Question :

मध्यप्रदेश का नया संभाग ‘नर्मदापुरम’ किस तिथि को अपने अस्तित्व में आया?


A) 1 अप्रैल, 2008
B) 22 जून, 2008
C) 27 अगस्त, 2008
D) 2 अक्टूबर, 2008

Answer : C

Description :


27 अगस्त, 2008 को प्रदेश का नया संभाग ‘नर्मदापुरम्’ अपने अस्तित्व में आ गया है। होशंगाबाद, हरदा और बैतूल जिले को मिलाकर बने इस संभाग को बनाने की प्रक्रिया लम्बे समय से चल रही थी। इस संभाग का मुख्यालय होशंगाबाद होगा।


Related Questions - 1


भर्तृहरि गुफा कहाँ पर स्थित है?


A) आदमगढ़
B) उज्जैन
C) रीवा
D) सीधी

View Answer

Related Questions - 2


कोलार परियोजना किस जिले में स्थित है?


A) बैतूल
B) सीहोर
C) बुरहानपुर
D) राजगढ़

View Answer

Related Questions - 3


सही कथन को चुनिए-


A) स्टेट-ए की राजधानी रीवा थी।
B) स्टेट-सी को मध्य-भारत नाम दिया गया।
C) स्टेट-बी में बघेलखण्ड को सम्मिलित किया गया।
D) स्टेट-बी की दो राजधानियाँ थीं

View Answer

Related Questions - 4


ताम्रपाषाणयुगीन स्थल कयथा निम्नलिखित किस नदी के किनारे स्थित है?


A) चम्बल
B) काली सिंध
C) नर्मदा
D) क्षिप्रा

View Answer

Related Questions - 5


भारतवर्ष के जंगलों का सबसे बड़ा क्षेत्र-


A) असम में है
B) उत्तर प्रदेश में है
C) उत्तर प्रदेश में है
D) अरुणाचल प्रदेश में है

View Answer