Question :

शारदा जल विद्युत परियोजना किस जनपद में है?


A) वाराणसी
B) पीलीभीत
C) मेरठ
D) सहारनपुर

Answer : B

Description :


शारदा जल विद्युत परियोजना के अन्तर्गत पीलीभीत जिले के बनबासा नामक स्थान से 14 किमी. दूर शारदा नहर पर 41,400 किलोवाट की एक जल विद्युत गृह की स्थापना की गई है। इसे गंगा विद्युत क्रम से सम्बद्ध कर दिया गया है। यहाँ से पीलीभीत, हरदोई, बरेली शाहजहाँपुर, खीरी, सीतापुर तथा लखनऊ आदि जिलों को कृषि, उद्योग व अन्य कार्यो के लिए विद्युत आपूर्ति की जाती है।


Related Questions - 1


व्यावसायिक शिक्षा व प्रशिक्षण परिषद् का गठन कब किया गया?


A) 2010
B) 2011
C) 2012
D) 2013

View Answer

Related Questions - 2


आगरा व अवध को कब संयुक्त प्रांत बना दिया गया?


A) 1872
B) 1875
C) 1877
D) 1878

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन से युग्म सही सुमेलित है?

 

 A. इडुक्की ताप विद्युत केनद्र
 B. शबरीगिरी जल विद्युत परियोजना
 C. घाटप्रभा सिंचाई परियोजना
 D. रामगंगा बहुउद्देशीय परियोजना

 

फूटः


A) b, c, d
B) a, b, c, d
C) c तथा d
D) a तथा b

View Answer

Related Questions - 4


2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में अनुसूचित जनजातियों (ST) का लिंगानुपात कितना है?


A) 925
B) 951
C) 865
D) 947

View Answer

Related Questions - 5


इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश हैं?


A) ए.बी.हेगड़े
B) गोविन्द माथुर
C) ए.आर.किदवई
D) कृष्ण चंद पंत

View Answer