Question :

उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक प्रचलित लोक नृत्य है?


A) चरकुला
B) कलाबाजी
C) रासलीला
D) नौटंकी

Answer : D

Description :


उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक प्रचलित लोकनृत्य 'नौटंकी' है जिसका मूल स्वरूप वीथि नाटक का है। इसमें हाथरसी तथा कानपुरी नाट्य शैलियों द्वारा संवाद, गायन एवं लोकनृत्य के माध्यम से लोक कथाओं का प्रदर्शन किया जाता है।


Related Questions - 1


किस पंचवर्षीय योजना का लक्ष्य राज्य में मानव संसाधन का विकास करना था?


A) 6वीं
B) 7वीं
C) 8वीं
D) 9वीं

View Answer

Related Questions - 2


जवाहर लाल नेहरू को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का महासचिव कब बनाया गया?


A) 1921
B) 1922
C) 1923
D) 1924

View Answer

Related Questions - 3


मानवीय कांशीराम स्वाभिमान पुरस्कार किस संस्था द्वारा दिया जाता है?


A) हिन्दी संस्थान
B) उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान
C) संस्कृत संस्थान
D) उर्दू संस्थान

View Answer

Related Questions - 4


सूची-Iसूची-II को सुमेलित कीजिए और कूट द्वारा सही उत्तर का चयन करें-

 

 
सूची-I (मंदिर) सूची-II (जनपद)
 (A) दशावतार मंदिर  (1) एटा
 (B) सोमनाथ मंदिर  (2) फर्रुखाबाद
 (C) श्रृंगी ऋषि का मंदिर  (3) देवरिया
 (D) वाराह भगवान का मंदिर  (4) झाँसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I II III IV
B) IV III II I
C) III IV I II
D) III IV II I

View Answer

Related Questions - 5


भरत-कूप नामक पवित्र कूप किस जनपद में अवस्थित है?


A) चित्रकूट
B) फैजाबाद
C) वाराणसी
D) प्रयाग

View Answer