Question :

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की उन्नति के लिए एक प्रावधान है जो निम्नलिखित में से किस सिद्धान्त पर आधारित है?


A) पृथ्क्करणीयता का सिद्धान्त
B) अधिमानी स्थिति का सिद्धान्त
C) संरक्षा विभेद का सिद्धान्त
D) सामंजस्यपूर्ण अर्थान्वयन का सिद्धान्त

Answer : C

Description :


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की उन्नति के लिए एक प्रावधान है जो संरक्षा विभेद के सिद्धान्त पर आधारित है। इस अधिनियम के अन्तर्गत आने वाले अपराध संज्ञेय गैर जमानती और असुलहनीय होते हैं।


Related Questions - 1


नर्मदा और ताप्ती के अतिरिक्त मध्यप्रदेश की नदियाँ-


A) अरब सागर में जाती हैं
B) बंगाल की खाड़ी में जाती हैं
C) हिन्द महासागर में मिलती हैं
D) दूसरी नदियों में गिर जाती हैं

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला कौन है?


A) उमरिया
B) छिंदवाड़ा
C) मन्दसौर
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का नामकरण किसने किया?


A) पट्टाभि सितारमैया
B) पण्डित जवाहरलाल नेहरु
C) पण्डित रविशंकर शुक्ल
D) कुंजीलाल दुबे

View Answer

Related Questions - 4


जबलपुर के आसपास मिले डायनासोर के जीवाश्मों को नया नाम दिया गया-


A) डायनासोर इनडिटर मिनेटर
B) जबलपुर इनडिटर मिनेटर
C) मेगातुलिथम जबलपुरियन सिस
D) जबलपुर इन्डियाना क्रिएचर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजना को संबंधित नदियों से मिलान करें:

 

परियोजना नदी
 A. रानी अवन्ति बाई परियोजना  1. बेतवा
 B. राजघाट परियोजना  2. बरगी
 C. सम्राट अशोक परियोजना  3. सोन
 D. बाणसागर परियोजना  4. हलाली

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 4, 3, 2, 1
D) 3, 1, 4, 2

View Answer