Question :

महोदया किसका पुराना नाम है?


A) इलाहाबाद
B) खजुराहो
C) कन्नौज
D) पटना

Answer : C

Description :


हर्ष की मृत्यु के बाद कन्नौज विभिन्न शक्तियों के आकर्षण का केंद्र बन गया। इसे वही स्थान प्राप्त हुआ जो गुप्त युग तक मगध का था। इसे 'महोदया' या 'महोदयाश्री' आदि नामों से अभिव्यक्त किया गया है।


Related Questions - 1


डीजल इंजन का निर्माण उत्तर प्रदेश में कहाँ होता है?


A) गोरखपुर
B) वाराणसी
C) रायबरेली
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 2


उत्तराखण्ड के गठन से पूर्व उत्तर प्रदेश राज्य के कितने भू-भाग थे?


A) 02
B) 03
C) 04
D) 05

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित को सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए-

 

 A. खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केन्द्र  I. कानपुर
 B. खाद्य पार्क  II. मेरठ
 C. सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय  III. लखनऊ
 D. भारतीय दलहन शोध संस्थान  IV. नोएडा

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, III, II, I
C) III, IV, II, I
D) II, I, IV, III

View Answer

Related Questions - 4


अखिल भारतीय व्यास महोत्सव का आयोजन किस संस्था द्वारा किया जाता है?


A) सिंधी अकादमी
B) भाषा प्रशिक्षण केन्द्र
C) संस्कृत संस्थान
D) हिंदी संस्थान

View Answer

Related Questions - 5


रानी लक्ष्मीबाई का जन्म कहाँ हुआ था?


A) झाँसी
B) ग्वालियर
C) कानपुर
D) वाराणसी

View Answer