Question :

रिलायंस समूह द्वारा 1200 मेगावाट के ताप विद्युत स्टेशन की स्थापना कहाँ की गई है?


A) हरदुआगंज
B) रौजा
C) प्रतापपुर
D) परीक्षा

Answer : B

Description :


4 × 300 मेगावाट की कोयला आधारित इस परियोजना की स्थापना शाहजहाँपुर के रोजा में किया गया है। यह परियोजना निजी क्षेत्र के आदित्य बिड़ला ग्रुप की थी लेकिन 2006 में इसे रिलायंस ग्रुप ने अधिग्रहित कर लिया था। इस परियोजना की प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ यूनिटें क्रमशः दिसम्बर 2009, मई 2010, दिसम्बर 2011 व 2012 में चालू की जा चुकी हैं।


Related Questions - 1


यमुना एक्सप्रेस वे निम्न में से कहाँ से नहीं गुरजरती है?


A) गौतम बुद्धनगर
B) अलीगढ़
C) हाथरस
D) मथुरा

View Answer

Related Questions - 2


चूना पत्थर के भण्डार में देश में उत्तर प्रदेश को कौन सा स्थान प्राप्त है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 3


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 
  सूची-I   सूची-II
 (A)  लच्छू महाराज  (1)  ध्रुवपद
 (B)  फैयाज खान  (2)  गजल
 (C)  सिद्धेश्वरी देवी  (3)  कथक
 (D)  तलत महमूद  (4)  ठुमरी

कुटः

         A       B       C       D


A) IV III II I
B) III I IV II
C) I II III IV
D) II III I IV

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स एण्ड इकोनॉमिक रिसर्च का गठन कब किया गया?


A) 1930
B) 1931
C) 1932
D) 1933

View Answer

Related Questions - 5


मुंशी प्रेमचन्द का जन्म किस जनपद में हुआ था?


A) इलाहाबाद
B) गाजीपुर
C) वाराणसी
D) आजमगढ़

View Answer