Question :

वह प्रथम मुस्लिम शासक कौन था जिसने शासन के सिद्धांत को राजाओं के ईश्वरीय अधिकार सिद्धांत के समान प्रतिपादित किया था?


A) ऐबक
B) इल्तुतमिश
C) बलबन
D) अलाउद्दीन

Answer : C

Description :


राजत्व की बलबन की धारणा राजाओं के दिव्य अधिकार के सिद्धांत के समान थी। उसने राजशाही श्रेष्ठता एक प्रभामंडल बना डाला। उन्होंने 'जिल्ले अल्लाह' या भगवान की छाया की उपाधि ली। यद्यपि बगदाद का खलीफा नहीं था, फिर भी वह अपने सिक्कों पर मृत खलीफा के नाम का जिक्र करना जारी रखता था।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में स्थित पश्चिमी सोन कनाल नहर का उद्गम स्थल कहाँ है?


A) वारुण
B) डेहरी
C) ढाका
D) तिउर

View Answer

Related Questions - 2


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में अनुसूचित जनजाति की न्यूनतम जनसंख्या प्रतिशत किस जिला में है?


A) शिवहर
B) दरभंगा
C) खगड़िया
D) मधुबनी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के पूर्णिया बेसिन के चार जिलों में किसके द्वारा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस की पूर्वेक्षण अनुज्ञप्ति स्वीकृत की गई है?


A) रिलायंस इंडिया लि.
B) रिलायंस एनर्जी
C) तेल एवं प्राकृतिक गैस कॉरपोरेशन
D) टाटा एनर्जी

View Answer

Related Questions - 4


कुँवर सिंह ने अपने अंतिम समय में किस अंग्रेज कैप्टन के साथ युद्ध किया था ?


A) टेलर
B) डगलस
C) डनवर
D) लुगार्ड

View Answer

Related Questions - 5


भागलपुर में एक आजाद दस्ते का गठन किसने किया था?


A) सियाराम सिंह
B) रामदयालु सिंह
C) जयप्रकाश नारायण सिंह
D) दीप नारायण सिंह

View Answer