चाँद एवं मुण्ड जो चण्डेश्वरी एवं मुण्डेश्वरी नामक मंदिरों से जुड़े हैं। ये संबंधित है ?
A) शाहाबाद के चेरो से
B) भोजपुर के उज्जैनी से
C) मुंगेर के पाल से
D) तिरहुत के कर्नाट से
Answer : A
Description :
पालवंश के पतन के पश्चात् बिहार में बहुत से जनजातीय राज्यों का उदय हुआ, जिनमें चेरो राज्य प्रमुख था। इन्होंने शाहाबाद, सारण, चम्पारण एवं मुजफ्फरपुर एवं पलामू (झारखंड) जिलों में शक्तिशाली राज्य की आधारशिला रखी एवं लगभग 300 वर्षों तक एक शक्तिशाली राजवंश के रूप में बने रहे। शाहबाद जिले में चेरो के चार राज्य थे। धुधीलिया नामक चेरो सरदार का मुख्यालय बिहियाँ था। दूसरा राज्य भोजपुर था, जिसका मुख्यालय तिरावन था। तीसरे राज्य का मुख्यालय चैनपुर था। देव मार्केण्डे चौथे राज्य का मुख्यालय था। राजा फूलचन्द देव मार्कण्डे का राजा था एवं इसे ही जगदीशपुर के मेले को शुरू करने का श्रेय है। बाद में चैनपुर राज्य के कुछ भाग पर बाघामल नामक चेरो सरदार का कब्जा हो गया, जिसके दो बेटे चाँद एवं मुंड इस क्षेत्र के चंडेश्वरी एवं मुंडेश्वरी नामक मन्दिरों की लोक-कथाओं से जुड़े हैं।
Related Questions - 1
बिहार में 1857 के विद्रोह के नेता अमर सिंह को गिरफ्तार किसने किया था ?
A) विसेंट आयर
B) लुगार्ड
C) महाराजा जंग बहादुर
D) महाराजा जय प्रताप सिंह
Related Questions - 2
सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की सबसे कम जनसंख्या है?
A) शिवहर
B) अरवल
C) शेखपुरा
D) कैमूर
Related Questions - 3
असहयोग आंदोलन में भागलपुर जिला में काफी महत्वपूर्ण भूमिका किसने निभाई थी?
A) दीप नारायण सिंह
B) राम नारायण सिंह
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) पूण्यानंद झा
Related Questions - 4
मौर्यकालीन चामरग्राहिणी यक्षी कहाँ से प्राप्त हुई है ?
A) दीदारगंज (पटना) में
B) वैशाली में
C) बसाढ़ में
D) सारनाथ में
Related Questions - 5
बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध ने गृहत्याग के उपरांत सर्वप्रथम कहाँ गए?
A) उरुवेला (बोधगया)
B) वैशाली के समीप अलार-कलार के आश्रम
C) सारनाथ
D) पावापुरी