Question :

मध्यप्रदेश के निम्नलिखित खेल स्टेडियम और उनके स्थान से संबंधित असंगत को छाँटिए-


A) एशबाग स्टेडियम - जबलपुर
B) नेहरु स्टेडियम - इंदौर
C) रुपसिंह स्टेडियम - ग्वालियर
D) तात्या टोपे स्टेडियम - भोपाल

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में एशबाग स्टेडियम भोपाल में है जबकि नेहरु स्टेडियम – इंदौर, रुपसिंह स्टेडियम ग्वालियर तथा तात्या टोपे स्टेडियम भोपाल में है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजनाओं को उनके प्रारंभ हुए वर्ष से मिलान कीजिए?

 

परियोजना वर्ष
 A. बाण सागर परियोजना  1. 1953-54 
 B. राजघाट परियोजना  2. 1971
 C. बारगी परियोजना  3. 1978
 D. चम्बल घाटी परियोजना   4. 1972

     

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 3, 4, 2, 1
C) 4, 3, 1, 2
D) 2, 1, 4, 3

View Answer

Related Questions - 2


चचाई जल प्रपात किस जिले में है?


A) रीवा
B) गुना
C) झाबुआ
D) शहडोल

View Answer

Related Questions - 3


आदिवासी क्षेत्रों में विशेषतः जनजातियों में शिक्षा का प्रसार योजना उद्देश्य से निम्नलिखित कौन-सी योजना मध्यप्रदेश में शुरू की गई है?


A) शंखनाद योजना
B) मधुवन योजना
C) पवनपुत्र योजना
D) कल्पवृक्ष योजना

View Answer

Related Questions - 4


डॉ. भीमराव अम्बेड़कर का जन्म एवं मृत्यु वर्ष-


A) सन् 1886-1951
B) सन् 1971-1956
C) सन् 1896-1961
D) सन् 1900-1956

View Answer

Related Questions - 5


माण्डू में निम्न में से कौन-सा महल है?


A) रानी रुपमती महल
B) अशर्फी महल
C) दाई का महल
D) उपर्युक्त सभी

View Answer