Question :

मध्य प्रदेश के प्रमुख राजवंश एवं उनकी राजधानी से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा जोड़ा सही नहीं है?


A) ओलिकर वंश-दशपुर
B) कलचुरी वंश-त्रिपुरी
C) बुन्देलावंश-ओरछा
D) परमार वंश-इन्दौर

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश के राजवंशों में ओलिकर वंश की राजधानी दशपुर (मंदसौर), कलचुरी वंश की राजधानी त्रिपुरी (जबलपुर), बुन्देलावंश की राजधानी ओरछा (टीकमगढ़) तथा परमार वंश की राजधानी धार थी, जबकि इन्दौर होल्कर वंश की राजधानी थी।


Related Questions - 1


2011 की जनगणना के अनुसार, मध्यप्रदेश के पुरुष एवं महिलाओं का प्रतिशत क्रमशः रहा-


A) 51.11:48.89 प्रतिशत
B) 51.18:48.2 प्रतिशत
C) 52.19:47.90 प्रतिशत
D) 53.2:46.98 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 2


मण्डला को विभाजित करके कौन-सा नया जिला बनाया गया है?


A) अनूपपुर
B) सिवनी
C) डिण्डोरी
D) बालाघाट

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश का कपास अनुसंधान केंद्र स्थित है-


A) खंडवा में
B) खरगोन में
C) जबलपुर में
D) इन्दौर में

View Answer

Related Questions - 4


संगमरमर की चट्टानों के लिए कौन सा शहर प्रसिद्ध है?


A) उज्जैन
B) इंदौर
C) जबलपुर
D) मांडू

View Answer

Related Questions - 5


74वाँ संविधान संशोधन के अंतर्गत मध्यप्रदेश ने अपना नगर-पालिका अधिनियम कब पारित किया?


A) 1992
B) 1993
C) 1994
D) 1995

View Answer