Question :

निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?


A) मुद्रास्फीति की वजह से समय के साथ मुद्रा का मूल्य कम हो जाता है।
B) मुद्रा मूल्य में कमी के कारण व्यक्ति, भविष्य की तुलना में वर्तमान में उपभोग करना पसंद करता है।
C) मुद्रा का कालांतराल मान नहीं होता है।
D) पैसे का मूल्य, अलग-अलग समय बिंदुओं पर अलग-अलग समय बिंदुओं पर अलग-अलग होता है।

Answer : A

Description :


‘पैसे का समय मूल्य’ यह अवधारणा है कि अंतरिम रुप में कमाई की संभावना के कारण भविष्य की तारीख में उसी राशि की तुलना में धन का मूल्य अभी अधिक है। धन का समय मूल्य वित्त का एक प्रमुख सिद्धांत है। भविष्य में भुगतान की जाने वाली समान राशि की तुलना में हाथ में धन की राशि अधिक होती है। यह लोगों की समझ पर निर्भर करता है। लोगों के हाथ में जो आज पैसा है उसका उपयोग वर्तमान में करना चाहते हैं या भविष्य में करना चाहते है। मुद्रा का कालांतराल मान हमेशा रहता है।


Related Questions - 1


यदि एक प्रबंधक एक नया विचार विकसित करता है और अपने कार्यस्थल में एक नए उत्पाद के विकास की योजना देता है, तो वह निम्नलिखित में से किस भूमिका को निभा रहा है?


A) लाइजन
B) उद्यमी
C) डिसेमिनेटर
D) डिस्टर्बेस हैडल

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित विशेषताओं में से किसे नेतृत्व के स्वाभाविक घटक के रुप में जाना जाता है?


A) निरंतरता
B) प्रत्यायोजना
C) सृजनशीलता
D) मानवतावाद

View Answer

Related Questions - 3


“प्रबन्ध के तीन कार्य हैः व्यवसाय का प्रबन्ध करना प्रबन्धकों का प्रबन्ध करना एवं कार्य तथा कार्य करने वालों का प्रबन्ध कराना।” यह राय है-


A) पीटर ड्रकर का
B) हेनरी फेयोल का
C) मिलवर्ड का
D) जोहन्सन का

View Answer

Related Questions - 4


कॉर्पोरेट अभिशासन के उद्देश्य हैं


A) वृद्धि
B) अंशधारकों का मूल्य अधिकतम करना
C) स्थिरता
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


एक व्यापार के लिए निधि इसके माध्यम से बढ़ाया जा सकता है:


A) सिर्फ इक्विटी
B) सिर्फ ऋण
C) ऋण एवं इक्विटी दोनों
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer