Question :

कहाँ के शासक ने कुँवर सिंह को पोशाक दी तथा हजारों रुपए तथा आजमगढ़ जिला के लिए फरमान प्रदान की थी?


A) अवध के शाह
B) रीवा का राजा
C) झांसी के शासक
D) जौनपुर का राजा

Answer : A

Description :


अवध के शाह ने कुँवर सिंह को पोशाक दी तथा हजारों रुपए तथा आजमगढ़ जिला के लिए फरमान प्रदान की थी। लखनऊ में 4 जून, 1857 ई. को विद्रोह का सूत्रपात हुआ तथा बेगम हजरत महल ने विद्रोह का नेतृत्व किया बाद में बिरजिस कादिर ने। कुँवर सिंह ने 26 मार्च, 1858 को आजमगढ़ में नाना साहेब से मिलकर अंग्रेजों को हराया।


Related Questions - 1


जनगणना 2011 के आधार पर बिहार के सबसे अधिक जनसंख्या वाले जिले का सही क्रम है?


A) पटना-पूर्वी चम्पारण-मुजफ्फरपुर-मधुबनी
B) पटना-मुजफ्फरपुर-पूर्वी चम्पारण-मधुबनी
C) पूर्वी चम्पारण-पटना-मुजफ्फरपुर-मधुबनी
D) मधुबनी-मुजफ्फरपुर-पूर्वी चम्पारण-पटना

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में जननी एवं बाल सुरक्षा योजना का शुभारंभ कब से किया गया है?


A) 1 जुलाई 2006
B) 1 जुलाई 2007
C) 1 जुलाई 2008
D) 2 अक्टूबर 2006

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के संदर्भ में राष्ट्रीय मातृत्व लाभ योजना के लाभन्वित गर्भवती महिलाओं को जिनकी उम्र 19 वर्ष या उससे अधिक हो तथा वे गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रही हों, को प्रथम दो जीवित प्रसव पर कितनी धनराशि सहायता के तौर पर दी जाती है?


A) 250 रुपये
B) 300 रुपये
C) 500 रुपये
D) 550 रुपये

View Answer

Related Questions - 4


पं. जवाहर लाल नेहरू ने कांग्रेस के किस अधिवेशन में सर्वप्रथम भाग लिया था?


A) गया
B) बांकीपुर (पटना)
C) फैजपुर
D) बंबई

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के किस जिले से अजय नदी निकलती है?


A) जमुई
B) गया
C) नवादा
D) नालंदा

View Answer