Question :

उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक प्रचलित लोक नृत्य है?


A) चरकुला
B) कलाबाजी
C) रासलीला
D) नौटंकी

Answer : D

Description :


उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक प्रचलित लोकनृत्य 'नौटंकी' है जिसका मूल स्वरूप वीथि नाटक का है। इसमें हाथरसी तथा कानपुरी नाट्य शैलियों द्वारा संवाद, गायन एवं लोकनृत्य के माध्यम से लोक कथाओं का प्रदर्शन किया जाता है।


Related Questions - 1


कला एवं शिल्प महाविद्यालय के प्रथम भारतीय प्राचार्य थे?


A) रवीन्द्र नाथ टैगोर
B) अवनीन्द्र नाथ टैगोर
C) असित कुमार हल्दार
D) केशवचन्द्र

View Answer

Related Questions - 2


रानी लक्ष्मीबाई का जन्म कहाँ हुआ था?


A) झाँसी
B) वाराणसी
C) जालौन
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 3


सम्पूर्ण देश का कितना प्रतिशत चावल उत्तर प्रदेश उत्पादित करता है?


A) 20%
B) 15%
C) 13%
D) 33%

View Answer

Related Questions - 4


2011 की जनगणना में किस जनपद में महिला व पुरुष साक्षरता का अंतर सबसे कम है?


A) कानपुर
B) लखनऊ
C) गाजियाबाद
D) बलेरी

View Answer

Related Questions - 5


सूची-Iसूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

 
सूची-I सूची-॥
 (A) पिशाचमोचन  (I) मेरठ
 (B) रंगमहल    (II) अयोध्या
 (C) आलमगीरपुर  (III) वाराणसी
 (D) हनुमानगढ़ी  (IV) कालपी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I, II, IV, III
B) II, IV, I, III
C) IV, III, I, II
D) III, IV, I, II

View Answer