निम्नलिखित में से कौन एक उत्तर. प्रदेश का लोकगीत नहीं है?
A) बिरहा
B) ढोला-मारू
C) कजरी
D) रसिया
Answer : B
Description :
बिरहा, कजरी तथा रसिया उत्तर प्रदेश के लोकगीत हैं जबकि ढोला-मारू राजस्थान का लोकगीत है। बिरहा पूर्वांचल की प्रसिद्ध लोकगायन परम्परा है तथा रसिया ब्रजभूमि की प्रसिद्ध लोकगायन परम्परा है। जबकि कजरी सावन महीने में गाया जाने वाला पूर्वांचल क्षेत्र का मधुर लोकगीत है जिसे मुख्यतः महिलाओं द्वारा गाया जाता है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
तालीम उत्तर प्रदेश सरकार की एक योजना है?
1. दूरदर्शन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा प्रदान करने हेतु
2. विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान करने हेतु
3. चुने हुए अभ्यर्थियों को खेल में प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु
4. प्रारंभिक स्तर के सभी छात्रों को उर्दू भाषा से परिचित कराने हेतु
A) 1 तथा 4
B) 2 तथा 3
C) 3 तथा 4
D) 1 तथा 2
Related Questions - 3
निम्न में से किसका प्रयोग राष्ट्रीय जल मार्ग के रुप में किया जा रहा है?
A) इलाहाबाद एवं हल्दिया के मध्य गंगा का
B) इलाहाबाद एवं दिल्ली के मध्य यमुना का
C) कोलकाता एवं धुबड़ी के मध्य ब्रह्रापुत्र का
D) जबलपुर एवं भरुच के मध्य नर्मदा का
Related Questions - 4
महर्षि पतंजलि का जन्म किस जनपद में हुआ था?
A) वाराणसी
B) गोण्डा
C) इलाहाबाद
D) मुरादाबाद
Related Questions - 5
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
A. भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 20% क्षेत्र वन के रुप में है। कुल वन क्षेत्र में से लगभग 40% सघन वन क्षेत्र है।
B. राष्ट्रीय वन्य कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के एक तिहाई क्षेत्र को वृक्षों/वनों से ढंकना है।
A) केवल a
B) केवल b
C) दोनों a और b
D) नहीं a और नहीं b