Question :

निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?


A) मुद्रास्फीति की वजह से समय के साथ मुद्रा का मूल्य कम हो जाता है।
B) मुद्रा मूल्य में कमी के कारण व्यक्ति, भविष्य की तुलना में वर्तमान में उपभोग करना पसंद करता है।
C) मुद्रा का कालांतराल मान नहीं होता है।
D) पैसे का मूल्य, अलग-अलग समय बिंदुओं पर अलग-अलग समय बिंदुओं पर अलग-अलग होता है।

Answer : A

Description :


‘पैसे का समय मूल्य’ यह अवधारणा है कि अंतरिम रुप में कमाई की संभावना के कारण भविष्य की तारीख में उसी राशि की तुलना में धन का मूल्य अभी अधिक है। धन का समय मूल्य वित्त का एक प्रमुख सिद्धांत है। भविष्य में भुगतान की जाने वाली समान राशि की तुलना में हाथ में धन की राशि अधिक होती है। यह लोगों की समझ पर निर्भर करता है। लोगों के हाथ में जो आज पैसा है उसका उपयोग वर्तमान में करना चाहते हैं या भविष्य में करना चाहते है। मुद्रा का कालांतराल मान हमेशा रहता है।


Related Questions - 1


वह अनुपात, जो मौद्रिक वर्तमान संपत्ति के वर्तमान देयताओं के साथ संबंध पर केन्द्रित होता है, _________ कहलाता है।


A) निवेश पर रिटर्न
B) अम्ल जाँच अनुपात (एसिड टेस्ट रेशियो)
C) ऋण समता अनुपात (डेब्ट इक्विटी रेशियो)
D) वर्तमान अनुपात (करंट रेशियो)

View Answer

Related Questions - 2


सूचना प्रबंधन से जुड़ा एक जोखिम है निम्नलिखित कारक के प्रति ग्राहक को असुरक्षित छोड़ना:


A) चोरी की पहचान
B) उच्च मूल्य
C) बुरी ग्राहक सेवा
D) त्रुटिपूर्ण उत्पाद

View Answer

Related Questions - 3


चयन प्रक्रिया का अन्तिम चरण क्या है?


A) प्रत्यादेश
B) साक्षात्कार
C) नियुक्ति
D) सन्दर्भ मँगवाना

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?


A) नियोजन तथा नियंत्रण अनिवार्य रुप से एक समान होते हैं
B) नियंत्रण दरअसल नियोजन प्रक्रिया का ही एक अंग होता है
C) नियंत्रण, नियोजन का एक विकल्प होता है
D) एक नियंत्रण प्रक्रिया, बगैर पूर्व निर्धारित लक्ष्यों के निरर्थक होती है

View Answer

Related Questions - 5


शॉप फ्लोर कार्यकर्ता, निम्नलिखित में से किस के साथ जुड़े रहते हैं?


A) शीर्ष प्रबंधन
B) मध्य स्तर
C) निम्न स्तर
D) दल के नेता

View Answer