अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की उन्नति के लिए एक प्रावधान है जो निम्नलिखित में से किस सिद्धान्त पर आधारित है?
A) पृथ्क्करणीयता का सिद्धान्त
B) अधिमानी स्थिति का सिद्धान्त
C) संरक्षा विभेद का सिद्धान्त
D) सामंजस्यपूर्ण अर्थान्वयन का सिद्धान्त
Answer : C
Description :
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की उन्नति के लिए एक प्रावधान है जो संरक्षा विभेद के सिद्धान्त पर आधारित है। इस अधिनियम के अन्तर्गत आने वाले अपराध संज्ञेय गैर जमानती और असुलहनीय होते हैं।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के दूरसंचार सेवा व्यवस्था से सम्बन्धित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
A) राज्य में डाक तार विभाग के पुनर्गठन के पश्चात् दूरसंचार सेवाओं की स्थपना 1 सितम्बर, 1974 को की गई जिसके अंतर्गत सम्पूर्ण प्रदेश का भू-भाग शामिल है।
B) वर्तमान में विभाग की कार्यकुशलता को बढ़ाने की दृष्टि से डाक सर्किल, पोस्ट मास्टर जनरल तथा तार सर्किल जनरल मैनेजर दूरसंचार के अधीन कर दिया गया है।
C) वर्ष 1989 में दूरसंचार व्यवस्थाओं को अधिक सुचारु बनाने की दृष्टि से भोपाल में पृथक् निदेशक के कार्यालय की स्थापना की गई है।
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजना को संबंधित नदियों से मिलान करें:
परियोजना | नदी |
A. रानी अवन्ति बाई परियोजना | 1. बेतवा |
B. राजघाट परियोजना | 2. बरगी |
C. सम्राट अशोक परियोजना | 3. सोन |
D. बाणसागर परियोजना | 4. हलाली |
कूट : A, B, C, D
A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 4, 3, 2, 1
D) 3, 1, 4, 2
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में किस उद्योग के लिए तेंदूपत्ता का उपयोग होता है?
A) कागज उद्योग
B) बीड़ी उद्योग
C) लाख उद्योग
D) गोंद उद्योग
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश का नया संभाग ‘नर्मदापुरम’ किस तिथि को अपने अस्तित्व में आया?
A) 1 अप्रैल, 2008
B) 22 जून, 2008
C) 27 अगस्त, 2008
D) 2 अक्टूबर, 2008
Related Questions - 5
मध्य प्रदेश का शहडोल जिला किस पठार के अन्तर्गत आता है?
A) मालवा पठार
B) बघेलखण्ड पठार
C) बुन्देलखण्ड पठार
D) रीवा-पन्ना पठार