संस्था की पूँजी संरचना को प्रभावित करने वाला तत्व कौन सा है?
A) विनियोजकों का स्वभाव
B) पूँजी बाजरा की स्थिति
C) पूँजी निर्गमन की लागत
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
Description :
पूँजी संरचना से अभिप्राय स्वामित्व या ग्रहीत निधि उधार कोषों के मिश्रण से है। एक अनुकूल पूँजी संरचना वह होती है जिसमें ऋण एवं समता का अनुपात ऐसा होता है जिससे कि समता अंशों के मूल्य तथा अंश धारकों की धनराशि बढ़ती है। किसी संस्था के पूंजी संरचना को प्रभावित करने वाले कारक निम्नलिखित है।
(i) समता पर व्यापार अवधारणा
(ii) विनियोजकों का स्वभाव
(iii) पूँजी बाजार की स्थिति
(iv) पूँजी निर्गमन की लागत
(v) रोकड़ प्रवाह की स्थिति
Related Questions - 1
धन वक्तव्यों के उपयोगों और स्रोंतों को _________ के हिस्से के रुप में परीक्षित किया जाएगा।
A) एक पूर्वानुमानित तकनीक
B) एक अनुपात विश्लेषण
C) तुलन पत्र की तैयारी
D) निधि प्रवाह विश्लेषण
Related Questions - 2
संस्था की पूँजी संरचना को प्रभावित करने वाला तत्व कौन सा है?
A) विनियोजकों का स्वभाव
B) पूँजी बाजरा की स्थिति
C) पूँजी निर्गमन की लागत
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
अल्पकालीन शोधन क्षमता का माप है:
A) प्रति अंश अर्जन अनुपात
B) ऋण क्षमता अनुपात
C) त्वरित अनुपात
D) विनियोजित पूंजी पर प्रत्याय
Related Questions - 4
एक ऐसा उद्यम जो कम से कम दो देशों में उत्पादन संस्थानों का प्रबंधन करता है अथवा सेवाएं प्रदान करता है, निम्न कहलाता है:
A) बहुराष्ट्रीय निगम
B) अन्तर्राष्ट्रीय निगम
C) व्यापार (ट्रेडिंग) और क्रय-विक्रय (मर्चन्डाइजिंग) कंपनी
D) निर्यात गृह
Related Questions - 5
एक कला के रुप में प्रबंधन की निम्नलिखित विशेषता होती है:
A) प्रयोग
B) सूक्ष्य अवलोकन
C) प्रबंधन की अवधारणा और सिद्धांतों का अनुप्रयोग
D) सिस्टामेटिक बॉडी