Question :
A) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
B) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
C) कथन (A) सही है, कारण (R) गलत है।
D) कथन (A) गलत है, कारण (R) सही है।
Answer : B
कथन (A) : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन 11वीं पंचवर्षीय योजना के तहत प्रारंभ किया गया था।
कारण (R) : इस योजना के तहत राज्य में 100 लाख टन चावल का उत्पादन बढ़ाने का उद्देश्य था।
नीचे दिये गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-
A) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
B) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
C) कथन (A) सही है, कारण (R) गलत है।
D) कथन (A) गलत है, कारण (R) सही है।
Answer : B
Description :
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन 11वीं पंचवर्षीय योजना के तहत राज्य में 100 लाख टन चावल, 80 लाख टन गेहूँ एवं 20 लाख टन दलहन का उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य से केन्द्र पोषित यह योजना 2007 में रबी की फसल से प्रारंभ की गई। इस योजना के तहत चावल हेतु 26 गेहूँ हेतु 38 एवं दलहन हेतु 19 जिलों को चुना गया है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
Related Questions - 3
उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिये गये नामों को सम्बंधित वर्षों से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें?
(A) उत्तर पश्चिमी प्रांत | (I) 1950 |
(B) आगरा व अवध का संयुक्त प्रांत | (II) 1937 |
(C) संयुक्त प्रांत | (III) 1877 |
(D) उत्तर प्रदेश | (IV) 1836 |
कूट : A B C D
A) IV II III I
B) III II IV I
C) IV III II I
D) II IV III I