Question :

1923 के चुनावों में बिहार में स्वराज्य पार्टी ने विधान परिषद् में कितनी सीटें प्राप्त की थी?


A) 10
B) 8
C) 6
D) 4

Answer : A

Description :


1923 के चुनावों में बिहार में स्वराज्य पार्टी ने विधान परिषद् में 10 सीटें प्राप्त की थी। बिहार विधानमंडल में जालेश्वर प्रसाद स्वराज दल के नेता थे।


Related Questions - 1


यदि नील की खेती करने से छूट चाहते, तो नील के किसानों को कौन-सी क्षतिपूर्ती कर देना पड़ता था?


A) बट्टा
B) जजिया
C) तवान
D) नज़राना

View Answer

Related Questions - 2


अशोक के सिंह स्तंभ कहाँ स्थित है?


A) राजगीर में
B) पटना में
C) वैशाली में
D) गया में

View Answer

Related Questions - 3


तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ। इसमें किए गए कार्य थे-


A) बौद्ध धर्म का दो भागों यानी हीनयान और महायान संप्रदायों में विभाजन
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत्त और विनयपिटक में हुआ
C) बौद्ध धर्म का दो भागों स्थाविर और महासंधिक के रूप में विभाजन हुआ
D) कुछ कठोर नियम बनाए गए तथा अभिधम्मपिटक का संकलन हुआ।

View Answer

Related Questions - 4


महाजनपद युग में पावापुरी किस गणराज्य की राजधानी थी ?


A) मल्ल
B) शाक्य
C) कोलिय
D) वज्जि

View Answer

Related Questions - 5


किस नदी को सदानीरा नाम से जाना जाता है?


A) गंडक
B) बूढ़ी गंडक
C) गंगा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer