Question :

वर्ष 2001 के भारत रत्न से सम्मानित शहनाई वादक उस्ताद बिस्मल्ला खाँ का जन्म स्थान कहाँ है?


A) डुमरांव
B) आरा
C) वाराणसी
D) पटना

Answer : A

Description :


शहनाई वादक बिस्मिल्ला खाँ का जन्म बिहार में डुमरांव (बक्सर) में हुआ था। इन्हें वर्ष 2001 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया।


Related Questions - 1


मौर्यकालीन इतिहास के महत्त्वपूर्ण साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुए हैं?


A) सासाराम से
B) राजगीर से
C) कुम्हरार से
D) चम्पा से

View Answer

Related Questions - 2


भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में गया के कुर्था थाने पर झंडा लहराने की कोशिश में कौन मारे गए थे?


A) कुलानंद वैदिक
B) जगलाल चौधरी
C) कपिलमुनि
D) श्याम बिहारी लाल

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में राजपुर नहर परियोजना किस नहर की एक शाखा है-


A) त्रिवेणी नहर
B) कमना नहर
C) पूर्वी कोशी नहर
D) सोन नहर

View Answer

Related Questions - 4


बौद्ध साहित्य विनयपिटक एवं दीर्घनिकाय से किसके बारे में जानकारी मिलती है?


A) मगध के राजतंत्र एवं वैशाली के गणतंत्रों के बाले में
B) मौर्योत्तर बिहार के बारे में
C) उपर्युक्त (1) एवं (2) दोनों के बारे में
D) न ही (1) और न ही (2) के बारे में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी?


A) प्रतिमा सिंह
B) वीणा शाही
C) राबड़ी देवी
D) कुसुम राय

View Answer