Question :

संस्था की पूँजी संरचना को प्रभावित करने वाला तत्व कौन सा है?


A) विनियोजकों का स्वभाव
B) पूँजी बाजरा की स्थिति
C) पूँजी निर्गमन की लागत
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


पूँजी संरचना से अभिप्राय स्वामित्व या ग्रहीत निधि उधार कोषों के मिश्रण से है। एक अनुकूल पूँजी संरचना वह होती है जिसमें ऋण एवं समता का अनुपात ऐसा होता है जिससे कि समता अंशों के मूल्य तथा अंश धारकों की धनराशि बढ़ती है। किसी संस्था के पूंजी संरचना को प्रभावित करने वाले कारक निम्नलिखित है।

 

(i) समता पर व्यापार अवधारणा

(ii) विनियोजकों का स्वभाव

(iii) पूँजी बाजार की स्थिति

(iv) पूँजी निर्गमन की लागत

(v) रोकड़ प्रवाह की स्थिति


Related Questions - 1


कार्यस्थल एवं सामाजिक अन्योन्यक्रिया में लोगों के व्यवहार, जरुरत एवं अभिवृत्ति को समझने के महत्व पर बल देता है, निम्न कहलाता हैः


A) नौकरशाही परिप्रेक्ष्य
B) मानवतावादी परिप्रेक्ष्य
C) प्रतिष्ठित परिप्रेक्ष्य
D) वैज्ञानिक परिप्रेक्ष्य

View Answer

Related Questions - 2


धन वक्तव्यों के उपयोगों और स्रोंतों को _________ के हिस्से के रुप में परीक्षित किया जाएगा।


A) एक पूर्वानुमानित तकनीक
B) एक अनुपात विश्लेषण
C) तुलन पत्र की तैयारी
D) निधि प्रवाह विश्लेषण

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किसके अतिरिक्त सभी संचालन प्रबंधन के विषय क्षेत्र में आता है?


A) वित्तीय विश्लेषण
B) उत्पादों और प्रक्रियाओं की डिजाइन
C) सुविधाओं का स्थान
D) उपर्युक्त सभी संचालन प्रबन्धन के विषय-क्षेत्र में आते हैं।

View Answer

Related Questions - 4


हाल ही में, उभरते हुए प्रबन्धकीय कार्य का एक प्रकार ________ होता है।


A) मध्य प्रबन्धक
B) टीम लीडर
C) शीर्ष प्रबन्धक
D) प्रथम पंक्ति प्रबंधक

View Answer

Related Questions - 5


सहयोग, परिहार, आवास, प्रतिस्पर्धा इत्यादि, एक संगठनात्मक प्रबंधन में निम्नलिखित में से कौन सा प्रकार है?


A) रणनीतिक निर्णयन
B) विरोधाभास प्रबंधन
C) प्रेरणा
D) अधिगम

View Answer