Question :

उत्तर प्रदेश का शास्त्रीय नृत्य है?


A) भरत नाट्यम
B) कथक
C) चरकुला
D) कथकली

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश का एक मात्र शास्त्रीय नृत्य कथक है, जिसका प्रारंभ मंदिर के पुजारियों द्वारा कथा बांचते समय हाव-भाव के प्रदर्शन से माना जाता है। मुस्लिम शासकों ने इस नृत्य को राजदरबार में आश्रय देना प्रारंभ किया। वाजिद अलीशाह के दरबार में इसका विशेष विकास हुआ।


Related Questions - 1


कौन सा जनपद राप्ती नदी के किनारे स्थित है?


A) आजमगढ़
B) मऊ
C) गोरखपुर
D) बलिया

View Answer

Related Questions - 2


कौन सी फसल मृदा को नाइट्रोजन से भरपूर कर देती है?


A) आलू
B) सोधर्म
C) सूरजमुखी
D) मटर

View Answer

Related Questions - 3


सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची । सूची ॥
 A. लोकपथ  i. लखनऊ
 B. राष्ट्रमत  ii. इलाहाबाद
 C. हिन्दुस्तान टाइम्स  iii. आगरा
 D. यूनाइटेड भारत  iv. कानपुर
 E. स्वराज्य टाइम्स  v. झाँसी

 

कूट: A    B   C  D   E


A) v iv i ii iii
B) v iv iii i ii
C) iv v ii i iii
D) i ii iii iv v

View Answer

Related Questions - 4


किस स्थान से शीलवर्मन द्वारा किए गए अश्वमेघ-यज्ञ के चिन्ह प्राप्त हुए है?


A) अकौना
B) अकतग्राम
C) अटाल
D) अयोमुख

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें?

 

सूची-। सूची-।।
 (A)  इलाहाबाद  I. अमौसी
 (B)  लखनऊ  II. बाबतपुर
 (C)  कानपुर  III. बमरौली
 (D)  वाराणसी  IV. चकेरी

 

कूट: A B C D


A) I, II, III, IV
B) I, III, IV, II
C) III, I, II, IV
D) III, IV, I, II

View Answer