Question :

अनुपात विश्लेषण उचित तकनीक नहीं है क्योंकि यह


A) आर्थिक स्थिति का विश्लेषण नहीं करता है
B) लाभप्रदता व शोधन क्षमता का माप नहीं करता है
C) लेखांकन विधियों में भिन्नता व लेखापाल की त्रुटियों से प्रभावित होता है
D) सही निष्कर्ष प्रस्तुत नहीं करता है

Answer : C

Description :


अनुपात विश्लेषण से तात्पर्य वित्तीय विवरणों की मदों के बीच संबंध स्थापित करके व्यवसाय के वित्तीय विश्लेषण से होता है। इसके अन्तर्गत निर्धारित उद्देश्यों के अनुरुप वित्तीय विवरणों की किन्हीं दो या अधिक मदों के मध्य अनुपात ज्ञात करके एक निश्चित निष्कर्ष पर पहुँचा जाता है। प्रायः अनुपात विश्लेषण एक उचित तकनीक नहीं है क्योंकि यह लेखांकिन विधियों में भिन्नता व लेखापाल की त्रुटियों से प्रभावित होता है।


Related Questions - 1


“एकाधिकार एवं प्रतिबंधात्मक व्यापार अधिनियम” (MRTP Act) लागू हुआ-


A) 1960 में
B) 1969 में
C) 1965 में
D) 1971 में

View Answer

Related Questions - 2


मास्लों की आवश्यकता पदानुक्रम के अंतर्गतः वायु, भोजन, आवास कौन से आवश्यकता स्तर के अंतर्गत आते हैं?


A) आत्मसिद्धि आवश्यकताएं
B) सामाजिक आवश्यकताएं
C) सुरक्षा आवश्यकताएं
D) शरीरक्रियात्मक आवश्यकताएं

View Answer

Related Questions - 3


प्रबंधन को निम्नांकित के रुप में सबसे अच्छी तरह से समझा जाता है:

 

I. एक प्रक्रिया

II. संगठनात्मक लक्ष्यों तक पहुँचना।

III. लोगों तथा अन्य संसाधनों का इस्तेमाल करना।


A) केवल (I)
B) केवल (III)
C) दोनों (I) तथा (II)
D) सभी (I), (II) तथा (III)

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन, प्रबंधन की संकीर्ण अवधि और सोपानिक स्तरों की उच्च संख्या द्वारा वर्णित (अभिलक्षित) किया जाता है?


A) टॉल स्ट्रक्चर
B) लाइन अथॉरिटी
C) स्टॉफ अथॉरिटी
D) फ्लैट स्ट्रक्चर

View Answer

Related Questions - 5


पर्यवेक्षकों का किस क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है-


A) स्तर का विकास
B) तकनीकी क्षमता का विकास
C) उत्तरदायित्व निर्वाह भावना का विकास
D) उपर्युक्त सभी

View Answer