Question :

राजा टोडरमल मुगलों से पहले किसकी सेवा में था?


A) शेरशाह
B) जहाँगीर
C) शाहजहाँ
D) अकबर

Answer : A

Description :


राजा टोडरमल का जन्म सीतापुर जिले के लहरपुर गाँव में हुआ था। वह बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि का था और युवा होने पर शेरशाह सूरी की सेवा में कार्यरत हो गया। सूरवंश के पतन के पश्चात् उसने मुगलों की सेवा की।


Related Questions - 1


द्वितीय गोलमेज के समय नेहरू जी ने कहाँ से करबंदी आंदोलन चलाने का निर्णय लिया?


A) वाराणसी
B) इलाहाबाद
C) लखनऊ
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 2


पर्यटन विकास व प्रचार-प्रसार के लिए उत्तर प्रदेश में कितने परिपथों को चिह्नित किया गया है?


A) 4
B) 5
C) 6
D) 7

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में चने का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?


A) बहराइच
B) बांदा
C) हमीरपुर
D) मैनपुरी

View Answer

Related Questions - 4


देश का तीसरा कोच कारखाना कहाँ है?


A) वाराणसी
B) रायबरेली
C) अमेठी
D) गोरखपुर

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (औद्योगिक संस्थान) सूची-।।(नगर) 
 (A) इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज  I. कानपुर
 (B) ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री  II. रायबरेली
 (C) कृत्रिम अंग निर्माण निगम  III. झाँसी
 (D) उर्वरक कारखाना  IV. फूलपुर

 

कूट: A B C D


A) II, III, IV, I
B) IV, III, I, II
C) II, III, I, IV
D) IV, II, I, III

View Answer