Question :

कहाँ के शासक ने कुँवर सिंह को पोशाक दी तथा हजारों रुपए तथा आजमगढ़ जिला के लिए फरमान प्रदान की थी?


A) अवध के शाह
B) रीवा का राजा
C) झांसी के शासक
D) जौनपुर का राजा

Answer : A

Description :


अवध के शाह ने कुँवर सिंह को पोशाक दी तथा हजारों रुपए तथा आजमगढ़ जिला के लिए फरमान प्रदान की थी। लखनऊ में 4 जून, 1857 ई. को विद्रोह का सूत्रपात हुआ तथा बेगम हजरत महल ने विद्रोह का नेतृत्व किया बाद में बिरजिस कादिर ने। कुँवर सिंह ने 26 मार्च, 1858 को आजमगढ़ में नाना साहेब से मिलकर अंग्रेजों को हराया।


Related Questions - 1


1911 तक बिहार निम्नलिखित में से किसके अन्तर्गत था ?


A) कलकत्ता प्रांत
B) संयुक्त प्रांत
C) ओडिशा प्रांत
D) बंगाल महाप्रांत

View Answer

Related Questions - 2


बिहार का सबसे नवसृजित जिला अरवल किस जिला के विभाजनोपरांत बना है?


A) गया
B) रोहतास
C) पटना
D) जहानाबाद

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में अंग्रेजों द्वारा किए गए प्रशासनिक परिवर्तन के सम्बन्ध में क्या सत्य है ?


A) बिहार में फौजदारी प्रशासन को 1790 तक अपने नियंत्रण में ले लिया
B) 1866 में सारण जिला को दो भागों में बांटा गया यानी एक सारण और दूसरा चंपारण
C) 1875 में तिरहुत का मुजफ्फरपुर और दरभंगा की दो ईकाइयों में विभाजित किया गया
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रदेश में औसत वार्षिक वर्षापात कितना है?


A) 1098 मिᵒ मिᵒ
B) 1378 मिᵒ मिᵒ
C) 1178 मिᵒ मिᵒ
D) 1298 मिᵒ मिᵒ

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में प्रमंडल (Division) की कुल संख्या कितनी है?


A) 9
B) 12
C) 101
D) 7

View Answer