Question :

तोल्काप्पियम है -


A) तमिल महाकाव्य
B) बलिदान की किताब
C) पांड्यों की प्रंशसा/स्तुति
D) तमिल व्याकरण की किताब

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


नील दर्पण नाटक के बारे मे कौन-से कथन सत्य हैं ?

 

(I) यह 1860 मे लिखा गया।

(II) इसके लेखक पेमचंद थे।

(III) दीनबंधु मित्र इसके लेखक थे।

(IV) इसमे यूरोपियन इंडिगो खेत के मालिक द्वारा बंगाल के खेतिहारों का उत्पीड़न दिखाया गया है।

 

कूटः


A) I, II और IV
B) I, III और IV
C) I, II और V
D) I, II और IV

View Answer

Related Questions - 2


हड़प्पन सभ्यता मे भवनों का निर्माण किससे गया किया था ?


A) ग्रेनाइट
B) जले हुए ईंटों ( Burnt Bricks)
C) संगमरमर (Marble)
D) सैंड स्टोन

View Answer

Related Questions - 3


प्रारंभिक 10वीं शताब्दी में किस साम्राज्य का एक अरब यात्री अल मसूदी ने दौरा किया ?


A) धर्मपाल
B) इंद्र III
C) मिहिरभोज
D) लक्ष्मण सेन

View Answer

Related Questions - 4


प्रसिद्ध इलाहाबाद प्रशस्ति का लेखक कौन था ? 


A) कालिदास
B) शूद्रक
C) हरिसेन
D) रविकीर्ति

View Answer

Related Questions - 5


सैयद भाइयों के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सत्य है ?

  

(i)   उन्होंने फरूखसियर के उत्तराधिकार मे सम्राट बनने मे एक निश्चित भूमिका निभाई।

(ii)  वे भारतीय इतिहास में ‘राजा बनने वाले’ जाने गए।

(iii)  अब्दुल्ला खान, दो भाइयों के बड़े भाई, फरूखसियर द्वारा ‘मीर बक्शी’ बनाए गए।

(iv)  इन्होंने 1719 में फरूखसियर की हत्या की

(v)  1720 में वे अपने विरोधियों द्वारा मारे गए।

 

दिए गए कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i, ii ,iv और v
B) ii, iii और iv
C) i, ii, iii और v
D) ii, iv और v

View Answer