निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?
A) मुद्रास्फीति की वजह से समय के साथ मुद्रा का मूल्य कम हो जाता है।
B) मुद्रा मूल्य में कमी के कारण व्यक्ति, भविष्य की तुलना में वर्तमान में उपभोग करना पसंद करता है।
C) मुद्रा का कालांतराल मान नहीं होता है।
D) पैसे का मूल्य, अलग-अलग समय बिंदुओं पर अलग-अलग समय बिंदुओं पर अलग-अलग होता है।
Answer : A
Description :
‘पैसे का समय मूल्य’ यह अवधारणा है कि अंतरिम रुप में कमाई की संभावना के कारण भविष्य की तारीख में उसी राशि की तुलना में धन का मूल्य अभी अधिक है। धन का समय मूल्य वित्त का एक प्रमुख सिद्धांत है। भविष्य में भुगतान की जाने वाली समान राशि की तुलना में हाथ में धन की राशि अधिक होती है। यह लोगों की समझ पर निर्भर करता है। लोगों के हाथ में जो आज पैसा है उसका उपयोग वर्तमान में करना चाहते हैं या भविष्य में करना चाहते है। मुद्रा का कालांतराल मान हमेशा रहता है।
Related Questions - 1
यदि एक प्रबंधक एक नया विचार विकसित करता है और अपने कार्यस्थल में एक नए उत्पाद के विकास की योजना देता है, तो वह निम्नलिखित में से किस भूमिका को निभा रहा है?
A) लाइजन
B) उद्यमी
C) डिसेमिनेटर
D) डिस्टर्बेस हैडल
Related Questions - 2
लाभप्रदाता सूचकांक को __________ भी कहा जाता है।
A) ए.आर.आर.
B) एन.पी.पी.
C) आई.आर.आर.
D) लाभ लागत अनुपात
Related Questions - 3
प्रबंधन को निम्नांकित के रुप में सबसे अच्छी तरह से समझा जाता है:
I. एक प्रक्रिया
II. संगठनात्मक लक्ष्यों तक पहुँचना।
III. लोगों तथा अन्य संसाधनों का इस्तेमाल करना।
A) केवल (I)
B) केवल (III)
C) दोनों (I) तथा (II)
D) सभी (I), (II) तथा (III)
Related Questions - 4
वित्तीय विवरण विश्लेषण है:
A) अनुपात विश्लेषण
B) प्रवृत्ति विश्लेषण
C) प्रवाह विश्लेषण
D) एक तकनीक जिसके द्वारा पूंजी के स्रोत एवं उपयोग का पता लगाकर आर्थिक सुदृढ़ता जांची जाती है
Related Questions - 5
पर्यवेक्षकों का किस क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है-
A) स्तर का विकास
B) तकनीकी क्षमता का विकास
C) उत्तरदायित्व निर्वाह भावना का विकास
D) उपर्युक्त सभी