Question :

मध्य प्रदेश मे किस स्थान पर प्रतिवर्ष अखिल भारतीय शास्त्रीय नृत्य उत्सव का आयोजन किया जाता है?  


A) दतिया
B) ग्वालियर
C) खजुराहो
D) मैहर

Answer : C

Description :


खजुराहो नृत्य समारोह मध्यप्रदेश का ही नहीं भारत का सबसे बड़ा नृत्य समारोह है। जिसमें भारतीय शास्त्रीय नृत्य की सभी परंपरागत शैली के प्रतिष्ठित कलाकार भाग लेते हैं। यह आयोजन 1976 से प्रतिवर्ष होता है।


Related Questions - 1


निम्न में असंगत को छाँटिए।


A) चाँदनी विद्युत ताप केन्द्र को तवा क्षेत्र से कोयला मिलता है
B) सोहागपुर कोयला क्षेत्र से विंध्याचल ताप केन्द्र को कोयला मिलता है
C) सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र को पाथरवेड़ा कोयला क्षेत्र से कोयला मिलता है
D) उपर्युक्त सभी कथन सुसंगत है

View Answer

Related Questions - 2


देश की प्रथम साइबर ट्रेजरी कहँ स्थापित की गई है?


A) मध्यप्रदेश
B) उत्तरप्रदेश
C) तमिलनाडु
D) गोवा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के अन्य भागों में बिखरे हुए अन्य निक्षेपण को क्या कहा जाता है?


A) बाघ सीरीज
B) बिजावर सीरीज
C) सौसर सीरीज
D) लमेटा सीरीज

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किस विश्वविद्यालय ने विदेशी विश्वविद्यालय के साथ अध्ययन एवं अनुसंधान के लिए सहमति दी है?


A) जे. एन. के. विश्वविद्यालय
B) डी. एन. विश्वविद्यालय
C) दुर्गावती विश्वविद्यालय
D) हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित उद्योगों को उनके स्थापना स्थल से मिलान कीजिए-

 

उद्योग  स्थापना स्थल
 A. टीसू पेपर बनाने का कारखाना  1. इटारसी
 B. लकड़ी चीरने का कारखाना  2. इन्दौर
 C. चिकबोर्ड बनाने का कारखाना  3. उमरिया
 D. लाख बनाने का कारखाना  4. जबलपुर

    

कूट :  A,  B,  C,  D


A) 2, 4, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 4, 1, 3
D) 4, 1, 2, 3

View Answer