Question :

उत्तर प्रदेश के विभिन्न चीनी मिलों में कितने मेगावाट तक अतिरिक्त विद्युत सृतित की जा सकती है?


A) 1000 मेगावाट
B) 1200 मेगावाट
C) 1500 मेगावाट
D) 1700 मेगावाट

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश के विभिन्न चीनी मिलों में उपलब्ध खोई (बगाज) से अनुमानतः 1500 मेगावाट तक अतिरिक्त विद्युत सृजित की जा सकती है। निजी क्षेत्र की लखीमपुर, मुरादाबाद, रोजागांव, बरेली, गाजियाबाद, बुलंदशहर, बागपत, मुजफ्फरनगर तथा बिजनौर आदि जिलों में 2011-12 के अंत तक 55 निजी क्षेत्र के चीनी मिलों द्वारा कुल 950.11 मेगावाट की परियोजनाएँ स्थापित की जा चुकी है।


Related Questions - 1


राम-बरात उत्सव का आयोजन किस जनपद में होता है?


A) फैजाबाद
B) मथुरा
C) आगरा
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 2


कथन (A) : मण्डी परिषद् द्वारा कृषक हेल्पलाइन नामक एक योजना चलायी जा रही है।

 

कारण (R) : कृषि उपज भण्डारण हेतु बखारी वितरण योजना चलायी जा रही है।

 

नीजे दिये कूट की सहायता से उत्तर दीजिए


A) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
B) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।

View Answer

Related Questions - 3


अकबर ने किसे 2000 का मनसबदार बनाया?


A) बैरम खाँ
B) हाकिन्स
C) बीरबल
D) शेख फैजी

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A) : कोयला आधारित तापीय बिजली घर अम्ल वर्षा में अंशदायी होते हैं-

 

कारण (R) : कोयले के जलने पर कार्बन की ऑक्साइडें उत्सर्जित होती हैं-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही स्पष्टीकरण है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही स्पष्टीकरण नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश का प्रथम उर्दू अखबार कहाँ से प्रकाशित किया गया?


A) अलीगढ़
B) लखनऊ
C) आगरा
D) इलाहाबाद

View Answer