Question :
A) पूर्वांचल
B) अवध
C) ब्रज
D) रूहेलखंड
Answer : A
'ढरकहरी नृत्य' उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र का लोकनृत्य है?
A) पूर्वांचल
B) अवध
C) ब्रज
D) रूहेलखंड
Answer : A
Description :
ढरकहरी नृत्य पूर्वांचल के सोनभद्र जिले में जनजातियों द्वारा किया जाता है। इसमें जानवरों के सींग लगे वाद्य यंत्र बजाकर नृत्य किया जाता है।
Related Questions - 1
सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
सूची-। | सूची-।। |
(A) टेराकोटा | I. चिनहट |
(B) लकड़ी के खिलौने | II. गोरखपुर |
(C) चीनी मिट्टी के बर्तन | III. फिरोजाबाद |
(D) काँच का समान | IV. वाराणसी |
कूट: A B C D
A) II, IV, I, III
B) I, II, III, IV
C) IV, III, II, I
D) III, I, IV, II
Related Questions - 2
सही कूट का चयन करें-
कथन (A) : उत्तर प्रदेश का पश्चिमी भाग पूर्वी भाग से अधिक विकसित है।
कारण (R) : यह उसकी सामाजिक आर्थिक एवं व्यवस्थापनात्मक प्रादेशिक विषमताओं को प्रतिबिम्बित करता है।
कूटः
A) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या करता है।
B) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
C) A सही है, R गलत है।
D) R सही है, A गलत है।
Related Questions - 3
रिलायंस पावर द्वारा 8000 मेगावाट की विद्युत परियोजना कहाँ स्थापित की जा रही है?
A) दादरी
B) रौजा
C) हरदुआगंज
D) पनकी
Related Questions - 4
1573 से 1588 तक मुगल साम्राज्य की राजधानी थी?
A) फतेहपुर सीकरी
B) दिल्ली
C) आगरा
D) इलाहाबाद
Related Questions - 5
सूची-I व सूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-
सूची I | सूची ॥ |
(A) कौशाम्बी | (1) धम्मेख स्तूप |
(B) कुशीनगर | (2) घोषिताराम मठ |
(C) सारनाथ | (3) रामभरत स्तूप |
(D) श्रावस्ती | (4) सहेत-महेत |
कूट : A B C D
A) II, I, III, IV
B) IV, III, II, I
C) II, III, I, IV
D) IV, II, I, III