चाँद एवं मुण्ड जो चण्डेश्वरी एवं मुण्डेश्वरी नामक मंदिरों से जुड़े हैं। ये संबंधित है ?
A) शाहाबाद के चेरो से
B) भोजपुर के उज्जैनी से
C) मुंगेर के पाल से
D) तिरहुत के कर्नाट से
Answer : A
Description :
पालवंश के पतन के पश्चात् बिहार में बहुत से जनजातीय राज्यों का उदय हुआ, जिनमें चेरो राज्य प्रमुख था। इन्होंने शाहाबाद, सारण, चम्पारण एवं मुजफ्फरपुर एवं पलामू (झारखंड) जिलों में शक्तिशाली राज्य की आधारशिला रखी एवं लगभग 300 वर्षों तक एक शक्तिशाली राजवंश के रूप में बने रहे। शाहबाद जिले में चेरो के चार राज्य थे। धुधीलिया नामक चेरो सरदार का मुख्यालय बिहियाँ था। दूसरा राज्य भोजपुर था, जिसका मुख्यालय तिरावन था। तीसरे राज्य का मुख्यालय चैनपुर था। देव मार्केण्डे चौथे राज्य का मुख्यालय था। राजा फूलचन्द देव मार्कण्डे का राजा था एवं इसे ही जगदीशपुर के मेले को शुरू करने का श्रेय है। बाद में चैनपुर राज्य के कुछ भाग पर बाघामल नामक चेरो सरदार का कब्जा हो गया, जिसके दो बेटे चाँद एवं मुंड इस क्षेत्र के चंडेश्वरी एवं मुंडेश्वरी नामक मन्दिरों की लोक-कथाओं से जुड़े हैं।
Related Questions - 1
बिहार में किसान सभा के संस्थापक कौन थे?
A) स्वामी सहजानन्द
B) स्वामी श्रद्धानन्द
C) स्वामी नागार्जुन
D) स्वामी विद्यानन्द
Related Questions - 2
मुगल प्रांत बनने के उपरांत बिहार का गवर्नर कौन बना था?
A) शुज्जात खां
B) मिर्जा अजीज कोकलतास
C) मानसिंह
D) सईदखान
Related Questions - 3
Related Questions - 4
बिहार में किस तिथि को “शिक्षा दिवस” के रुप में मनाया जाता है?
A) 11 नवम्बर
B) 1 दिसम्बर
C) 11 अक्टूबर
D) 12 दिसम्बर
Related Questions - 5
चंपारण आंदोलन के समय बिहार का उपराज्यपाल कौन था?
A) एफ. जी. स्लाई
B) एडवर्ड अलबर्ट गेट
C) विलियम टेलर
D) गार्डन रीच वॉन