सामाजिक उत्तरदायित्व सम्बन्धी चुनौतियों में कौन-सा प्रश्न शामिल नहीं होगा-
A) किस प्रकार कार्य उत्पादकता बढ़ाते हुए कर्मचारी के जीवन के आनन्ददायक बनाया जा सकता है
B) कैफेटेरिया मनोरंजन क्लब व कॉमन हॉल कितने उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं
C) संगठन के कार्य से उत्पन्न प्रदूषण आम्लिक प्रभाव व वातावरण असन्तुलन की अनुभूति को कम करने में कार्मिक विभाग क्या कर सकता है
D) कार्य व व्यक्ति विकास में कितना उपयोगी योगदान संगठन द्वारा सम्भव है
Answer : B
Description :
सामाजिक उत्तरदायित्व का अर्थ व्यवसाय का सामान्य व्यावसायिक गतिविधियों के अतिरिक्त समाज के विभिन्न वर्गों के प्रति उत्तरदायित्व है जैंस एक कर्मचारी के प्रति एक व्यवसाय का उत्तरदायित्व होता है कि किस प्रकार कार्य उत्पादकता बढ़ाते हुए एक कर्मचारी के जीवन को आनंददायक बनाया जा सकता है तथा उसे उचित वेतन प्राप्त हो एवं सुरक्षित कार्य व्यवस्था मिले। इसी प्रकार समाज के प्रति एक व्यवसाय का दायित्व होता है कि संगठन के कार्य से उत्पन्न प्रदूषण व वातावरण को कम से कम करना इत्यादि। अतः दिये गये विकल्पो में से केवल (b) इसके अंतर्गत नहीं आता है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन, प्रबंधन की संकीर्ण अवधि और सोपानिक स्तरों की उच्च संख्या द्वारा वर्णित (अभिलक्षित) किया जाता है?
A) टॉल स्ट्रक्चर
B) लाइन अथॉरिटी
C) स्टॉफ अथॉरिटी
D) फ्लैट स्ट्रक्चर
Related Questions - 2
अनुकूलतम पूँजी संरचना का क्या गुण है?
A) न्यूनतम जोखिम उठाना
B) अधिकतम लाभदायकता
C) न्यूनतन निर्गमन लागत
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
रणनीतिक प्रबंधन (स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट) प्रक्रिया का अन्तिम चरण _______ है।
A) रणनीतियों को कार्यान्वित करना
B) परिणामों का मूल्यांकन करना
C) एक आंतरिक विश्लेषण करना
D) रणनीति बनाना
Related Questions - 4
आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन (सप्लाई चेन मैनेजमेंट)-
A) गुणवत्ता सुधार करने में सहायता करता है।
B) आपूर्ति और मांग प्रबन्धन को एकीकृत करता है।
C) उत्पादन वृद्धि में सहायता प्रदान करता है।
D) लाभ अर्जन में आसानी प्रदान करता है।
Related Questions - 5
एक कला के रुप में प्रबंधन की निम्नलिखित विशेषता होती है:
A) प्रयोग
B) सूक्ष्य अवलोकन
C) प्रबंधन की अवधारणा और सिद्धांतों का अनुप्रयोग
D) सिस्टामेटिक बॉडी