Question :

उत्तर प्रदेश में रेनुकूट में हिण्डालकों की स्थिति का मुख्य कारण है, इसकी निकटता?


A) सस्ते श्रम से
B) कच्चे माल से
C) बाजार से
D) शक्ति के स्रोत से

Answer : D

Description :


उत्तर प्रदेश में रेनुकूट में हिण्डाल्को की स्थिति का मुख्य कारण इसकी शक्ति स्रोत से निकटता है। सोनभद्र जिले के पिपरी स्थान पर रिहंद नदी पर एक बाँध बनाया गया है। जिसमें 50-50 मेगावाट विद्युत क्षमता वाली 6 इकाईयाँ लगाई गयी हैं। इस परियोजना से उत्पादित बिजली रेनुकूट के एल्यूमिनियम संयंत्र (हिण्डाल्को) को सप्लाई की जाती है।


Related Questions - 1


जनपदीय संग्रहालय कहाँ है?


A) सुल्तानपुर
B) लखनऊ
C) जौनपुर
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश का सबसे छोटा पक्षी विहार कौन-सा है?


A) सूर सरोवर
B) पटना पक्षी विहार
C) बखीरा
D) लाख बहाशी

View Answer

Related Questions - 3


सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से उपयोग करके सही उत्तर का चयन करे-

 

 
सूची-I सूची-II
 (A) झाँसी  (I) मौलवी अहमदशाह
 (B) लखनऊ  (II) अजीमुल्लाह खाँ
 (C) कानपुर  (III) बेगम हजरत महल
 (D) फैजाबाद  (IV) रानी लक्ष्मीबाई

 

कूट  :  A  B  C  D


A) IV III II I
B) IV II III I
C) III IV II I
D) I II III IV

View Answer

Related Questions - 4


कुल बोये गये क्षेत्र का कितना प्रतिशत भाग सिंचाई आच्छादित है?


A) 80%
B) 75%
C) 90%
D) 65%

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में कृषि उत्पादन मंडी अधिनियम कब लाया गया-


A) 1963
B) 1964
C) 1965
D) 1966

View Answer