Question :

भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान उत्तर प्रदेश के किस शहर में अस्थायी सरकार बनायी गयी?


A) गाजीपुर
B) बलिया
C) सहारनपुर
D) मेरठ

Answer : B

Description :


भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान उत्तर प्रदेश के बलिया में 16 अगस्त, 1942 को बलिया जेल पर आन्दोलनकारियों ने धावा बोलकर कैदियों को छुड़ा लिया। सरकारी अधिकारियों को बंदी बनाकर कांग्रेस के स्थानीय नेता चिन्तू पाण्डेय ने एक अस्थायी समानांतर सरकार का गठन किया, परन्तु कुछ समय बाद पुनः बलिया पर अंग्रेजों का कब्जा हो गया।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में स्थित महाजनपदों को उनके वर्तमान स्थानों से सुमेलित करते हुए दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

महाजनपद वर्तमान स्थान
 (A) वत्स  (I) अयोध्या के आस-पास
 (B) कोशल  (II) इलाहाबाद के आस-पास
 (C) पांचाल  (III) कुशीनगर के आस-पास
 (D) मल्ल  (IV) बरेली, बदायूँ के आस पास

 

कूट  :  A    B   C   D


A) I III II IV
B) III IV II I
C) II I IV III
D) II III IV I

View Answer

Related Questions - 2


'त्रिवेणी महोत्सव' कहाँ मनाया जाता है?


A) वाराणसी
B) आगरा
C) इलाहाबाद
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश राज्य गंगा नदी संरक्षण प्राधिकरण का गठन किया गया?


A) 2009
B) 2010
C) 2011
D) 2012

View Answer

Related Questions - 4


गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना प्रदेश के किस जिले से प्रारंभ होगी?


A) बलिया
B) वाराणसी
C) गाजीपुर
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 5


किस राज्य में DAMA आधारित 73 नोड की विडियो काँफ्रेंसिंग की व्यवस्था है?


A) दिल्ली
B) राजस्थान
C) उत्तर प्रदेश
D) मध्य प्रदेश

View Answer