Question :

राजा टोडरमल मुगलों से पहले किसकी सेवा में था?


A) शेरशाह
B) जहाँगीर
C) शाहजहाँ
D) अकबर

Answer : A

Description :


राजा टोडरमल का जन्म सीतापुर जिले के लहरपुर गाँव में हुआ था। वह बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि का था और युवा होने पर शेरशाह सूरी की सेवा में कार्यरत हो गया। सूरवंश के पतन के पश्चात् उसने मुगलों की सेवा की।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में स्थित महाजनपदों को उनके वर्तमान स्थानों से सुमेलित करते हुए दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

महाजनपद वर्तमान स्थान
 (A) वत्स  (I) अयोध्या के आस-पास
 (B) कोशल  (II) इलाहाबाद के आस-पास
 (C) पांचाल  (III) कुशीनगर के आस-पास
 (D) मल्ल  (IV) बरेली, बदायूँ के आस पास

 

कूट  :  A    B   C   D


A) I III II IV
B) III IV II I
C) II I IV III
D) II III IV I

View Answer

Related Questions - 2


'अक्षय वृक्ष' उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?


A) इलाहाबाद
B) वाराणसी
C) बहराइच
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 3


कन्या विद्या-धन योजना के अन्तर्गत कन्या छात्रा को निम्न कक्षाओं में से किस एक को पास करने के उपरांत आगे के अध्ययन हेतु 20,000 रु. देना प्रस्तावित है?


A) पांचवीं
B) आठवीं
C) दसवीं
D) बारहवीं

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश का एक मात्र राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है?


A) चन्द्रप्रभा
B) बखीरा
C) नवाबगंज
D) दुधवा

View Answer

Related Questions - 5


'यामा' व स्मृति की रेखाएँ किसकी कृति है?


A) अज्ञेय
B) रामचन्द्र शुक्ल
C) हजारी प्रसाद
D) महादेवी वर्मा

View Answer