Question :

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की?


A) प्रो. अमर्त्य सेन
B) महात्मा गांधी
C) पंडित मालवीय
D) काशी नरेश

Answer : C

Description :


पंडित मदन मोहन मालवीय ने भारतीयों की शिक्षा की ओर विशेष ध्यान दिया। इसी उद्देश्य से उन्होंने 1918 ई. में बनारस में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना की। वर्ष 1946 ई. में इनकी मृत्यु हो गयी थी।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश विधानसभा में किसने भित्ति चित्र चित्रित किया?


A) चमन सिंह
B) किरण दर
C) जगन्नाथ मुरलीधर
D) रणवीर सिंह

View Answer

Related Questions - 2


ऊष्ण कटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वन उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र में पाया जाता है?


A) पूर्वी मैदान
B) पश्चिमी मैदान
C) मध्य मैदान
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान कहाँ है?


A) वाराणसी
B) गाजियाबाद
C) लखनऊ
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 4


शारदा जल विद्युत परियोजना किस जनपद में है?


A) वाराणसी
B) पीलीभीत
C) मेरठ
D) सहारनपुर

View Answer

Related Questions - 5


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) पशु मेला  (I) इलाहाबाद
 (B) ध्रुवपद मेला  (II) आजमगढ़
 (C) गोविन्द साहब मेला  (C) गोविन्द साहब मेला
 (D) माघ मेला  (IV) वाराणसी

 

कूट:- A     B     C   D


A) III IV II I
B) II IV III I
C) III I IV II
D) I III II IV

View Answer