Question :

मध्य प्रदेश के प्रमुख राजवंश एवं उनकी राजधानी से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा जोड़ा सही नहीं है?


A) ओलिकर वंश-दशपुर
B) कलचुरी वंश-त्रिपुरी
C) बुन्देलावंश-ओरछा
D) परमार वंश-इन्दौर

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश के राजवंशों में ओलिकर वंश की राजधानी दशपुर (मंदसौर), कलचुरी वंश की राजधानी त्रिपुरी (जबलपुर), बुन्देलावंश की राजधानी ओरछा (टीकमगढ़) तथा परमार वंश की राजधानी धार थी, जबकि इन्दौर होल्कर वंश की राजधानी थी।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन सा विश्व धरोहर स्थल नहीं है?


A) खजुराहो के मंदिर
B) भीमबेटका की गुफाएँ
C) साँची का स्पूप
D) माण्डू का महल

View Answer

Related Questions - 2


चन्द्रशेखर आजाद किस स्थान पर शहीद हुए?


A) ऐशबाग गार्डेन
B) मुगल गार्डेन
C) अल्फ्रेड पार्क
D) शालीमार बाग

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश से प्राप्त किस अभिलेख में गुप्त वंश को घटोत्कच वंस कहा गया है?


A) उदयगिरि गुहालेख
B) सुपिया का लेख
C) तुमैन अभिलेख
D) मन्दसौर अभिलेख

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। को सूची-।। में सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-। सूची-।।
(अ) दशपुर 1. सास-बहू मन्दिर
(ब) तिगवाँ 2. वराह अवतार
(स) उदयगिरि 3. विष्णु मन्दिर
(द) ग्वालियर 4. सूर्य मन्दिर

 

कूटः अ ब स द


A) 2 3 4 1
B) 3 4 2 1
C) 4 3 2 1
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2002 में मध्य प्रदेश की किस नदी से अर्द्धनारीश्वर की मूर्ति प्राप्त हुई थी?


A) बेनगंगा
B) बेतवा
C) काली सिन्ध
D) शिवानी

View Answer