Question :

चाँद एवं मुण्ड जो चण्डेश्वरी एवं मुण्डेश्वरी नामक मंदिरों से जुड़े हैं। ये संबंधित है ?


A) शाहाबाद के चेरो से
B) भोजपुर के उज्जैनी से
C) मुंगेर के पाल से
D) तिरहुत के कर्नाट से

Answer : A

Description :


पालवंश के पतन के पश्चात् बिहार में बहुत से जनजातीय राज्यों का उदय हुआ, जिनमें चेरो राज्य प्रमुख था। इन्होंने शाहाबाद, सारण, चम्पारण एवं मुजफ्फरपुर एवं पलामू (झारखंड) जिलों में शक्तिशाली राज्य की आधारशिला रखी एवं लगभग 300 वर्षों तक एक शक्तिशाली राजवंश के रूप में बने रहे। शाहबाद जिले में चेरो के चार राज्य थे। धुधीलिया नामक चेरो सरदार का मुख्यालय बिहियाँ था। दूसरा  राज्य भोजपुर था, जिसका मुख्यालय तिरावन था। तीसरे राज्य का मुख्यालय चैनपुर था। देव मार्केण्डे चौथे राज्य का मुख्यालय था। राजा फूलचन्द देव मार्कण्डे का राजा था एवं इसे ही जगदीशपुर के मेले को शुरू करने का श्रेय है। बाद में चैनपुर राज्य के कुछ भाग पर बाघामल नामक चेरो सरदार का कब्जा हो गया, जिसके दो बेटे चाँद एवं मुंड इस क्षेत्र के चंडेश्वरी एवं मुंडेश्वरी नामक मन्दिरों की लोक-कथाओं से जुड़े हैं।


Related Questions - 1


बिहार सरकार ने किनकी जन्म दिवस को ‘शिक्षा दिवस’ के रुप में मनाता हैं?


A) जयप्रकाश नारायण
B) श्री कृष्ण सिंह
C) मौलना अब्दुल कलाम आजाद
D) महजरुल हल

View Answer

Related Questions - 2


ओदंतपुरी विहार का संस्थापक कौन था?


A) धर्मपाल
B) देवपाल
C) महिपाल
D) नारायणपाल

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में मानसून कब लौटता है?


A) सितम्बर के प्रथम सप्ताह में
B) मध्य अक्टूबर में
C) सितम्बर के अन्तिम सप्ताह में
D) अक्टूबर के अन्तिम सप्ताह में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में पटना स्थित मगध स्टॉक एक्सचेंज का क्या कार्य है?


A) यह प्राथमिक शेयर बाजार है
B) यह द्वितीयक (secondary) पूँजी बाजार है, जहाँ धारित शेयर एवं अन्य प्रपत्रों की क्रय बिक्री होती है
C) यह बम्बई स्टॉक एक्सचेंज की शाखा है।
D) यह बिहार सरकार द्वारा स्थापित निवेश संस्थान है

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य सरकार ने महादलित आयोग का गठन कब किया है?


A) अगस्त 2007 में
B) अगस्त 2008 में
C) जनवरी 2012 में
D) नवम्बर 2014 में

View Answer