Question :

उत्तर प्रदेश में रेनुकूट में हिण्डालकों की स्थिति का मुख्य कारण है, इसकी निकटता?


A) सस्ते श्रम से
B) कच्चे माल से
C) बाजार से
D) शक्ति के स्रोत से

Answer : D

Description :


उत्तर प्रदेश में रेनुकूट में हिण्डाल्को की स्थिति का मुख्य कारण इसकी शक्ति स्रोत से निकटता है। सोनभद्र जिले के पिपरी स्थान पर रिहंद नदी पर एक बाँध बनाया गया है। जिसमें 50-50 मेगावाट विद्युत क्षमता वाली 6 इकाईयाँ लगाई गयी हैं। इस परियोजना से उत्पादित बिजली रेनुकूट के एल्यूमिनियम संयंत्र (हिण्डाल्को) को सप्लाई की जाती है।


Related Questions - 1


भारत में ऊर्जा उतपादन में सर्वोधिक अंश निम्नलिखित का है?


A) अणु ऊर्जा
B) जल ऊर्जा
C) ऊष्मीय ऊर्जा
D) तीनों का अंश बराबर है

View Answer

Related Questions - 2


छतर मंजिल किस जनपद में है?


A) कानपुर
B) मेरठ
C) लखनऊ
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 3


2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में नगरीय क्षेत्र की औसत साक्षरता दर है?


A) 81.45
B) 78.29
C) 75.14
D) 72.34

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में 15वीं जनगणना के पहले चरण की प्रक्रिया निम्न तिथियों में से किसमें होनी थी।


A) 1 अप्रैल से 15 मई, 2010 तक
B) 1 मई से 15 जून, 2010 तक
C) 26 अप्रैल से 10 जून, 2010 तक
D) 16 मई से 30 जून, 2010 तक

View Answer

Related Questions - 5


किस जनजाति के लोग खूंखार व बलिष्ठ होते हैं?


A) थारु
B) बैगा
C) बुक्सा
D) खरवार

View Answer