Question :

रिलायंस समूह द्वारा 1200 मेगावाट के ताप विद्युत स्टेशन की स्थापना कहाँ की गई है?


A) हरदुआगंज
B) रौजा
C) प्रतापपुर
D) परीक्षा

Answer : B

Description :


4 × 300 मेगावाट की कोयला आधारित इस परियोजना की स्थापना शाहजहाँपुर के रोजा में किया गया है। यह परियोजना निजी क्षेत्र के आदित्य बिड़ला ग्रुप की थी लेकिन 2006 में इसे रिलायंस ग्रुप ने अधिग्रहित कर लिया था। इस परियोजना की प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ यूनिटें क्रमशः दिसम्बर 2009, मई 2010, दिसम्बर 2011 व 2012 में चालू की जा चुकी हैं।


Related Questions - 1


चालू वित्त वर्ष 2014-15 में कितने किसान क्रेडिट कार्ड वितरण का लक्ष्य रखा गया है?


A) 40.59 लाख
B) 41.27 लाख
C) 42.67 लाख
D) 44.38 लाख

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश के किस जिले में सबसे कम वन प्रतिशत है?


A) खीरी
B) इलाहाबाद
C) कानपुर
D) भदोही

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में पूर्व से पश्चिम की ओर बढ़ने पर वर्षा की मात्रा सामान्य


A) घटती है
B) बढ़ती है
C) अपरिवर्तित रहती है
D) पहले घटती है फिर बढ़ती है

View Answer

Related Questions - 4


यू.पी.एस. आई.डी.सी. द्वारा विशिष्ट उद्योगों हेतु उद्योग पार्क स्थापित किए गए है, उस पार्क को चिह्रित करिये जिसका स्थान सही नहीं दिखाया गया है?


A) एग्रो पार्क - लखनऊ
B) एपैरल पार्क - नोएडा
C) प्लास्टिक पार्क - कानपुर
D) लेदर टेक्नोलॉजी - उन्नाव

View Answer

Related Questions - 5


यू.पी. डास्प परियोजना किस संस्था द्वारा वित्त पोषित है?


A) विश्व बैंक
B) नाबार्ड
C) RBI
D) ग्रामीण बैंक

View Answer