Question :

अनुपात विश्लेषण उचित तकनीक नहीं है क्योंकि यह


A) आर्थिक स्थिति का विश्लेषण नहीं करता है
B) लाभप्रदता व शोधन क्षमता का माप नहीं करता है
C) लेखांकन विधियों में भिन्नता व लेखापाल की त्रुटियों से प्रभावित होता है
D) सही निष्कर्ष प्रस्तुत नहीं करता है

Answer : C

Description :


अनुपात विश्लेषण से तात्पर्य वित्तीय विवरणों की मदों के बीच संबंध स्थापित करके व्यवसाय के वित्तीय विश्लेषण से होता है। इसके अन्तर्गत निर्धारित उद्देश्यों के अनुरुप वित्तीय विवरणों की किन्हीं दो या अधिक मदों के मध्य अनुपात ज्ञात करके एक निश्चित निष्कर्ष पर पहुँचा जाता है। प्रायः अनुपात विश्लेषण एक उचित तकनीक नहीं है क्योंकि यह लेखांकिन विधियों में भिन्नता व लेखापाल की त्रुटियों से प्रभावित होता है।


Related Questions - 1


पुस्तक ‘मैचेजिंग मैनेजमेंट मैनपावर, बिजनेस होरिजेन्स’ के लेखन हैं-


A) मैसर हेयर
B) मिल्टन ब्राउन
C) जान मी
D) कल्हून

View Answer

Related Questions - 2


1991 के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था का वह युग, जिसे अर्थव्यवस्था में व्यापार संचालनों पर प्रतिबंधों के कम करने और निजीकरण का विस्तार करने द्वारा अभिलक्षित किया गया, निम्न कहलाता हैः


A) निजीकरण
B) औद्योगीकरण
C) उदारीकरण
D) वैश्वीकरण

View Answer

Related Questions - 3


विभिन्न कार्यात्मक विभागों से विशेषज्ञों को एक संगठन द्वारा तैयार किया जाता है और उन्हें परियोजना प्रबंधकों के नेतृत्व में एक या एक से अधिक परियोजनाओं को सौंप दिया जाता है। इस प्रकार के संगठन ___________ कहलाते हैं।


A) टीम संगठन
B) शिक्षण संगठन
C) मैट्रिक्स संगठन
D) आभासी संगठन

View Answer

Related Questions - 4


एक कामगार जो एक लेनदेन संपन्न करता है जिसमें धन कई हाथों में जाता है पर कोई रसीद नहीं रखी जाती है और आय की सूचना सरकार को नहीं जाती, निम्नांकित कार्य होता है:


A) दोहरी गिनती
B) गिनती में सटीकता
C) भूमिगत अर्थव्यवस्था
D) असंख्य उत्पादन

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन प्रबंधन प्रक्रिया का एक तत्व नहीं है?


A) मूल्य निर्धारण
B) स्टाफ निर्धारण
C) नियोजन
D) नियंत्रण प्रक्रिया

View Answer