Question :

उत्तर प्रदेश में रेनुकूट में हिण्डालकों की स्थिति का मुख्य कारण है, इसकी निकटता?


A) सस्ते श्रम से
B) कच्चे माल से
C) बाजार से
D) शक्ति के स्रोत से

Answer : D

Description :


उत्तर प्रदेश में रेनुकूट में हिण्डाल्को की स्थिति का मुख्य कारण इसकी शक्ति स्रोत से निकटता है। सोनभद्र जिले के पिपरी स्थान पर रिहंद नदी पर एक बाँध बनाया गया है। जिसमें 50-50 मेगावाट विद्युत क्षमता वाली 6 इकाईयाँ लगाई गयी हैं। इस परियोजना से उत्पादित बिजली रेनुकूट के एल्यूमिनियम संयंत्र (हिण्डाल्को) को सप्लाई की जाती है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के किस जनपद में सेलखड़ी खनिज का भंडार है?


A) हमीरपुर
B) मिर्जापुर
C) कानपुर
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 2


शर्की साम्राज्य की स्थापना कहाँ पर की गई?


A) अवध
B) दिल्ली
C) जौनपुर
D) पटना

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है?


A) अमीर खुसरो - कासगंज
B) जोश - मलीहाबाद
C) मिर्जा गालिब - आगरा
D) रामप्रसाद बिस्मिल -इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 4


सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची । सूची ॥
 A. लोकपथ  i. लखनऊ
 B. राष्ट्रमत  ii. इलाहाबाद
 C. हिन्दुस्तान टाइम्स  iii. आगरा
 D. यूनाइटेड भारत  iv. कानपुर
 E. स्वराज्य टाइम्स  v. झाँसी

 

कूट: A    B   C  D   E


A) v iv i ii iii
B) v iv iii i ii
C) iv v ii i iii
D) i ii iii iv v

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किस धार्मिक समुदाय का उत्तर प्रदेश में तीसरा प्रमुख स्थान है?


A) बौद्ध
B) ईसाई
C) जैन
D) सिक्ख

View Answer