Question :

इनमें से कौन-से सही मिलान हैं -


A) कच्छवाह - मेवाड़
B) राणा - मारवाड़
C) हद - रणथंभौर
D) राठौड़ - आम्बर

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


इनमें किस पुरातत्ववेत्ता ने सिंधु लिपि के गूढ़ अक्षरों को सफलतापूर्वक स्पष्ट करने का दावा किया है, जबकि अन्यों ने इस दावे को स्वीकार नही किया ?


A) एम. ई. एम. व्हीलर
B) गॉरडोन क्लाइड
C) के. एम. श्रीवास्तव
D) एस. आर. राव

View Answer

Related Questions - 2


किसकी वायसरायशिप में तीन प्रमुख शहरों कलकत्ता, मद्रास और बंबई में हाईकोर्ट स्थापित हुआ ?


A) वारेन हेस्टिंग्स
B) जॉन लॉरेंस
C) डलहौजी
D) कैनिंग

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन सा कथन अकाली आंदोलन के बारे में सत्य हैः

  

(i)  इसका मुख्य उद्देश्य सिख गुरूद्धारे के प्रबंधन के शुद्ध करना।

(ii)  इसने 1920 में अंग्रेजों द्धारा एक नए सिख गुरूद्धारे कानून की शासन व्यवस्था का नेतृत्व किया। 

(iii)   अकालियों ने नए कानून की सहायता से या सीधे तौर पर गुरूद्धारों के भ्रष्ट महंत या पुजारियों को हटाया।

(iv)  उन्होंने गुरूद्धारे का शिरोमणि गुरूद्धारे प्रबंधक कमेटी द्धारा प्रबंधन प्रारम्भ किया।

 

कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iii
D) iii और iv

View Answer

Related Questions - 4


सबसे पुरानी स्मृति कौन-सी है ?


A) मनुस्मृति
B) नारद स्मृति
C) वृहस्पति स्मृति
D) यज्ञवाल्क्य स्मृति

View Answer

Related Questions - 5


1857 की क्रांति के समय गर्वनर जनरल कौन था ?


A) लॉड डलहौजी
B) लॉर्ड कैनिंग
C) लॉर्ड एलिनबर्ग
D) लॉर्ड ऑकलैंड

View Answer