Question :

मध्यप्रदेश में किस उद्योग के लिए तेंदूपत्ता का उपयोग होता है?


A) कागज उद्योग
B) बीड़ी उद्योग
C) लाख उद्योग
D) गोंद उद्योग

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में बीड़ी उद्योग का मुख्य नि केन्द्र जबलपुर है। इस उद्योग का आधार तेंदूपत्ता है। यह प्रदेश का बहुत बड़ा उद्योग है जो 2 लाख से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करता है जिनमें 35 प्रतिशत से अधिक महिलाएँ हैं।


Related Questions - 1


चन्द्रशेखर आजाद किस स्थान पर शहीद हुए?


A) ऐशबाग गार्डेन
B) मुगल गार्डेन
C) अल्फ्रेड पार्क
D) शालीमार बाग

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश में हीरे किस जिले में मिलते हैं?


A) सिवनी
B) होशंगाबाद
C) गुना
D) पन्ना

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान किस पठार में अवस्थित है?


A) मालवा का पठार
B) नर्मदा सोन की घाटी
C) सतपुड़ा मैकल श्रेणी
D) बुन्देलखण्ड का पठार

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का पहला भूमिगत उपग्रह केन्द्र कहाँ स्थापित हैं?


A) रीवा
B) इंदौर
C) सीधी
D) डिण्डोरी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नांकित औद्योगिक केन्द्रों एवं उनके उद्योगों के जोड़े ठीक कीजिए :

 

 A. सिक्युरिटी पेपर मिल्स  1. नीमच
 B. करेन्सी प्रिटिंग प्रेस  2. नेपानगर
 C. अखबारी कागज मिल्स  3. होशंगाबाद
 D. अल्कोलाइट फैक्टरी  4. देवास

 

कूट :  A  B  C  D


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 4 3 2 1
D) 3 4 2 1

View Answer