Question :

बिहार के किस जिले में सोने के नवीन भण्डारों का पता लगा है?


A) गया
B) वैशाली
C) कैमूर
D) मुंगेर

Answer : D

Description :


बिहार मुंगेर जिला के कामरिया क्षेत्र में सोने के भंडार का पता चला है। अब तक की खोज की आधार पर इस क्षेत्र में स्वर्ण अयस्क का भंडार 128.88 मि. टन है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य के गर्म जलकुण्डों का जल त्वचा रोगियों के लिए लाभप्रद है क्योंकि


A) यह जल स्वच्छ होता है
B) यह गर्म होता है
C) इसमें खनिज लवण व गन्धक मिली होती है
D) इसमें अनेक रासायनिक मिश्रण होते हैं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य के किस नदी द्वारा सर्वाधिक मलवे अपने तली पर निक्षेपित किया जाता है?


A) गंगा
B) गंडक
C) कोसी
D) सोन

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में प्रथम ग्लोबल मिट सम्मेलन का आयोजन किया गया था-


A) 15-17 जनवरी 2007 को
B) 16-18 जनवरी 2007 को
C) 15-19 जनवरी 2007 को
D) 19-21 जनवरी 2007 को

View Answer

Related Questions - 4


किस शासक के शासनकाल के समय मगध पर 12 वर्षों का भीषण अकाल पड़ा था ?


A) अशोक
B) उदयिन
C) अजातशत्रु
D) चन्द्रगुप्त मौर्य

View Answer

Related Questions - 5


बिहार प्रदेश की जलवायु में कितने मौसम प्रचलित हैं?


A) ग्रीष्म, वर्षा, शिशिर व शीत
B) शीत, ग्रीष्म, बसंत व वर्षा
C) शीत, ग्रीष्म, व वर्षा
D) शीत व ग्रीष्म

View Answer