निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?
A) मुद्रास्फीति की वजह से समय के साथ मुद्रा का मूल्य कम हो जाता है।
B) मुद्रा मूल्य में कमी के कारण व्यक्ति, भविष्य की तुलना में वर्तमान में उपभोग करना पसंद करता है।
C) मुद्रा का कालांतराल मान नहीं होता है।
D) पैसे का मूल्य, अलग-अलग समय बिंदुओं पर अलग-अलग समय बिंदुओं पर अलग-अलग होता है।
Answer : A
Description :
‘पैसे का समय मूल्य’ यह अवधारणा है कि अंतरिम रुप में कमाई की संभावना के कारण भविष्य की तारीख में उसी राशि की तुलना में धन का मूल्य अभी अधिक है। धन का समय मूल्य वित्त का एक प्रमुख सिद्धांत है। भविष्य में भुगतान की जाने वाली समान राशि की तुलना में हाथ में धन की राशि अधिक होती है। यह लोगों की समझ पर निर्भर करता है। लोगों के हाथ में जो आज पैसा है उसका उपयोग वर्तमान में करना चाहते हैं या भविष्य में करना चाहते है। मुद्रा का कालांतराल मान हमेशा रहता है।
Related Questions - 1
मन्दी की दशा में प्रथामिकता देनी चाहिए-
A) पूर्वाधिकार अंश व ऋणपत्रों को
B) समता अंशों व ऋणपत्रों को
C) समता अंशों व पूर्वाधिकार अंशों को
D) ऋणपत्र व बॉण्डों को
Related Questions - 2
निम्न में से कौन संगठनात्मक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निष्पादन के मापन और संशोधन को शामिल करता है?
A) नियोजन
B) नेतृत्व
C) आयोजन
D) नियंत्रण
Related Questions - 3
समता पर व्यापार है-
A) केवल दीर्घकालीन ऋणों का प्रयोग करना
B) स्थिर लागत पर ऋण कोषों का प्रयोग करना
C) केवल समता अंशों का निर्गमन करना
D) समता अंशों के बदले में पूर्वाधिकार अंशों का निर्गमन करना
Related Questions - 4
__________ वातावरण निगरानी पर जोर देता है कार्यनीतिक योजनाओं के प्रभाव का आकलन करता है और आवश्यकता अनुसार उन योजनाओं में परिवर्तन करता है।
A) रणनीतिक नियंत्रण
B) सामरिक नियंत्रण
C) प्रचालन नियंत्रण
D) नियंत्रण विस्तृति
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से प्रबंधन के चार प्राथमिक कार्यों में से कौन सा एक नहीं है?
A) योजना बनाना
B) स्टाफ भर्ती करना
C) नियंत्रण करना
D) संगठित करना