Question :
A) ओलिकर वंश-दशपुर
B) कलचुरी वंश-त्रिपुरी
C) बुन्देलावंश-ओरछा
D) परमार वंश-इन्दौर
Answer : D
मध्य प्रदेश के प्रमुख राजवंश एवं उनकी राजधानी से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा जोड़ा सही नहीं है?
A) ओलिकर वंश-दशपुर
B) कलचुरी वंश-त्रिपुरी
C) बुन्देलावंश-ओरछा
D) परमार वंश-इन्दौर
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश के राजवंशों में ओलिकर वंश की राजधानी दशपुर (मंदसौर), कलचुरी वंश की राजधानी त्रिपुरी (जबलपुर), बुन्देलावंश की राजधानी ओरछा (टीकमगढ़) तथा परमार वंश की राजधानी धार थी, जबकि इन्दौर होल्कर वंश की राजधानी थी।
Related Questions - 1
‘ग्वालियर दुर्ग’ का निर्माण किसने कराया था?
A) महाराजा उदयवर्द्धन
B) मो. बिन तुगलक
C) राजा सूरजसेन
D) राजा असि
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के गठन के संबंध में गलत कथन बताइये-
A) महाकौशल की राजधानी जबलपुर थी
B) बुलढ़ाना, अकोला सहित आठ जिलों को तत्कालीन मुम्बई राज्य में सम्मिलित कर दिया गया।
C) तत्कालीन संपूर्ण विंध्यप्रदेश को मध्यप्रदेश में मिलाया गया।
D) मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील को तत्कालीन राजस्थान को दे दिया गया।
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजनाओं को उनके प्रारंभ हुए वर्ष से मिलान कीजिए?
परियोजना | वर्ष |
A. बाण सागर परियोजना | 1. 1953-54 |
B. राजघाट परियोजना | 2. 1971 |
C. बारगी परियोजना | 3. 1978 |
D. चम्बल घाटी परियोजना | 4. 1972 |
कूट : A, B, C, D
A) 1, 2, 3, 4
B) 3, 4, 2, 1
C) 4, 3, 1, 2
D) 2, 1, 4, 3
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश की नर्मदा घाटी विकास परियोजना में निम्नलिखित में से कौनसी परियोजना नहीं है?
A) इन्दिरा सागर परियोजना
B) ओंकारेश्वर परियोजना
C) रविशंकर सागर परियोजना
D) महेश्वर जल विद्युत परियोजना
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में ‘इज्तिमा’ नामक वार्षिक समागम कहाँ होता है?
A) भोपाल
B) जबलपुर
C) ग्वालियर
D) शहडोल