Question :

बिहार राज्य का राजकीय मछली घोषित किया गया है-


A) कतला को
B) देशी झींगा को
C) देशी मांगुर को
D) रोहु को

Answer : C

Description :


बिहार का राजकीय मछली देशी मांगुर को घोषित किया गया है। 10 जुलाई 2008 को इसकी विधिवत घोषणा हुई।


Related Questions - 1


सूची-। में बिहार में किसानों की श्रेणी दी गई है, सूची-।। में जोतों का प्रतिशत दिया गया है, सह-संबधित कीजिए और सही कूट का चयन कर सही उत्तरी दीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 (a) छोटी (1-2 हेक्टेयर)  5.7%
 (b) अर्द्ध-मध्यम (2-4 हेक्टेयर)  0.1%
 (c) मध्यम (4-10 हेक्टेयर)  9.6%
 (d) बड़ी (10 हेक्टेयर से ऊपर)  1.7%

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 4 2 1 3
C) 4 3 2 1
D) 3 1 4 2

View Answer

Related Questions - 2


1857 के विद्रोह का नेतृत्व बिहार में किसने किया था ?


A) खान बहादुर खान
B) कुँवर सिंह
C) तात्या टोपे
D) लियाकत अली

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा कार्य शेरशाह द्वारा नहीं किए गए?


A) देश की भूमि का सर्वेक्षण
B) ग्रैंडट्रंक रोड (सड़क-ए-आजम)
C) इबादत खाना का निर्माण
D) किसानों को पट्टा देने तथा कबूलियत की प्रथा का आरंभ

View Answer

Related Questions - 4


जनसंख्या की दृष्टि से बिहार राज्य का सबसे छोटा जिला है-


A) कैमूर
B) शिवहर
C) शेखपुरा
D) लखीसराय

View Answer

Related Questions - 5


वज्जि संघ की राजधानी कहाँ थी?


A) वैशाली
B) मुजफ्फरपुर
C) कुण्डग्राम
D) मिथिला

View Answer