Question :

नेशनल क्रॉप इंश्योरेंस प्रोग्राम का संचालन कब किया गया।


A) 2010-11
B) 2008-09
C) 2014-15
D) 2011-12

Answer : C

Description :


केन्द्रीय योजना आयोग, भारत- सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरुप राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना एवं मौसम आधारित फसल बीमा योजना को वर्ष 2014-15 ई. में एकीकृत कर नेशलन क्रॉप इन्श्योरेंस प्रोग्राम का संचालन किया जायेगा। अब योजना आयोग के स्थान पर नीति आयोग की स्थापना की गई है।


Related Questions - 1


गौतम बुद्ध का जन्म उत्तर प्रदेश के किस जनपद में हुआ था?


A) गौतमबुद्ध नगर
B) सारनाथ
C) सिद्धार्थ नगर
D) कुशीनगर

View Answer

Related Questions - 2


सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची । सूची ॥
 A. लोकपथ  i. लखनऊ
 B. राष्ट्रमत  ii. इलाहाबाद
 C. हिन्दुस्तान टाइम्स  iii. आगरा
 D. यूनाइटेड भारत  iv. कानपुर
 E. स्वराज्य टाइम्स  v. झाँसी

 

कूट: A    B   C  D   E


A) v iv i ii iii
B) v iv iii i ii
C) iv v ii i iii
D) i ii iii iv v

View Answer

Related Questions - 3


2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में महिला साक्षरता है?  


A) 24.37 प्रतिशत
B) 42.98 प्रतिशत
C) 57.02 प्रतिशत
D) 56.36 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 4


संत मलूकदास की जन्म स्थली कहाँ थी?


A) बिजनौर
B) अयोध्या
C) कड़ा
D) काशी

View Answer

Related Questions - 5


वृक्षाच्छादित क्षेत्र सर्वाधिक है?


A) पूर्वी दक्कन (Deccan) में
B) उत्तरी मैदानी क्षेत्र में
C) पश्चिमी तट में
D) पूर्वी तट में

View Answer