Question :

शेख फैजी किसके दरबार में रहता था?


A) बाबर
B) हुमायूँ
C) अकबर
D) शेरशाह

Answer : C

Description :


शेख फैजी का जन्म 1547 ई. में आगरा में हुआ था। मुगल सम्राट अकबर ने शेख फैजी की प्रशंसा से मुग्ध होकर उसे अपने दरबार में स्थान प्रदान किया। अकबर द्वारा स्थापित दीन-ए-इलाही का शेख फैजी सदस्य था। शेख फैजी अकबर के नवरत्नों में सम्मिलित था एवं अबुल फजल का भाई था।


Related Questions - 1


अशोक के आठवें वृहद शिलालेख में किस स्थान का वर्णन है?


A) कुशीनगर
B) मेरठ
C) वाराणसी
D) फतेहपुर

View Answer

Related Questions - 2


चावल की खेती के लिए आदर्श जलवायु परिस्थितियाँ है?


A) 100 सेमी. से ऊपर वर्षा और 25°C से ऊपर ताप
B) फसल की पूरी अवधि के लिए ठंडी और नम जलवायु
C) 100 सेमी. से कम वर्षा 25°C से कम ताप
D) पूरी फसल अवधि में कुछ गरम और शुष्क जलवायु

View Answer

Related Questions - 3


हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक 'सुलह- कुल' उत्सव उत्तर प्रदेश के किस जनपद में आयोजित किया जाता है?


A) मेरठ
B) अलीगढ़
C) लखनऊ
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 (A) टेराकोटा  I. चिनहट
 (B) लकड़ी के खिलौने  II. गोरखपुर
 (C) चीनी मिट्टी के बर्तन  III. फिरोजाबाद
 (D) काँच का समान  IV. वाराणसी

 

कूट: A B C D


A) II, IV, I, III
B) I, II, III, IV
C) IV, III, II, I
D) III, I, IV, II

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश का कौन सा भाग सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित है?


A) पूर्वी भाग
B) पश्चिमी भाग
C) बुन्देलखण्ड क्षेत्र
D) मध्यवर्ती मैदान

View Answer