Question :

इनमें से किसने अकबर के कार्यालयी इतिहास लेखक अबुल फजल की 1602 में राजकुमार सलीम के भड़काने पर हत्या की ?


A) मिर्जा गियास बेग
B) बीरसिंह बुंदेला
C) राजा टोडरमल
D) राजा भगवानदास

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


कौन- कौन से कथन राममोहन राय के बारे में असत्य हैः

 

(i) ईसाईयत पर उनकी किताब में जीजस के नैतिक और आध्यात्मिक मर्यादा और चमत्कार की बातें हैं।

(ii) उन्होने ईसाई मिशनरियों की निपुणता सें हिन्दू धर्म और वेदांत दर्शन की अज्ञानियों से रक्षा की।

(iii) अपनी ब्रह्म समाज की मीटिंग में उन्होंने ब्रह्मणों के साथ-साथ अन्य जाति के लोगों को भी वेद पढ़ने की अनुमति दी।

(iv) उन्होंने अन्य धार्मिक शिक्षाओं को भी शामिल किया।


A) i और iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) i और iv

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन-सा मुगल-मकबरा ताजमहल का आदि स्वरूप का है ? यह पहला मकबरा एक बहुत बड़े पार्क से घिरा हुआ बीच में रखा है।


A) दिल्ली का हुमायूँ मकबरा
B) लाहौर का जहांगीर मकबरा
C) आगरा काएत्मा-उद्-दौला का मकबरा
D) फतेहपुर सीकरी में सलीम चिस्ती का मकबरा

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन-सा सबसे पुराना जैन ग्रंथ कहा जाता है ?


A) बारह अंग
B) बारह उपांग
C) चौदह पूर्व
D) चौदह उपपर्व

View Answer

Related Questions - 4


बादामी के चालुक्यों द्वारा मंदिर बनाने की विधि की कौन-सी विधि विकसित की गई थी ?


A) नागर विधि
B) द्रविड़ विधि
C) बेसर विधि
D) गोपुरम विधि

View Answer

Related Questions - 5


सबसे पहले लिया जाने वाला कर बताइए :


A) भाग या युद्ध का लूट का माल
B) बलि या इच्छापूर्वक दी गई भेंट
C) विसती या बाध्यकारी श्रम
D) कर या प्रचलित गेहूँ का हिस्सा

View Answer