Question :

मध्य प्रदेश के प्रमुख राजवंश एवं उनकी राजधानी से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा जोड़ा सही नहीं है?


A) ओलिकर वंश-दशपुर
B) कलचुरी वंश-त्रिपुरी
C) बुन्देलावंश-ओरछा
D) परमार वंश-इन्दौर

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश के राजवंशों में ओलिकर वंश की राजधानी दशपुर (मंदसौर), कलचुरी वंश की राजधानी त्रिपुरी (जबलपुर), बुन्देलावंश की राजधानी ओरछा (टीकमगढ़) तथा परमार वंश की राजधानी धार थी, जबकि इन्दौर होल्कर वंश की राजधानी थी।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में लोकसभा की कितनी सीटें हैं?


A) 29
B) 30
C) 31
D) 32

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में राजा भोज खुला विश्व विद्यालय कहाँ है?


A) दतिया
B) अशोकनगर
C) नीमच
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) ओंकारेश्वर नर्मदा तट पर स्थित है
B) ओंकारेश्वर में रेलवे स्टेशन नहीं है
C) ओंकारेश्वर 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है
D) ओंकारेश्वर तीर्थ नर्मदा और ताप्ती के संगम पर स्थित है

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश सरकार ने निम्नलिखित में किस/किन जातियों को पुनः अनुसूचित जनजाति में शामिल करने हेतु सरकार को भेजे जाने वाले प्रारुप के लिए समिति का गठन किया है?


A) कीर
B) मीणा
C) पारधी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा खनिज सबसे कम कठोर है?


A) केओलिन
B) यल्क
C) हीरा
D) कोयला

View Answer