Question :

बिहार राज्य का राजकीय मछली घोषित किया गया है-


A) कतला को
B) देशी झींगा को
C) देशी मांगुर को
D) रोहु को

Answer : C

Description :


बिहार का राजकीय मछली देशी मांगुर को घोषित किया गया है। 10 जुलाई 2008 को इसकी विधिवत घोषणा हुई।


Related Questions - 1


दक्षिणी गंगा के मैदान में कौन-सी मिट्टी बिहार में नहीं पाया जाती है?


A) लाल मिट्टी
B) करैल-केवाल मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) नवीन जलोढ़ मिट्टी

View Answer

Related Questions - 2


‘छऊ’ बिहार का प्रमुख है-


A) संस्कार गीत
B) लोकगीत
C) लोक नाट्य
D) लोकनृत्य

View Answer

Related Questions - 3


अक्टूबर-नवम्बर 2010 में संपन्न हुए बिहार विधान सभा चुनाव में सबसे बड़े दल के रुप में कौन-सा-दल उभरा?


A) राष्ट्रीय जनता दल
B) भारतीय जनता पार्टी
C) जनता दल यूनाइटेड
D) कांग्रेस

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में द्वैध शासन की शुरुआत किस अधिनियम द्वारा हुई?


A) 1919 ईᵒ के गवर्नमेण्ट ऑफ इंडिया ऐक्ट
B) 1909 के ऐक्ट
C) 1892 के ऐक्ट
D) 1935 के ऐक्ट

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम किस अन्तर्राष्ट्रीय एजेन्सी की सहायता से चलाया जा रहा है-


A) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF)
B) एशियन विकास बैंक (ADB)
C) आसियान (ASEAN)
D) अन्तर्राष्ट्रीय विकास एजेन्सी (IDA)

View Answer