Question :

मध्यप्रदेश सरकार ने पॉलिथीन वितरण एवं प्रयोग पर प्रतिबंध कब लगाया?


A) दिसम्बर, 2003
B) जनवरी, 2004
C) सितम्बर, 2005
D) जनवरी, 2006

Answer : B

Description :


पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से मध्यप्रदेश में कम मोटाई वाली पॉलिथीन से निर्मित थैलियों एवं शीटों के वितरण एवं प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध 1 जनवरी, 2004 से आरोपित किया गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में पुलिस थानों की संख्या है


A) 914
B) 1000
C) 2000
D) 2200

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित प्रश्न में दो कथन हैं, एक को नामित किया गया है, “अभिकथन (A)” एवं दूसरे को “कारण (R)”। आपको दोनों कथनों का परीक्षण करना है एवं इन प्रश्नों का उत्तर नीचे दिए गए कोड का उपयोग कर देना है-

 

कथन (A) : मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति खाद्यान्न उत्पादन राष्ट्रीय औसत से कम है।

 

कारण (R) : मध्यप्रदेश में खाद्यान्न की उत्पादकता राष्ट्रीय औसत से कम है।


A) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों प्रथकशः सही हैं एवं (R) (A) का सही स्पष्टीकरण है
B) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों सही हैं किन्तु (R) (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) अभिकथन (A) सही है, लेकिन कारण (R) गलत है
D) अभिकथन (A) गलत है, लेकिन कारण (R) सही है

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में पर्यटकों का प्रमुख आकर्षण का केन्द्र खजुराहो के मन्दिर निम्नलिखित में से किस जिले में हैं?


A) टीकमगढ़
B) सतना
C) सीधी
D) छतरपुर

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित कीजिए-

 

बाँध सम्बधित नदी
 (A) पुनासा  (1) सोन
 (B) गाँधीसागर  (2) बेतवा
 (C) बाणसागर  (3) चम्बल
 (D) माताटीला  (4) नर्मदा

 

कूट : A B C D


A) 2 3 1 4
B) 3 1 2 4
C) 1 2 3 4
D) 4 3 1 2

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में निर्धनता रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के निःशुल्क उपचार के लिए निम्नलिखित कौन-सी योजना शुरू की गई है?


A) लक्ष्मीबाई योजना
B) अटल बिहारी योजना
C) दीनदयाल योजना
D) श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना

View Answer