Question :

कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी की सभी परिभाषाएँ यह मानती हैं कि:


A) कंपनियों द्वारा समाज तथा पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव के लिए कंपनियाँ जिम्मेदार होती हैं।
B) प्राकृतिक पर्यावरण सीएसआर गतिविधियों का मुख्य लक्ष्य होना चाहिए
C) व्यवसाय नैतिकता एक जटिल मुद्दा है
D) कंपनियों को व्यवसाय नैतिकता तथा धारणीयता पर समान रुप से ध्यान देना चाहिए।

Answer : A

Description :


कॉर्पेरेट सामाजिक जिम्मेदारी की सभी परिभाषाएँ यह मानती है कि कम्पनियों द्वारा समाज तथा पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव के लिए कम्पनियाँ जिम्मेदार हैं। कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व एक व्यवसाय मॉल है। जो किसी कम्पनी को स्वयं, उसके हितधारकों और जनता के प्रति सामाजिक रुप से जवाबदेह होने में मदद करता है।


Related Questions - 1


पूँजी संरचना में परिवर्तन का क्या ढंग है?


A) पुनः निर्माण
B) पुनः पूँजीकरण
C) पुनर्वितीकरण
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


__________ संरचना, कई श्रेणीबद्ध स्तरों और नियंत्रण के संकीर्ण विस्तृति को संदर्भित करती है।


A) ऊंची
B) विस्तृत
C) समतल
D) लघु

View Answer

Related Questions - 3


“एक कर्मचारी का केवल एक ही मालिक होना चाहिए” इस सिद्धान्त को कहा जाता है-


A) विभागीकरण
B) आदेश की एकता
C) अदिष्ट संबंध
D) विकेन्द्रीकरण

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन सा विकल्प, श्रम-विभाजन से संबंधित है और कर्मचारियों के कौशल और कार्यकुशलता को बढ़ाता है।


A) आदेश की श्रृंखला
B) नियंत्रण विस्तार
C) कार्य विशेषज्ञता
D) विभागीयता

View Answer

Related Questions - 5


एक ऐसा उद्यम जो कम से कम दो देशों में उत्पादन संस्थानों का प्रबंधन करता है अथवा सेवाएं प्रदान करता है, निम्न कहलाता है:


A) बहुराष्ट्रीय निगम
B) अन्तर्राष्ट्रीय निगम
C) व्यापार (ट्रेडिंग) और क्रय-विक्रय (मर्चन्डाइजिंग) कंपनी
D) निर्यात गृह

View Answer