Question :

बिहार राज्य का राजकीय मछली घोषित किया गया है-


A) कतला को
B) देशी झींगा को
C) देशी मांगुर को
D) रोहु को

Answer : C

Description :


बिहार का राजकीय मछली देशी मांगुर को घोषित किया गया है। 10 जुलाई 2008 को इसकी विधिवत घोषणा हुई।


Related Questions - 1


बिहार के पटना में स्थापित होने वाला सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का देश में कौन-सा स्थान है?


A) 13वाँ
B) 14वाँ
C) 15वाँ
D) 16वाँ

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। को (बिहार के प्रमंडल) सूची-।। (प्रमंडल में जिलों की संख्या) से सह संबंधित करें और इसमें कौन बेमेल हैं, उत्तर दें।

 

       सूची-।                                     सूची-।।

(प्रमंडल का नाम)                        (जिलों की संख्या)


A) पटना 6
B) भागलपुर 3
C) पूर्णियाँ 4
D) सारण 3

View Answer

Related Questions - 3


तिरहुत के मुख्य क्षेत्र में कर्नाटों के स्थान पर किस वंश का राज्य स्थापित हुआ था?


A) मिथिलावंश
B) मल्ल वंश
C) कोइलवरवंश
D) आइनवारा वंश

View Answer

Related Questions - 4


बिहार की एकमात्र नदी जिसका उद्गम स्थल जुमई में है?


A) सकरी
B) अजय
C) फल्गु
D) हरोहर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को पुरस्कार मिले हैं?-


A) एन. डी. टी. वी. पॉलिटिशियन ऑफ द इयर 2009
B) इंडियन ऑफ द इयर 2008
C) बिजनेस रिफार्मर द इयर 2009
D) उपर्युक्त सभी

View Answer