Question :

शारदा जल विद्युत परियोजना किस जनपद में है?


A) वाराणसी
B) पीलीभीत
C) मेरठ
D) सहारनपुर

Answer : B

Description :


शारदा जल विद्युत परियोजना के अन्तर्गत पीलीभीत जिले के बनबासा नामक स्थान से 14 किमी. दूर शारदा नहर पर 41,400 किलोवाट की एक जल विद्युत गृह की स्थापना की गई है। इसे गंगा विद्युत क्रम से सम्बद्ध कर दिया गया है। यहाँ से पीलीभीत, हरदोई, बरेली शाहजहाँपुर, खीरी, सीतापुर तथा लखनऊ आदि जिलों को कृषि, उद्योग व अन्य कार्यो के लिए विद्युत आपूर्ति की जाती है।


Related Questions - 1


जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश में महिलाः पुरुष संख्या का अनुपात था?


A) 878 महिलाएँ प्रति हजार पुरुष
B) 912 महिलाएँ प्रति हजार पुरुष
C) 918 महिलाएँ प्रति हजार पुरुष
D) 928 महिलाएँ प्रति हजार पुरुष

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिये गये नामों को सम्बंधित वर्षों से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें?

 

 (A) उत्तर पश्चिमी प्रांत  (I) 1950
 (B) आगरा व अवध का संयुक्त प्रांत  (II) 1937
 (C) संयुक्त प्रांत  (III) 1877
 (D) उत्तर प्रदेश  (IV) 1836

 

कूट  :  A    B    C   D


A) IV II III I
B) III II IV I
C) IV III II I
D) II IV III I

View Answer

Related Questions - 3


लोअर रोहिणी बाँध किस जनपद में है?


A) ललितपुर
B) कन्नौज
C) बादाँ
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 4


चारा विकास योजना हेतु केन्द्र सरकार कितने % सहयोग देती है?


A) 75%
B) 65%
C) 50%
D) 40%

View Answer

Related Questions - 5


2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश के अधिकतम घनी आबादी एवं न्यूनतम घनी आबादी वाले जिले क्रमशः हैं?


A) इलाहाबाद तथा महोबा
B) गाजियाबाद तथा ललितपुर
C) कानपुर नगर तथा सोनभद्र
D) वाराणसी तथा ललितपुर

View Answer