Question :
A) ओलिकर वंश-दशपुर
B) कलचुरी वंश-त्रिपुरी
C) बुन्देलावंश-ओरछा
D) परमार वंश-इन्दौर
Answer : D
मध्य प्रदेश के प्रमुख राजवंश एवं उनकी राजधानी से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा जोड़ा सही नहीं है?
A) ओलिकर वंश-दशपुर
B) कलचुरी वंश-त्रिपुरी
C) बुन्देलावंश-ओरछा
D) परमार वंश-इन्दौर
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश के राजवंशों में ओलिकर वंश की राजधानी दशपुर (मंदसौर), कलचुरी वंश की राजधानी त्रिपुरी (जबलपुर), बुन्देलावंश की राजधानी ओरछा (टीकमगढ़) तथा परमार वंश की राजधानी धार थी, जबकि इन्दौर होल्कर वंश की राजधानी थी।
Related Questions - 1
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश की दशकीय वृद्धि (2001- 2011) की दर कितनी रही?
A) 20.30 प्रतिशत
B) 21.34 प्रतिशत
C) 22.44 प्रतिशत
D) 23.56 प्रतिशत
Related Questions - 2
निम्न में से मध्य प्रदेश का कौन-सा राजनेता संविधान सभा का सदस्य था?
A) रविशंकर शुक्ला
B) द्वारिका प्रसाद मिश्रा
C) अर्जुनसिंह
D) प्रकाश चन्द्र सेठी
Related Questions - 3
नर्मदा की सहायक सभी नदियों का जल किस सागर में गिरता है?
A) बंगाल की खाड़ी
B) खम्भात की खाड़ी
C) कच्छ की खाड़ी
D) मन्नार की खाड़ी
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से पश्चिम की ओर बहने वाली नदी कौन-सी है?
A) नर्मदा
B) बेतवा
C) ताप्ती
D) 1 एवं 3 दोनों
Related Questions - 5
सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I | सूची-II |
(अ) नवदाटोली | 1. अशोक के लघु शिलालेख से |
(ब) एरण | 2. ताम्रपाषाणीय संस्कृति से |
(स) त्रिपुरी | 3. सती प्रथा के साक्ष्य से |
(द) गुर्ज्जरा | 4. सातवाहन एवं क्षत्रपों के सिक्कों से |
A) अ-2, ब-3, स-4, द-1
B) अ-1, ब-2, स-3, द-4
C) अ-3, ब-4, स-2, द-1
D) अ-4, ब-1, स-2, द-3