मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन समिति का सदस्य नहीं होता है
A) लोक सभा अध्यक्ष
B) लोक सभा में विपक्ष के नेता
C) राज्य सभा में विपक्ष के नेता
D) राज्य सभा का सभापति
Answer : D
Description :
मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 के अंतर्गत समिति के सदस्य-
(i) प्रधानमंत्री - अध्यक्ष
(ii) लोक सभा अध्यक्ष - सदस्य
(iii) गृहमंत्री - सदस्य
(iv) लोक सभा में विपक्ष का नेता - सदस्य
(v) राज्य सभा में विपक्ष का नेता - सदस्य
(vi) राज्य सभा का उप सभापति - सदस्य
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश की सर्वाधिक ऊँची चोटी धूपगढ़ निम्नलिखित में से किस प्रदेश में स्थित है?
A) बघेलखंड का पठार
B) सतपुड़ा-मैकल श्रेणी
C) नर्मदा घाटी का पठार
D) पूर्वी पठार
Related Questions - 2
वर्ष 1901 से 2001 के सौ वर्षों में मध्यप्रदेश का जन घनत्व कितना प्रतिशत बढ़ा?
A) 333.42%
B) 343.84%
C) 378.05%
D) 396.77%
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में निम्नलिखित किस क्रिकेट खिलाड़ी के नाम पर सड़क तथा स्टेडियम के एक पैवेलियन का नाम रखने की घोषणा की गई है?
A) सुनील गावस्कर
B) कपिलदेव
C) महेन्द्र सिंह धोनी
D) सचिन तेन्दुलकर
Related Questions - 4
किस अधिनियम के लिए मध्य प्रदेश को संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा पुरस्कार दिया गया?
A) लोक सेवा गारंटी अधिनियम
B) सूचना अधिकार अधिनियम
C) वृद्ध सेवा अधिनियम
D) बाल सेवा अधिनियम
Related Questions - 5
निम्न में से कौन मध्यप्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष नहीं रहे हैं?
A) श्री गुलशेर अहमद
B) श्री मुकुन्द सखाराम नेवालकर
C) पं. बृज मोहन मिश्रा
D) विश्वनाथ यादवराव तामस्कर