अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की उन्नति के लिए एक प्रावधान है जो निम्नलिखित में से किस सिद्धान्त पर आधारित है?
A) पृथ्क्करणीयता का सिद्धान्त
B) अधिमानी स्थिति का सिद्धान्त
C) संरक्षा विभेद का सिद्धान्त
D) सामंजस्यपूर्ण अर्थान्वयन का सिद्धान्त
Answer : C
Description :
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की उन्नति के लिए एक प्रावधान है जो संरक्षा विभेद के सिद्धान्त पर आधारित है। इस अधिनियम के अन्तर्गत आने वाले अपराध संज्ञेय गैर जमानती और असुलहनीय होते हैं।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के निम्न राष्ट्रीय सम्मान एवं उनके क्षेत्र को सुमेलित कीजिए-
(अ) कबीर सम्मान (1) शास्त्रीय संगीत
(ब) मैथिलीशरण (2) भारतीय कविता
(स) लता मंगेशकर (3) हिंदी कविता एवं साहित्य
(द) कुमार गंधर्व (4) सुगम संगीत
अ ब स द
A) 2 3 4 1
B) 3 2 1 4
C) 4 3 2 1
D) 1 2 4 3
Related Questions - 2
चावल, कपास एवं ज्वार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिले हैं:
A) सिवनी
B) छिंदवाड़ा
C) बैतुल
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश की निम्नलिखित वह कौन-सी नदी है जो जल बँटवारे को लेकर दो राज्यों के बीच विवाद का कारण बनी थी?
A) नर्मदा
B) चम्बल
C) सोन
D) पेंच
Related Questions - 4
मध्य प्रदेश में अहिल्या बाईं होल्कर ने लगभग 28 वर्षों तक शासन किया। उनका शासनकाल था-
A) 1767-1795
B) 1768-1788
C) 1739-1778
D) 1735-1763