Question :

बिहार में “लू” उसकी रफ्तार कितनी होती है?


A) 3-4 किमीᵒ प्रति घंटा
B) 10-14 किमीᵒ प्रति घंटा
C) 8-16 किमीᵒ प्रति घंटा
D) 12-16 किमीᵒ प्रति घंटा

Answer : C

Description :


बिहार के मैदानी भागों में चलने वाली गर्म हवा जिसे ‘लू’ कहते है, गर्गियों में ये हवाएँ 8-16 कि.मी प्रति घंटा की गति से बहती है। इस गर्म ‘लू’ से बिहार का उत्तर-पूर्वी भाग एवं समस्त मैदानी भाग प्रभावित रहता है।


Related Questions - 1


वर्ष 1950-51 में बिहार के आय का प्रमुख स्रोत क्या था?


A) भू-राजस्व
B) बिक्री कर
C) स्टाम्प डयूटी
D) मनोरंजन कर

View Answer

Related Questions - 2


भारत देश का वह कौन-सा राज्य है जिसने विधायक निधि फंड समाप्त करने का नीतिगत निर्णय लिया था?


A) आंध्र प्रदेश
B) बिहार
C) मध्यप्रदेश
D) गोवा

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य के किस भाग में अपोढ़ मिट्टी (Drift Soil) की प्रधानता है?


A) छोटा नागपुर का पठार
B) गंगा का दक्षिणी मैदान
C) गंगा का उत्तरी मैदान
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


किस शासन ने मलिक अलाउद्दीन जानी को बिहार में दिल्ली के प्रथम प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया था ?


A) बलबन
B) बाबर
C) इल्तुतमिश
D) अकबर

View Answer

Related Questions - 5


1911 तक बिहार निम्नलिखित में से किसके अन्तर्गत था ?


A) कलकत्ता प्रांत
B) संयुक्त प्रांत
C) ओडिशा प्रांत
D) बंगाल महाप्रांत

View Answer