Question :

मध्यप्रदेश का नया संभाग ‘नर्मदापुरम’ किस तिथि को अपने अस्तित्व में आया?


A) 1 अप्रैल, 2008
B) 22 जून, 2008
C) 27 अगस्त, 2008
D) 2 अक्टूबर, 2008

Answer : C

Description :


27 अगस्त, 2008 को प्रदेश का नया संभाग ‘नर्मदापुरम्’ अपने अस्तित्व में आ गया है। होशंगाबाद, हरदा और बैतूल जिले को मिलाकर बने इस संभाग को बनाने की प्रक्रिया लम्बे समय से चल रही थी। इस संभाग का मुख्यालय होशंगाबाद होगा।


Related Questions - 1


योजना आयोग की ओर से जारी नेशनल सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश सर्वाधिक संख्या वाले गरीबों के मामले में कौन-से स्थान पर है ?


A) तीसरे
B) चौथे
C) पाँचवें
D) छठे

View Answer

Related Questions - 2


ताप्ती नदी का उद्गम स्थल निम्नलिखित में से कौनसा है?


A) राजपीपला
B) अमरकंटक
C) जानापाव
D) मुल्ताई

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से असंगत को छाँटिए-


A) भगवान दास
B) विजय नायडू
C) रमेश भाटिया
D) शिवाजी पँवार

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश मे नर्मदा नदी की लंबाई है-


A) 1977 किमी.
B) 1978 किमी.
C) 1077 किमी.
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


असत्य युग्म का चयन करें:

 

उद्योग शहर
 (A) सल्फ्युरिक एसिड  खण्डवा 
 (B) कीटनाशक दवाई  भोपाल
 (C) शासकीय डाक तार वर्कशॉप  जबलपुर
 (D) कास्टिक सोडा  अमलाई, नेपानगर एवं नागदा

A) A
B) B
C) C
D) D

View Answer