Question :

बिहार के राजकुमार शुक्ल किस गाँव के निवासी थे?


A) मुरली भरहवा
B) सरेंया
C) सिरसा
D) नौतन

Answer : A

Description :


राजकुमार शुक्ल चम्पारण जिले के मुरली भरहवा गाँव के निवासी थे। सन् 1916 ई. में लखनऊ अधिवेशन में चम्पारण के राजकुमार शुक्ल जो स्वयं जमीदारों के आर्थिक शोषण से त्रस्त थे, गाँधीजी को किसानों की आर्थिक दशा की तरफ ध्यान दिलाया।


Related Questions - 1


बिहार में ब्रिटिश सत्ता का विरोध सर्वप्रथम किसने किया था ?


A) अलीगौहर ने
B) विलायत अली ने
C) कुँवर सिंह ने
D) पीर अली ने

View Answer

Related Questions - 2


अमर सिंह ने 1857 के आंदोलन के दौरान अपनी सरकार कहाँ स्थापित की थी?


A) कैमूर में
B) आरा में
C) सिंहभूम में
D) जगदीशपुर में

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा चीनी यात्री गुप्त सम्राट चन्द्रगुप्त द्वितीय विक्रमादित्य के काल में बौद्ध ग्रन्थों की खोज के सिलसिले में भारत आया ?


A) इत्सिंग
B) ह्वेनसांग
C) पीटर मुण्डी
D) फाह्यान

View Answer

Related Questions - 4


क्षेत्रफल की दृष्टि से सर्वाधिक बहुफसली जिला है?


A) मुजफ्फरपुर
B) सुपौल
C) रोहतास
D) पश्चिम बंगाल

View Answer

Related Questions - 5


महावीर का जन्म स्थान कहाँ था?


A) कपिलवस्तु
B) लुम्बिनी
C) कुण्डग्राम
D) पावापुरी

View Answer