अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की उन्नति के लिए एक प्रावधान है जो निम्नलिखित में से किस सिद्धान्त पर आधारित है?
A) पृथ्क्करणीयता का सिद्धान्त
B) अधिमानी स्थिति का सिद्धान्त
C) संरक्षा विभेद का सिद्धान्त
D) सामंजस्यपूर्ण अर्थान्वयन का सिद्धान्त
Answer : C
Description :
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की उन्नति के लिए एक प्रावधान है जो संरक्षा विभेद के सिद्धान्त पर आधारित है। इस अधिनियम के अन्तर्गत आने वाले अपराध संज्ञेय गैर जमानती और असुलहनीय होते हैं।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में जिला सरकार कब से प्रारम्भ हुई?
A) 1 अप्रैल, 1999
B) 1 मई, 2000
C) 1 जून, 2001
D) 1 जुलाई, 2002
Related Questions - 2
सिगार चोटी, जानापाव तथा धजारी चोटी किस पठार में स्थित है?
A) रीवा-पन्ना का पठार
B) बुंदेलखण्ड का पठार
C) बघेलखण्ड का पठार
D) इनमें से किसी में नहीं
Related Questions - 3
सौर ऊर्जा से पानी गरम करने का सबसे बड़ा संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया है?
A) भोपाल
B) इन्दौर
C) छतरपुर
D) उज्जैन
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश की निम्न योजनाओं को उनके प्रारंभ किये गये वर्ष के साथ मिलान कीजिए।
| योजना का नाम | प्रारंभ किये जाने का वर्ष |
| (अ) पढ़ना-बढ़ना आंदोलन | (1) 2004 |
| (ब) गाँव की बेटी योजना | (2) 2006 |
| (स) कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना | (3) 2005 |
| (द) पंच 'ज' कार्यक्रम | (4) 1999 |
कूट : अ ब स द
A) 4 3 2 1
B) 1 2 3 4
C) 3 2 4 1
D) 2 1 4 3
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय सम्मानों एवं उनकी स्थापना वर्ष में गलत को चुनिए-
A) महात्मा गाँधी सम्मान - 1995
B) कबीर सम्मान – 1986-92
C) मैथिलीशरण गुप्त सम्मान – 1991-92
D) लता मंगेशकर सम्मान – 1984-85