Question :

अमेठी को अलग जनपद के रुप में मान्यता कब मिली?


A) 2008
B) 2009
C) 2010
D) 2011

Answer : C

Description :


अमेठी उत्तर प्रदेश का 72वाँ जिला है जिसे बसपा सरकार द्वारा आधिकारिक तौर पर 1 जुलाई, 2010 को अस्तित्व में लाला गया था। गौरीगंज अमेठी जिले का मुख्यालय है।


Related Questions - 1


सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए व कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

 
सूची-I सूची-II
 A. भितरी  I. अयोध्या
 B. लोलार्क कुण्ड  II. फतेहपुर सिकरी
 C. मणिपर्वत  III. गाजीपुर
 D. पंचमहल  IV. वाराणसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) III, II, IV, I
B) III, IV, II, I
C) IV, I, III, II
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में गेहूँ की सर्वाधिक उत्पादकता किस क्षेत्र में है?


A) गंगा-यमुना दोआब
B) गंगा-घाघरा दोआब
C) यमुना-गंड़क क्षेत्र
D) जम्बल का क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। को सूची-।। को सुमेलित कर सही उत्तर का चनय करें

 

सूची-। सूची-।।
 (A) लखनऊ  I. बाबतपुर
 (B) वाराणसी  II. खेरिया
 (C) कानपुर  III. अमौसी
 (D) आगरा  IV. चकेरी

 

कूट: A B C D


A) iv, iii, i, ii
B) ii, i, iv, iii
C) iii, ii, i, iv
D) iii, i, iv, ii

View Answer

Related Questions - 4


कबीर दास की मृत्यु कहाँ हुई थी?


A) वाराणसी
B) मगहर
C) आगरा
D) मथुरा

View Answer

Related Questions - 5


मुहम्मद गोरी ने जयचन्द को किस स्थान पर पराजित किया था?


A) झाँसी
B) गढ़वा
C) चन्दावर
D) कन्नौज

View Answer