Question :
A) पूर्वांचल
B) ब्रज
C) बुंदेलखंड
D) रूहेलखंड
Answer : C
ख्याल नृत्य उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र का लोकनृत्य है?
A) पूर्वांचल
B) ब्रज
C) बुंदेलखंड
D) रूहेलखंड
Answer : C
Description :
पुत्र जन्मोत्सव पर बुंदेलखण्ड में ख्याल नृत्य किया जाता है। इस नृत्य में रंगीन कागजों तथा बांसों की सहायता से मंदिर बनाकर फिर उसे सिर पर रखकर नृत्य किया जाता है।
Related Questions - 1
ग्रामीण खाद्य बैंक योजना के तहत लाभार्थी कितना अनाज निःशुल्क ले सकता है?
A) 50 किग्रा.
B) 100 किग्रा.
C) 70 किग्रा.
D) 120 किग्रा.
Related Questions - 2
उत्तर प्रदेश के निम्न जनपदों को उनमें पाये जाने वाले खनिजों से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिएः
जनपद | खनिज |
A. सोनभद्र | (i) सिलिका बालू |
B. ललितपुर | (ii) चूना पत्थर |
C. इलाहाबाद | (iii) ताँबा |
कूटः A b c
A) i, ii, iii
B) iii, ii, i
C) ii, iii, i
D) i, iii, ii
Related Questions - 3
इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?
A) लखनऊ
B) रायबरेली
C) गाजियाबाद
D) कानपुर
Related Questions - 4
'आज' नामक दैनिक पत्र का प्रकाशन कहाँ से किया गया?
A) वाराणसी
B) गोरखपुर
C) झाँसी
D) लखनऊ
Related Questions - 5
सही कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-
कथन (A) : कुशीनगर मल्ल गणराज्य की राजधानी थी।
कारण (R) : महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण कुशीनगर में हुआ था।
कूट :
A) A और R दोनों सही हैं, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।