Question :

शारदा जल विद्युत परियोजना किस जनपद में है?


A) वाराणसी
B) पीलीभीत
C) मेरठ
D) सहारनपुर

Answer : B

Description :


शारदा जल विद्युत परियोजना के अन्तर्गत पीलीभीत जिले के बनबासा नामक स्थान से 14 किमी. दूर शारदा नहर पर 41,400 किलोवाट की एक जल विद्युत गृह की स्थापना की गई है। इसे गंगा विद्युत क्रम से सम्बद्ध कर दिया गया है। यहाँ से पीलीभीत, हरदोई, बरेली शाहजहाँपुर, खीरी, सीतापुर तथा लखनऊ आदि जिलों को कृषि, उद्योग व अन्य कार्यो के लिए विद्युत आपूर्ति की जाती है।


Related Questions - 1


वन ह्रास का मुख्य कारण है?


A) सड़कों का विकास
B) नदी घाटी की परियोजनाएँ
C) औद्योगिक विकास
D) कृषि विकास

View Answer

Related Questions - 2


वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कितने विकास प्राधिकरण हैं?


A) 35
B) 27
C) 40
D) 48

View Answer

Related Questions - 3


फैजाबाद में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?


A) अहमदुल्लाह
B) बेगम हजरत महल
C) लियाकत अली
D) खान बहादुर

View Answer

Related Questions - 4


बारा ताप विद्युत गृह किसके द्वारा स्थापित किया जा रहा है?


A) जे.पी. समूह
B) रिलांयस
C) टाटापावर
D) विड़ला समूह

View Answer

Related Questions - 5


आर्यभट्ट नक्षत्रशाला कहाँ है?


A) रामपुर
B) मुरादाबाद
C) कानपुर
D) सहारनपुर

View Answer