Question :
A) कंपनियों द्वारा समाज तथा पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव के लिए कंपनियाँ जिम्मेदार होती हैं।
B) प्राकृतिक पर्यावरण सीएसआर गतिविधियों का मुख्य लक्ष्य होना चाहिए
C) व्यवसाय नैतिकता एक जटिल मुद्दा है
D) कंपनियों को व्यवसाय नैतिकता तथा धारणीयता पर समान रुप से ध्यान देना चाहिए।
Answer : A
कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी की सभी परिभाषाएँ यह मानती हैं कि:
A) कंपनियों द्वारा समाज तथा पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव के लिए कंपनियाँ जिम्मेदार होती हैं।
B) प्राकृतिक पर्यावरण सीएसआर गतिविधियों का मुख्य लक्ष्य होना चाहिए
C) व्यवसाय नैतिकता एक जटिल मुद्दा है
D) कंपनियों को व्यवसाय नैतिकता तथा धारणीयता पर समान रुप से ध्यान देना चाहिए।
Answer : A
Description :
कॉर्पेरेट सामाजिक जिम्मेदारी की सभी परिभाषाएँ यह मानती है कि कम्पनियों द्वारा समाज तथा पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव के लिए कम्पनियाँ जिम्मेदार हैं। कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व एक व्यवसाय मॉल है। जो किसी कम्पनी को स्वयं, उसके हितधारकों और जनता के प्रति सामाजिक रुप से जवाबदेह होने में मदद करता है।
Related Questions - 1
दूसरों को नियंत्रित करने की इच्छा __________ उद्देश्य (मोटिव) है।
A) प्राथमिक
B) शक्ति
C) उपलब्धि
D) द्वितीयक
Related Questions - 2
ऋणों को समय पर चुकाने से क्या होता है:
A) अच्छी प्रतिष्ठा मिलती है
B) कोई तनाव नहीं होता
C) भविष्य में ऋण आसानी से उपलब्ध हो जाता है
D) उपरोक्त सभी
Related Questions - 3
किस बैंक ने ‘अपने ग्राहक को जानें (केवाईसी)’ के कड़े मानक लागू किए हैं?
A) एक्सिस
B) आरबीआई
C) एचडीएफसी
D) एसबीआई
Related Questions - 4
एक प्रक्रिया के रुप में प्रबंधन का सही क्रम कौन-सा है?
A) आयोजन, स्टॉफिंग, योजना, निर्देशन, नियंत्रण
B) निर्देशन, आयोजन, योजना, स्टॉफिंग, नियंत्रण
C) स्टॉफिंग, योजना, आयोजन, नियंत्रण, निर्देशन
D) योजना, आयोजन, स्टॉफिंग, निर्देशन, नियंत्रण
Related Questions - 5
कार्यस्थल एवं सामाजिक अन्योन्यक्रिया में लोगों के व्यवहार, जरुरत एवं अभिवृत्ति को समझने के महत्व पर बल देता है, निम्न कहलाता हैः
A) नौकरशाही परिप्रेक्ष्य
B) मानवतावादी परिप्रेक्ष्य
C) प्रतिष्ठित परिप्रेक्ष्य
D) वैज्ञानिक परिप्रेक्ष्य