Question :

बंधपत्र, डिबेंचर एंव आवधिक कर्ज इसके हिस्से है:


A) वर्तमान देनदारियाँ
B) वर्तमान परिसंपत्ति
C) दीर्घकालिक देनदारियाँ
D) निवेश

Answer : D

Description :


बंधपत्र, डिबेंचर एवं आवधिक कर्ज दीर्घकालिक देनदारियों के अन्तर्गत आते हैं। एक कर्ज को दीर्घकालिक कर्ज के रुप में तब वर्गीकृत करते हैं जब वे ऋण की तारीख से 12 महीने के बाद कंपनी द्वारा देय हो।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन सा खाता इलेक्ट्रॉनिक फार्म में शेयरों में व्यापार करने के लिए उपयोग किया जाता है?


A) बचत खाता
B) डीमैट खाता
C) एफसीएनआर खाता
D) एनआरओ खाता

View Answer

Related Questions - 2


मजबूर, नियंत्रित और निर्देशित लोगों के साथ व प्रबंधित करने के लिए पारम्परिक दृष्टिकोण को प्रदर्शित करता है।


A) मैकग्रेगर का Y सिद्धांत
B) मैकग्रेगर का X सिद्धांत
C) दोनों (a) और (b)
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


___________ दूसरों के साथ और उनके माध्यम से चीजों को प्राप्त करने की कला कहलाती है।


A) समन्वय
B) नियंत्रण
C) योजना
D) प्रबंधन

View Answer

Related Questions - 4


रणनीतिक प्रबंधन (स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट) प्रक्रिया का अन्तिम चरण _______ है।


A) रणनीतियों को कार्यान्वित करना
B) परिणामों का मूल्यांकन करना
C) एक आंतरिक विश्लेषण करना
D) रणनीति बनाना

View Answer

Related Questions - 5


सबसे कम प्राधिकार रखने वाले और संगठन के पदक्रम में सबसे निचले स्तर पर रहने वाले प्रबन्धकों को ______ प्रबन्धक कहा जाता है।


A) मध्य-स्तर
B) उच्च स्तर
C) प्रथम-पंक्ति
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer