Question :

प्रदेश में सामाजिक वानिकी योजना कब प्रारंभ की गई?


A) 1975
B) 1976
C) 1977
D) 1978

Answer : B

Description :


प्रदेश में सामाजिक वानिकी योजना सन् 1976 से शुरू की गई। इस परियोजना में निजी रोपणियों को बढ़ावा देने एवं वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहन राशि देकर कृषि वानिकी को प्रोत्साहित किया जाता है।


Related Questions - 1


सन् 1956 के राज्य पुनर्गठन के द्वारा राज्य की सीमा में हुए परिवर्तनों के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिएः

 

(1) बुलढाना, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भण्डारा और चाँदा जिले तत्कालीन मुम्बई राज्य में चले गये।

 

(2) मन्दसौर जिले की भानपुरा तहसील के सुनील टप्पा को छोड़कर पार्ट-सी को मध्यप्रदेश में शामिल किया गया।

 

(3) राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जोड़ी गई।

 

(4) पार्ट-सी का विंध्यप्रदेस भाग, मध्यप्रदेश में मिला दिया गया

 

(5) भोपाल राज्य पृथक् स्टेट के रुप में बना रहा।

 

सही कूट चुनिए-


A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में वनस्पति तेल का कारखाना कहाँ स्थित है?


A) मस्की
B) देवास
C) बंडोल
D) बानमोर

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किसकी छत्री मध्यप्रदेश में स्थित है?


A) चैनसिहं
B) बाजीराव
C) मस्तानी बाई
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के महालेखाकार का कार्यालय कहाँ स्थित है?


A) इंदौर
B) जबलपुर
C) ग्वालियर
D) छतरपुर

View Answer

Related Questions - 5


त्रिपुरी किस वंश की राजधानी थी?


A) सातवाहन
B) तोमर
C) कलचुरी
D) गौंड

View Answer