Question :

रिलायंस समूह द्वारा 1200 मेगावाट के ताप विद्युत स्टेशन की स्थापना कहाँ की गई है?


A) हरदुआगंज
B) रौजा
C) प्रतापपुर
D) परीक्षा

Answer : B

Description :


4 × 300 मेगावाट की कोयला आधारित इस परियोजना की स्थापना शाहजहाँपुर के रोजा में किया गया है। यह परियोजना निजी क्षेत्र के आदित्य बिड़ला ग्रुप की थी लेकिन 2006 में इसे रिलायंस ग्रुप ने अधिग्रहित कर लिया था। इस परियोजना की प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ यूनिटें क्रमशः दिसम्बर 2009, मई 2010, दिसम्बर 2011 व 2012 में चालू की जा चुकी हैं।


Related Questions - 1


नाना साहब का वास्तविक नाम क्या था?


A) धोंधु पंत
B) महेश दास
C) बाजीराव
D) बालाजी विश्वनाथ

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश के किन जिले में एस्बेस्टस पाया जाता है?


A) इलाहाबाद
B) गोरखपुर
C) मिर्जापुर
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 3


सर्वशिक्षा अभियान का व्यय केन्द्र व राज्य सरकार किस अनुपात में वहन करती है?


A) 75 : 25
B) 60 : 40
C) 65 : 35
D) 90 : 10

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश जिला गजेटियर विभाग की स्थापना कब की गई?


A) 1954
B) 1955
C) 1956
D) 1957

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की कितनी सीटें हैं?


A) 50
B) 45
C) 31
D) 35

View Answer