Question :

मध्यप्रदेश में किस उद्योग के लिए तेंदूपत्ता का उपयोग होता है?


A) कागज उद्योग
B) बीड़ी उद्योग
C) लाख उद्योग
D) गोंद उद्योग

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में बीड़ी उद्योग का मुख्य नि केन्द्र जबलपुर है। इस उद्योग का आधार तेंदूपत्ता है। यह प्रदेश का बहुत बड़ा उद्योग है जो 2 लाख से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करता है जिनमें 35 प्रतिशत से अधिक महिलाएँ हैं।


Related Questions - 1


मालवा के पठार से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) मालवा का पठार मध्यप्रदेश के मध्य पश्चिमी भाग में 20°17' उत्तरी अक्षांश से 25°8' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°20' पूर्वी देशान्तर से 79°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) इस क्षेत्र का आवरण ट्रैकन ट्रैप की शैलों से ढका है जहाँ काली मिट्टी पायी जाती है
C) मालवा पठार का सम्पूर्ण क्षेत्र बेसाल्ट पत्थर से निर्मित एक के ऊपर एक पर्तों के मोटे आवरण से ढका है जिसे सामान्यतः दक्कन ट्रैप भी कहते हैं। इसकी मोटाई 600 से 1500 मीटर तक है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


मण्डला स्थित मोती महल का निर्माण निम्नलिखित किस शासक द्वारा कराया गया?


A) वीरसिंह देव
B) मदन शाह
C) ह्रदय शाह
D) नरेन्द्र शाह

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के कुछ प्रमुख समाचार पत्रों एवं उनके प्रकाशन स्थलों के युग्मों में कौन-सा गलत है?


A) नई दुनिया - इंदौर
B) एम.पी.क्रॉनिकल - भोपाल
C) हिन्दी हेरल्ड - उज्जैन
D) नवीन दुनिया - जबलपुर

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश में रेल मार्ग की लम्बाई कितनी है?


A) 4903 किमी. लगभग
B) 5015 किमी. लगभग
C) 5538 किमी. लगभग
D) 6200 किमी. लगभग

View Answer

Related Questions - 5


सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान किसके लिए प्रसिद्ध है?


A) कृष्ण मृगों हेतु
B) पक्षियों हेतु
C) शेरों हेतु
D) साँप एवं रेंगने वाले प्राणियों हेतु

View Answer