
C) 990 किमी
D) 1121 किमी

View Answer

Related Questions - 5


सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के सबसे कम पुरुष साक्षरता दर वाला जिला (आरोही या बढ़ते क्रम में) हैं-


A) अररिया – किशनगंज – शिवहर - मधेपुरा
B) कटिहार – पूर्णिया – सीतामढ़ी - शिवहर
C) किशनगंज – मधेपुरा – शिवहर - अररिया
D) अररिया – सहरसा – किशनगंज - मधेपुरा

View Answer