मध्य प्रदेश मे किस स्थान पर प्रतिवर्ष अखिल भारतीय शास्त्रीय नृत्य उत्सव का आयोजन किया जाता है?
A) दतिया
B) ग्वालियर
C) खजुराहो
D) मैहर
Answer : C
Description :
खजुराहो नृत्य समारोह मध्यप्रदेश का ही नहीं भारत का सबसे बड़ा नृत्य समारोह है। जिसमें भारतीय शास्त्रीय नृत्य की सभी परंपरागत शैली के प्रतिष्ठित कलाकार भाग लेते हैं। यह आयोजन 1976 से प्रतिवर्ष होता है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में रेयॉन बनाने का कारखाना कहाँ स्थित है?
A) सागर
B) नागदा
C) सिवनी
D) छतरपुर
Related Questions - 2
महिला एवं बालविकास मंत्रालय की रिपोर्ट में मध्यप्रदेश के किन जिलों में सर्वाधिक जबरन बाल-विवाह कराये जाने का मामला प्रकाश में आया है?
(क) भोपाल
(ख) शाजापुर
(ग) शहडोल
(घ) मुरैना
A) क एवं ख
B) ख एवं ग
C) ख, ग एवं घ
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में ‘जिला सरकार’ के अधिकार किसको दिए गए हैं?
A) जिला पंचायत
B) जिला योजना समिति
C) नगरपालिका निगम
D) जिला कलेक्टर
Related Questions - 4
कथन (A) : साँची से अशोक का संघभेद अभिलेख मिला है।
कथन (R) : इससे यह संकेत मिलता है कि अशोक के समय साँचीप्रमुख बौद्ध धार्मिक केन्द्र था।
दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-
A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाली योजना निम्नलिखित में कौन-सी है?
A) गम्या योजना
B) नवजीवन योजना
C) स्वावलम्बन योजना
D) पवनपुत्र योजना