Question :

मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन समिति का सदस्य नहीं होता है


A) लोक सभा अध्यक्ष
B) लोक सभा में विपक्ष के नेता
C) राज्य सभा में विपक्ष के नेता
D) राज्य सभा का सभापति

Answer : D

Description :


मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 के अंतर्गत समिति के सदस्य-

 

(i) प्रधानमंत्री - अध्यक्ष
(ii) लोक सभा अध्यक्ष - सदस्य
(iii) गृहमंत्री - सदस्य
(iv) लोक सभा में विपक्ष का नेता - सदस्य
(v) राज्य सभा में विपक्ष का नेता - सदस्य
(vi) राज्य सभा का उप सभापति - सदस्य


Related Questions - 1


राज्य योजना मण्डल का पदेन अध्यक्ष कौन होता है?


A) राज्यपाल
B) मुख्यमंत्री
C) विधान सभा अध्यक्ष
D) योजना मंश्री

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित उद्योगों को उनके स्थापना स्थल से मिलान कीजिए-

 

उद्योग  स्थापना स्थल
 A. टीसू पेपर बनाने का कारखाना  1. इटारसी
 B. लकड़ी चीरने का कारखाना  2. इन्दौर
 C. चिकबोर्ड बनाने का कारखाना  3. उमरिया
 D. लाख बनाने का कारखाना  4. जबलपुर

    

कूट :  A,  B,  C,  D


A) 2, 4, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 4, 1, 3
D) 4, 1, 2, 3

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किसका निर्वाचन राज्य के विवेक पर छोड़ा गया है?


A) सरपंच का
B) जनपद अध्यक्ष का
C) जिला पंचायत अध्यक्ष का
D) उपर्युक्त सभी का

View Answer

Related Questions - 4


‘बैगा’ पुस्तक के रचयिता कौन हैं?


A) वेरियर एल्विन
B) डॉ. घुरिये
C) एन. मैकिल्सन
D) वी. स्मिथ

View Answer

Related Questions - 5


अपने क्षेत्र के उत्कृष्ट गतिविधियों के कारण मध्यप्रदेश की किस संस्था को आई. एस. ओ. प्रमाण पत्र दिया गया है?


A) बाल विकास संस्था
B) मध्यप्रदेश मत्स्य महासंघ
C) मध्यप्रदेश स्वास्थ्य प्रबंध संस्था
D) मध्यप्रदेश बाल विकास संस्था

View Answer