Question :

निम्नलिखित में से कौन एक उत्तर. प्रदेश का लोकगीत नहीं है?


A) बिरहा
B) ढोला-मारू
C) कजरी
D) रसिया

Answer : B

Description :


बिरहा, कजरी तथा रसिया उत्तर प्रदेश के लोकगीत हैं जबकि ढोला-मारू राजस्थान का लोकगीत है। बिरहा पूर्वांचल की प्रसिद्ध लोकगायन परम्परा है तथा रसिया ब्रजभूमि की प्रसिद्ध लोकगायन परम्परा है। जबकि कजरी सावन महीने में गाया जाने वाला पूर्वांचल क्षेत्र का मधुर लोकगीत है जिसे मुख्यतः महिलाओं द्वारा गाया जाता है।


Related Questions - 1


जहाँगीरी महल उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?


A) आगरा
B) इलाहाबाद
C) कन्नौज
D) अलीगढ़

View Answer

Related Questions - 2


2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में अनुसूचित जनजातियों (SC) का लिंगानुपात कितना है?


A) 904
B) 912
C) 907
D) 898

View Answer

Related Questions - 3


सूची । तथा सूची ।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-।

(राज्य)

सूची-।।

(अणुशक्ति केन्द्र)

 A. महाराष्ट्र  ।. नरौरा
 B. कर्नाटक  ।।. थाल
 C. राजस्थान  ।।।. रावतभाटा
 D. उत्तर प्रदेश  IV. कैगा

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, III, II, I
C) II, IV, III, I
D) IV, II, I, III

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2000 में घोषित उत्तर प्रदेश की जनसंख्या नीति का प्रमुख उद्देश्य सकल प्रजनन दर को घटाकर 2.1 तक करना है वर्ष-


A) 2005 तक
B) 2010 तक
C) 2016 तक
D) 2020 तक

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किसका प्रयोग राष्ट्रीय जल मार्ग के रुप में किया जा रहा है?


A) इलाहाबाद एवं हल्दिया के मध्य गंगा का
B) इलाहाबाद एवं दिल्ली के मध्य यमुना का
C) कोलकाता एवं धुबड़ी के मध्य ब्रह्रापुत्र का
D) जबलपुर एवं भरुच के मध्य नर्मदा का

View Answer