वह प्रथम मुस्लिम शासक कौन था जिसने शासन के सिद्धांत को राजाओं के ईश्वरीय अधिकार सिद्धांत के समान प्रतिपादित किया था?
A) ऐबक
B) इल्तुतमिश
C) बलबन
D) अलाउद्दीन
Answer : C
Description :
राजत्व की बलबन की धारणा राजाओं के दिव्य अधिकार के सिद्धांत के समान थी। उसने राजशाही श्रेष्ठता एक प्रभामंडल बना डाला। उन्होंने 'जिल्ले अल्लाह' या भगवान की छाया की उपाधि ली। यद्यपि बगदाद का खलीफा नहीं था, फिर भी वह अपने सिक्कों पर मृत खलीफा के नाम का जिक्र करना जारी रखता था।
Related Questions - 1
बिहार में जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम किस अन्तर्राष्ट्रीय एजेन्सी की सहायता से चलाया जा रहा है-
A) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF)
B) एशियन विकास बैंक (ADB)
C) आसियान (ASEAN)
D) अन्तर्राष्ट्रीय विकास एजेन्सी (IDA)
Related Questions - 2
जून 1919 में मधुबनी जिला के किसानों को दरभंगा राज के विरुद्ध आंदोलन को किसने संगठित किया था?
A) स्वामी अच्यूतानंद
B) स्वामी विद्यानंद
C) स्वामी रमानन्द
D) स्वामी सहजानंद
Related Questions - 3
अंग्रेजों द्वारा बिहार के लिए एक प्रांतीय सभा का गठन कब किया गया था ?
A) 1770
B) 1772
C) 1774
D) 1775
Related Questions - 4
प्रथम जैन संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ था, जिसमें कौन से कार्य हुए थे?
A) जैन धर्म ग्रंथों का अंतिम रुप में संकलित कर लिपिबद्ध किया गया।
B) जैन धर्म के महत्वपूर्ण 12 अंगों काप्रणयन किया गया एवं जैन धर्म के दो भागों-श्वेताम्बर एवं दिगम्बर में विभाजन हुआ।
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
बिहार राज्य के 1974 के छात्र आंदोलन का नाम ‘संपूर्ण क्रांति’ किसने दिया था?
A) लालू प्रसाद यादव
B) नीतीश कुमार
C) जय प्रकाश नारायण
D) सुशील मोदी